X-Ray Technician Course Details in Hindi, X ray Technician Course क्या है?

X-Ray Technician Course:– आज के समय में यह देखा जाता है मेडिकल के क्षेत्र में कई प्रकार की नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है और साथ ही  साथ यह भी उम्मीद की जाती है।

कि आने वाले समय में भी मेडिकल के क्षेत्र में कई सारी आशा की किरण दिखाई दे सकती है।

X-Ray Technician Course Details in Hindi, X ray Technician Course क्या है?

जिसमें से Surgical Technologist, Physiotherapist, Dentist उनमें से एक है। और आज के समय में Student पढ़ाई के क्षेत्र बहुत अधिक ध्यान दे रहे है।

Contents

X-Ray Technician Course Details (X-Ray Technician कोर्स का विवरण)

ऐसे में जब हम अपनी जानकारी को बढ़ाते हैं तब यह देखा जाता है कि मेडिकल क्षेत्र में एक्सरे का बहुत ज्यादा महत्व है।

जहां पर निश्चित रूप से ही अगर सही इलाज की गुंजाइश हो तो एक्स-रे का सहारा लिया जाता है। ऐसी स्थिति में कहा जा सकता है कि अगर आप X-Ray Technician Course करते हैं।

तो निश्चित रूप से ही आप अपने भविष्य को सफल कर सकेंगे और होने वाली किसी भी समस्या को समझने में देर नहीं कर पाएंगे।

What is X-Ray Technician? (X-Ray Technician Course क्या होता है?)

यह एक ऐसा कोर्स होता है जिसका उपयोग आज के समय में हर प्रकार के डॉक्टर करते हैं चाहे वह किसी भी रोग से संबंधित क्यों ना हो। दरअसल यह कोर्स एक ऐसा कोर्स होता है।

जिसके माध्यम से आप शरीर के अंदर होने वाली गतिविधियों को या होने वाली समस्या को समझ सकते हैं। निश्चित रूप से ही एक्स रे  का उपयोग हड्डियों के लिए किया जाता है।

लेकिन कई बार शरीर की अंदरूनी तत्वों को बारीकी से अध्ययन करने के लिए भी एक्स-रे का इस्तेमाल किया जाता है।

X-Ray Assistant Course उस समय आपके लिए फायदेमंद हो सकता है जब आपको भविष्य की राह आसान नहीं लगती और आप उलझे हुए नजर आते हैं ऐसे में अगर आप निश्चित रूप से यह कोर्स कर लेते हैं।

तो आपकी आर्थिक स्थिति के साथ-साथ आपकी मानसिक स्थिति में भी बहुत बड़ा बदलाव देखा जा सकता है क्योंकि यह एक ऐसा कोर्स होता है, जो आपको राहत के साथ-साथ संतुष्टि भी देता है।

X-Ray Technician Course का मुख्य उद्देश्य

एक्स रे  टेक्नीशियन का कोर्स करना आसान माना जाता है लेकिन अगर उचित शब्दों में इसकी बात की जाए तो यही कहा जा सकता है कि एक्सरे टेक्नीशियन कोर्स का मुख्य उद्देश्य शरीर की आंतरिक तत्वों की समस्या का पता लगाना है।

और साथ ही साथ सही इलाज देना है। कई बार जब डॉक्टर को ऊपरी सतह से समस्या की समझ नहीं हो पाती है तो ऐसी स्थिति में उन्हें एक्स-रे का सहारा लेना पड़ता है।

और उस समय  मुख्य उद्देश्य मरीजों की मदद करना और उन्हें जल्द से जल्द समस्या से निजात दिलाना होता है।

X-Ray Technician Course का कार्य

आज तक हम कई बार ऐक्स रे  टेक्नीशियन की मदद ले चुके हैं और आने वाले समय में भी हमें इन की सहायता की आवश्यकता महसूस होगी।

दरअसल एक्सरे  टेक्निशियन का मुख्य कार्य हमारे शरीर के अंदर होने वाली किसी भी प्रकार की दिक्कत या परेशानी को एक्स-रे के माध्यम से जांचना और परखना होता है। कुछ समस्याएं ऐसी होती हैं।

