Bank Manager कैसे बने?, Bank Manager बनने के लिए क्या करें?

भारतीय बैंकिंग प्रणाली देश की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण कार्य करती है। और एक Bank Manager किसी भी Bank को चलाने में मुख्य भूमिका निभाता है जो बहुत बड़ा कम है।

Bank Manager कैसे बने?, Bank Manager बनने के लिए क्या करें?

आजकल सभी Students 12वी पास करने के बाद सरकारी नौकरी का सपना देखने लगते है। कई Students तो Defence में जाना चाहते है।

और कई Students Banking के क्षेत्र में जाना चाहते है इन सभी में से Bank Manager एक है। यह नौकरी आसानी से मिल जाती है। और इस लेख में हम आपको Bank Manager की नौकरी के बारे में जानकारी देंगे।

Contents

बैंक मैनेजर क्या होता है?

किसी भी बैंक का मुख्य अधिकारी Bank Manager कहलाता है जो पूरी बैंक को चलता है। और उसका काम सभी बैंकिंग लेनदेन को संभालना होता है।

Bank Manager का मुख्य कार्य Bank को सही तरीक़े से चलाना होता है जो एक कठिन कार्य है। इसमें बैंक Manager यह सुनिश्चित करता है।

कि उसके बैंक के सभी कर्मचारी कुशलतापूर्वक और ईमानदारी से काम करें। और बैंक में आने वाले ग्राहको का कार्य आसानी से और सफलता पूर्वक हो सके।

बैंक मैनेजर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

बैंक मैनेजर बनने के लिए आपके पास किसी भी विषय में डिग्री होनी चाहिए, और ये डिग्री कोई भी Student 12वी पास करने के बाद आसानी से कर सकता है। और बैंकिंग और फाइनेंस में डिग्री होना एक फायदा हो सकता है।

बैंक मैनेजर कैसे बने?

यदि कोई भी Student Bank मैनेजर बनना चाहता है तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा। तभी बैंक मैनेजर के लिए आवेदन कर सकते है।

किसी भी विषय से 12वी पास करें।

Bank Manager बनने के लिए किसी भी Student को सबसे पहले 12वी पास करनी होगी। और 12वी कक्षा में किसी भी विषय के साथ पास करना बहुत ज़रूरी है।

किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पूरा करें

Bank Manager बनने के लिए Student को किसी भी Subject के साथ डिग्री प्राप्त करना बहुत ज़रूरी है। इसके लिए Student किसी भी क्षेत्र में डिग्री प्राप्त कर सकते हैं,

लेकिन बैंकिंग में विशेषज्ञता के लिए आपको बैंकिंग या Finance में डिग्री की आवश्यकता होगी। तभी आप Bank Manager के लिए अप्लाई कर सकते है।

Computer का कोई भी कोर्स करें।

सभी Bank में Computer में काम होता है। इसलिए Computer कोर्स की की बहुत ज़रूरत होती है। जिससे किसी भी Student को Computer में काम करने में आसानी होती है। इसी कारण Bank मैनेजर के लिए कोई भी Computer कोर्स जैसे DCA, ADCA PGDCA, बहुत ज़रूरी है

बैंक PO की परीक्षा पास करें

बैंक मैनेजर बनने के लिए आपको सबसे पहले Bank PO की परीक्षा पास करनी होगी।

यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी: प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षाप्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद ही मुख्य परीक्षा  में भाग ले सकते है।

Bank PO की तेयारी कैसे करें।

सभी State में Bank PO की तेयारी के लिए बहुत Institute होते है जिनमे से बहुत तो केवल बैंकिंग की हाई तेयारी कराते है। किसी भी Institute में भाग लेकर तेयारी कर सकते है।

बैंक मैनेजर बनने के लिए योग्यता

बैंक मैनेजर बनने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए:-

  • आपके पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • बैंकिंग परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
  • आपके पास वित्तीय और बैंकिंग ज्ञान ज़रूरी है।
  • लोगों से बात करने में सक्षम हो।
  • लोगों के साथ बातचीत करनी आना चाहिए।

Bank Manager बनने के लिए Graduation में कौन सा कोर्स करें?