जिनको ऊपरी सतह पर देखने पर समझ में नहीं आती है ऐसी स्थिति में एक्सरे के माध्यम से ही इस समस्या को गहराई से समझा जा सकता है।

ऐसी स्थिति में एक्स रे  टेक्नीशियन का महत्व काफी हद तक बढ़ जाता है, जो हमारे फायदे के लिए ही अपने कार्य को अंजाम देते हैं।

X-Ray Technician बनने के लिए होने वाले मुख्य कोर्स

अगर आपकी भी इच्छा एक्स रे टेक्नीशियन कोर्स करने की है तो ऐसी स्थिति में आपको कुछ जानकारी दी जा रही है जो आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं।

यह कोर्स मुख्य रूप से बैचलर, डिप्लोमा,  मास्टर के रूप में होते हैं जिसमें आप अपनी रूचि के अनुसार कर सकते हैं। अगर आप बैचलर कोर्स करते हैं

तो आपको मास्टर का कोर्स करना फायदेमंद साबित होता है इसके अलावा अगर आप डिप्लोमा कोर्स कर लेते हैं तो यह अपेक्षाकृत कम समय में हो जाता है।

सामान्य रूप से यह कोर्स 2 साल का होता है जिसके बाद 6 महीने का इंटर्नशिप दिया जाता है और तब आपकी नौकरी भी सुनिश्चित होती है। ऐसे में हम आपको सबसे पहले एक्सरे डिप्लोमा के बारे में जानकारी देने वाले हैं–

  1. डिप्लोमा इन रेडियोग्राफी टेक्नीशियन
  2. Diploma in CT Scan technician
  3. Diploma in X-Ray technician
  4. डिप्लोमा इन रेडियोग्राफी एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी

इसके बाद हम आपको इस  के बैचलर कोर्स की जानकारी देने वाले हैं जो मुख्य है–

  1. बीएससी इन रेडियोग्राफी एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी
  2. बीएससी इन रेडियोग्राफी
  3. बैचलर ऑफ़ रेडियोग्राफी एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी
  4. बैचलर इन रेडियोलॉजी
  5. बैचलर ऑफ डायग्नोस्टिक रेडियोग्राफी

इसके अलावा अगर आप मास्टर डिग्री करते हैं, तो यह भी आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होता है क्योंकि इसके माध्यम से आप लगभग आगे बढ़ते रहने के लिए ही कारगर हो सकते हैं जिसमें मुख्य मास्टर डिग्री है–

  1. क्लीनिकल ऑंकोलॉजी एमएससी
  2. एमएससी मेडिकल रेडियो इमेजिंग
  3. आई एम फिल इन मेडिकल साइंसेज
  4. एमएससी इन क्लिनिकल रेडियोलॉजी

इन मुख्य कोर्स को करके आप आसानी के साथ ही एक्स-रे टेक्नीशियन की डिग्री हासिल कर सकते हैं, जो निश्चित रूप से ही आपको आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं।

X-Ray Technician बनने के लिए विशेष योग्यता (X-Ray Technician course qualifications)

अगर आप एक्सरे टेक्नीशियन का कोर्स करते हैं, तो यह आपके लिए बहुत अच्छी बात होती है लेकिन इस के  लिए  कुछ विशेष योग्यताओं का पैमाना तैयार किया गया है जो कि मुख्य है—

  1. इस कोर्स को करने के लिए छात्र को 12वीं की परीक्षा फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी के साथ उत्तरण करनी होती है।
  2. इसके लिए दूसरा पैमाना यह तैयार किया गया है कि एक्स रे  टेक्नीशियन बनने के लिए आपको 12वीं में कम से कम 60% या उससे ज्यादा अंक लाना जरूरी है।
  3. अगर आप इस कोर्स को करना चाहते हैं, तो कुछ यूनिवर्सिटी में इसके लिए अलग से ही परीक्षा की तैयारी की जाती है तो आप निश्चित रूप से ही उस परीक्षा को पास  करके आगे बढ़ सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि डायरेक्टर एडमिशन लिया जाता है लेकिन इसके लिए आपको योग्यता को ध्यान में रखना होगा।
  4. इसके अलावा इस कोर्स में प्रवेश के लिए आपको मुख्य रूप से IELTS या TOEFL की परीक्षा को उत्तरण करना होता है जिसमें टेस्ट स्कोर के आधार पर ही आप एडमिशन ले सकते हैं।