बैंक मैनेजर बनने के लिए आपको कोई विशेष कोर्स करने की जरूरत नहीं है, बस एक डिग्री प्राप्त करनी होगी। नीचे कुछ पाठ्यक्रम दिए गए हैं जिन्हें आप पूरा कर सकते हैं।

  • BA
  • BSc
  • BBA
  • B.Tech
  • M.Tech
  • B.com
  • M.com
  • MBA

 इनमे से किसी भी डिग्री लेने के बाद बैंकिंग में आवेदन अप्लाई कर सकते है।

बैंक मैनेजर के लिए कंप्यूटर का कोनसा कोर्स करें?

बैंक मैनेजर बनने के लिए किसी विशिष्ट कंप्यूटर कोर्स की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन अच्छा कंप्यूटर कौशल फायदेमंद हो सकता है।

बैंक मैनेजर बनने के लिए आप निम्नलिखित में से एक या अधिक कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं:

  • PGDCA
  • ADCA
  • CCC
  • O’Level 
  • DCA  
  • Microsoft Office Certification कोर्स 
  • Data Analysis Courses
  • Cybersecurity Courses
  • Programming Language Courses

इनमे से अगर आप कोई भी कोर्स कर लेते है तो आपको कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान हो जायेगा। 

10th के बाद बैंक मैनेजर बनने के लिए कोनसा विषय चुने?

10वीं पास के बाद बैंक मैनेजर बनने के लिए Math, Science, Commerce, Arts इनमे से कोई भी विषय चुन सकते हैं। जो Banking Exam के लिए काफ़ी है।

और Bank मैनेजर बनने के लिए किसी भी Student को ग्रेजुएशन पूरा करना होगा  

बैंक मैनेजर के 1 महीने की सैलरी कितनी होती है ?

India में बैंक मैनेजर का वेतन लगभग ₹10 से 12 लाख प्रति वर्ष (₹70 से 90 हज़ार प्रति माह) होता है । और India में  कम से कम 1 वर्ष से कम से 9 वर्ष तक के अनुभव वाले Bank Managers का वेतन लगभग ₹ 0.8 लाख से ₹ ​​19 Lakhs तक होता है। और औसत वार्षिक वेतन लगभग ₹ 10 से 12 लाख तक होता है।

Bank मैनेजर की Salary

बैंकमहीने की सैलरीसालाना सैलरी
ICICI Bank Manager Salary₹80- ₹84 Thousands₹11 – ₹11.5 Lakhs
HDFC Bank Manager Salary₹60 – ₹65 Thousands₹8- ₹ 9 Lakhs
SBI Bank Manager Salary₹1 – ₹1.2 Lakhs₹16- ₹16.5 Lakhs
Axis bank manager salary₹60– ₹68 Thousands₹9-  ₹ 9.2Lakhs
Union bank manager salary₹90– ₹99 Thousands₹13- ₹14 Lakhs
PNB bank manager salary₹80 – ₹90 Thousands₹12- ₹13 Lakhs

Private बैंक में नौकरी कैसे मिलती है?

Private बैंक और सरकारी Bank का Exam लगभग समान है और डिग्री भी समान लेते है। और जैसे सरकारी Bank में Computer कोर्स का Certificate माँगते है उसी प्रकार Private बैंक में भी Computer कोर्स का Certificate माँगते है।

निष्कर्ष –

किसी बैंक का Bank Manager बनना आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है, लेकिन इसे हासिल करने के लिए आपको पहले अच्छी पढ़ाई करनी होगी और फिर बैंकिंग की परीक्षा पास करनी होगी। यदि आप किसी बैंक में Bank PO  पद के लिए आवेदन करते हैं, और Exam पास कर लेते है तो आपको बैंक मैनेजर की Training दी जाती है।

और उसके बाद आपको Assistant बैंक Manager का पद मिलता है। और उसके बाद जब अनुभव हो जाता है तब बैंक मैनेजर का पद मिलता है।

क्या bank Manager पूरा बैंक चलता है?

बैंक मैनेजर बैंक का Head होता है जो बैंक को अपने Staff से चलवाता है।

क्या बैंक मैनेजर बनने के लिए कार्य अनुभव आवश्यक है?

जी हाँ Bank Manager बनने के लिए अनुभव बहुत ज़रूरी है।

Leave a Comment