X-Ray Technician बनने के लिए भारत की मुख्य यूनिवर्सिटी

वैसे तो एक्स रे टेक्निशियन आप अपने आसपास के यूनिवर्सिटी और कॉलेज से भी कर सकते हैं लेकिन बेहतरी इसी में होती है अगर आप सही तरीके से और उचित यूनिवर्सिटी से ही इस कोर्स को पूरा करें। ऐसे में हम आपको मुख्य रूप से x-ray technician course government यूनिवर्सिटी की जानकारी देने वाले हैं—

  1. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
  2. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस बैंगलोर
  3. ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज
  4. अमृता विश्वविद्यालय पीठम
  5. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी
  6. श्री रामचंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ हाईयर एजूकेशन एंड रिसर्च
  7. संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस
  8. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज
  9. Kasturba Medical College

X-Ray Technician बनने के लिए विशेष दस्तावेजों की आवश्यकता

अगर आप एक्स-रे टेक्निशियन बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ विशेष दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो मुख्य हैं–

  1. अपडेट किया गया सीवी  जिसे आप ने हाल ही में बनाया हो और जिसमें सभी ताजा जानकारी निहित हो।
  2. साथ में ही आप के पास   पासपोर्ट फोटो होना आवश्यक है और अगर आप बाहर जाना चाहते हैं तो इसके लिए भी पासपोर्ट फोटो और छात्र वीजा की आवश्यकता होगी।
  3. इसके अलावा एंट्रेंस एग्जाम और  आवश्यक एग्जाम में आपका टेस्ट स्कोर भी अच्छा होना चाहिए ताकि आप सही तरीके से ही एडमिशन ले सके।
  4. इसके अलावा बैंक संबंधी विवरण रखना आवश्यक है ताकि आसानी से ही एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हो सके।

हमारे देश भारत में X-Ray Technician के लिए होने वाले Entrance Exam

  1. दिल्ली यूनिवर्सिटी मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट
  2. ऑल इंडिया पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जामिनेशन
  3. नेशनल इंस्टीट्यूट आफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेज एंट्रेंस एग्जाम
  4. नीट एंट्रेंस एग्जाम
  5. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन
  6. राजीव गांधी यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंसेज पोस्ट ग्रैजुएट entrance test

X-Ray Technician Course के लिए आवेदन की प्रक्रिया

अगर आप एक्सरे टेक्नीशियन कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं जो हम आसान प्रक्रिया बताने वाले हैं तो निश्चित रूप से ही आपके काम की होंगी।

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको उन मुख्य कॉलेज, यूनिवर्सिटी का चुनाव करना होगा जहां पर एक्स रे टेक्नीशियन कोर्स उपलब्ध हो और सारी सुविधाएं देते हैं।
  2. इसके बाद आपको यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन कर लेना होगा जहां पर आपको यूजर नेम और पासवर्ड दिखाई देता है।
  3. जैसे ही आप साइन अप कर लेंगे तो आपको चुने हुए कोर्स को चुन लेना होगा और जिसे आप क्लिक कर सकते हैं।
  4. इसके बाद ही आपको दिए गए कॉलम में आवेदन फार्म को भरना होगा जिसमें सभी जानकारी को सही तरीके से भरना निश्चित किया जाता है।
  5. जैसे ही आप आवेदन फॉर्म को भर कर जमा करेंगे तो आपको आवश्यक शुल्क अदा करना होगा और यह शुल्क भरने के बाद आप एडमिशन के योग्य हो जाते हैं।
  6. इसके बाद अगर एडमिशन प्रक्रिया डायरेक्ट होती हो तो फिर आपको ज्यादा परेशानी नहीं होती है और डायरेक्ट एडमिशन हो जाता है लेकिन अगर आप एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से प्रवेश लेना चाहते है, तो आपके एग्जाम के बाद रिजल्ट का इंतजार करना होगा और उसके बाद मेरिट  लिस्ट में नाम होने पर ही आप एडमिशन ले सकते हैं।

x-ray technician course duration

x ray technician course का duration 2 साल का होता है , जहा पर आपको फुल टाइम देना होता है | और Bsc x ray technician course 3 साल का होता है

X-Ray Technician Course fees

x ray technician course fees विभिन्न कॉलेज और यूनिवर्सिटी में जायदातर एक समान होती है | निचे कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी की फीस डिटेल दी गई है |

Top X-Ray Technician Course Colleges in Gujarat

CollagesFees
B.J मेडिकल कॉलेज अहमदाबाद90,000.00
पारुल यूनिवर्सिटी बड़ौदा80,000.00
सी .यू शाह मेडिकल कॉलेज सुरेंद्रनगर60.000.00

X-Ray technician course subjects

प्रथम वर्ष

  • ह्यूमन एनाटॉमी एंड साइकोलॉजी
  • रेडियोग्राफिक टेक्निक्स एंड डायग्नोस्टिक
  • रेडियो डायग्नोस्टिक रेडियोग्राफी इक्विपमेंट
  • पेशेंट केयर एंड हॉस्पिटल प्रैक्टिस
  • बेसिक ऑफ रेडियोग्राफी
  • इलेक्ट्रो कार्डियोग्राफी

द्रितीय वर्ष

  • रेडियोग्राफिक टेक्निक्स
  • रेडियोग्राफी इमेज एंड इक्वेशन
  • क्लिनिकल हेमेटोलॉजी केमिस्ट्री और यूरिनालिसिस
  • डिग्नोस्टिक रेडियोग्राफी
  • बेसिक फिजिक्स

X-ray Technician Course करने के बाद मिलने वाली नौकरी के अवसर

अगर आप एक्स रे टेक्नीशियन का कोर्स करते हैं तो इसके माध्यम से आप निश्चित रूप से एक अच्छी नौकरी के हकदार होते हैं। यह नौकरी आपको मुख्य रूप से सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में प्राप्त हो सकती है।

इसके अलावा आप हेल्थ रिलेटेड या पब्लिक हेल्थ सेंटर में आप आसानी से ही यह कोर्स पूरा कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप चाहे तो खुद का ही क्लीनिक खोलकर या रिसर्च सेंटर की स्थापना करके अपने लिए रोजगार की तलाश स्वयं कर सकते हैं।

लेकिन इन  नौकरी के लिए आपको निश्चित रूप से ही अपने कोर्स को पूरा करना होगा और साथ ही साथ अच्छे नंबर से पास भी करना होगा।

X-Ray Technician Course Salary

अगर आप एक्सरे  टेक्निशियन कोर्स करते हैं, तो इसके लिए आपकी सैलरी शुरुआत में ₹15000 महीने से लेकर ₹25000 महीने तक निर्धारित की जाती है।

लेकिन अगर आपका अनुभव बढ़ता जाता है तो फिर आप की आर्थिक स्थिति भी सैलरी के रूप में अच्छी होने लगती है।

अंतिम शब्द

इस प्रकार से आज हमने जाना एक्स रे  टेक्नीशियन का कोर्स वाकई में भविष्य को सुरक्षित करने वाला कोर्स है जिसके माध्यम से आज हजारों युवा वर्ग आगे बढ़कर अपने भविष्य को संवारने में लगे हैं।

ऐसे में निश्चित रूप से इस एक्स-रे technician कोर्स को करने के बाद निश्चित रूप से ही आप अपनी समस्याओं को सुलझा कर जिंदगी में आगे बढ़ सकते हैं और सफलता हासिल कर सकते हैं।

क्या X-Ray Technician कोर्स करने से job मिल जाता है?

जी हाँ X-Ray Technician कोर्स करने से किसी भी हॉस्पिटल में आसानी से जॉब मिल जाता है।


एक्स रे में डॉक्टर क्या देखते हैं?

एक्स रे में Doctors हृदय, फेफड़े, रक्त वाहिकाओं, वायुमार्ग, रीढ़, पसलियों और फेफड़ों इन सभी चीजों की छवि देखता है।

Leave a Comment