What is SEO? और SEO कैसे करते है?

SEO को हम Search Engine Optimization के नाम से जानते है। इसके उपयोग करने से Blogging में बहुत मदत मिलती है। क्यों कि हर कोई चाहता है कि उसका Article पहले नम्बर पर रैंक करें। लेकिन आप अपने article को जब तक SEO friendly नहीं लिखते है। तब तक आपका Article First Page पर कैसे भी Rank नहीं कर सकता है।

यदि हमें अपने Article को रैंक करना है तो हमें अपना Article SEO Friendly ही लिखना होगा। ऐसा करने के लिए आपको अपने Article को लिखते समय कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। और Article को SEO Friendly बनाने के लिए क्या करना है और कैसे करना है इस लेख में हम आपको बिस्तर से बताएँगे।

What is SEO in Hindi?

SEO क्या है यह जानना बहुत ज़रूरी है। और SEO का पूरा नाम Search Engine Optimization है। SEO एक तरह की Setting है। जिसके द्वारा आपका Article जिस तरीक़े से लिखा जाता है। जिसे User को पड़ने में आसानी होती है और Google को आपके Article को आपके Article को Crawling करने में आसानी होती है।

आपके Article की Indexing भी आसानी से हो जाती है।यदि आपके द्वारा लिखा गया Article जिसमें SEO Setting सही है। तो आपके Article को Google रैंक करने में Help करता है। और जिससे आप अपने Article को Users को सरल तरीक़े से दिखाते है।

What is SEO

और Users को पड़ने में आसानी होती है। और आपके Article में कुछ नया देखने को मिलता है। जिससे आपके Blog पर Trafic बड़ता है। और में आपको सरल भाषा में बताऊँ तो SEO के द्वारा आपकी Website की Ranking में सुधार होता है।

SEO का क्या काम होता है?

SEO का क्या काम होता है। ये आपको ज़रूर पता होगा लेकिन फिर भी हम आपको बताते है। कि SEO केवल आपके Article को User Friendly बनता है। यदि आपने अपना Article सही नहीं लिखा है। तो आपका Article SEO रैंक सही नहीं होगा।

और यदि अपने अपना Article SEO के नियम के अनुसार सही लिखा है। तो आपका Article सही रैंक करेगा। और आपकी Site पर अच्छा ट्रैफ़िक भी मिलेगा जिससे आपका ब्लॉग की Value बड़ेगी। और SEO का सबसे बड़ा काम आपके Article की Value बढ़ाना होता है। जिससे आपकी Ranking भी बड़ती है।

SEO की सेवा से लोग बहुत पैसे कमाते है। क्यों कि SEO की help के बिना ranking करना बहुत मुश्किल है। देखा जाए तो हमें पता भी नहीं चलता कि SEO आपके Article कितनी गलती निकालता है और उसके बाद आप उन ग़लतियों को सुधार लेते हो तो आपका Article SEO Friendly हो जाता है।

अपने Blog का SEO कैसे करें?

 दोस्तों अपने Blog का SEO करने के लिए आपको पता होना चाहिए कि आपके Blog में कोन कोन से Point शामिल है। SEO के लिए ज़रूरी है।

  • Human Written और अच्छे Article लिखे।
  • आपके Post का Simple और आकर्षक होना चाहिए।
  • URL Permalink सही होना चाहिए
  • मिलता जुलता Interlink होना चाहिए।
  • Meta Description सही होना चाहिए।
  • External Link ज़रूरी है
  • FAQ ज़रूरी है
  • अच्छे Backlink ज़रूरी है।
  • SSL Certificate ज़रूरी है।

देखा जाए तो इतने सारे Point ठीक है लेकिन समय समय पर Update आता रहता है जिसे आप समय पर करते रहे तो आपका Article Rank करता रहेगा।

Blog के लिए SEO क्यों ज़रूरी है?

Blog के लिए SEO बहुत ज़रूरी है। SEO के माध्यम से आपका Blog आसानी से Rank करने लगेगा। जिससे आपकी वेबसाइट की Value बड़ेगी और आपकी वेबसाइट पर ट्रैफ़िक बड़ता चला जाएगा। एक बार आप Praticle ज़रूर करना

आप एक Articke Without SEO करके डालना और एक Article With SEO करके डालना आपको पता चल जाएगा कि SEO क्यों ज़रूरी है SEO के बिना आपका article कुछ काम का नहीं है।

Benefits of SEO और Types of SEO

Blog का SEO करने से कई फ़ायदे है। SEO के बिना आपकी वेबसाइट रैंक ही नहीं करेगी।

  • Blog का SEO करने से Search Engine में आपकी रैंक बढ़ती है
  • Blog का SEO करने से वेबसाइट पर ट्रैफ़िक बढ़ता है।
  • Blog का SEO करने से वेबसाइट की Authority बढ़ती है।
  • Blog का SEO करने से आपकी वेबसाइट का Trust बढ़ता है।

SEO के प्रकार

SEO तीन प्रकार होते है। जिनके द्वारा हम अपने Blog की रैंक बदने में मदत लेते है और

  1. On Page SEO
  2. Off Page SEO
  3. Technical SEO

One Page SEO कैसे करें?

One Page SEO एक ऐसा काम है जिसमें Technique तरीक़े से आप अपने पेज को optimize करके आप अपने Blog को Ranking कराने में सहायक होते है। और इसके द्वारा आपका पेज Ranking करता रहता है।

One Page SEO के द्वारा आप Google के सर्च Engine को यह बताते ही की आपका Article किस बारे में लिखा गया है। जिसकी सहायता से Google को यह पता चल जाता है। की आपका Article किस चीज़ पर लिखा गया है। इससे उसे रैंकिंग में आसानी मिलती है।

One Page SEO करना बहुत ही आसान है और और ये बहुत ज़रूरी है One Page SEO में सबसे बड़ी भूमिका Website की स्पीड होती है। जिसकी Website की स्पीड अधिक होगी उसकी Website पर User अधिक समय तक रुकेगा और इससे आपकी Website को भी फ़ायदा मिलता है।

  • One Page SEO के लिए आपके Website की Navigating सुबिधा अच्छी होनी चाहिए।
  • CTR Increasing के लिए आपकी Website में किसी भी Article का Title सही होना चाहिए।
  • आप अपनी Post के लिए URL सही होना चाहिए
  • आपके Post में Internal Linking होना बहुत ज़रूरी है।
  • Alt Tag की सहायता ज़रूर ले।
  • आपका Content सही होना चाहिए। Content की limit लगभग 1000 शब्द होने चाहिए।

Off-Page SEO कैसे करें

Off Page SEO का मतलब है। आपको अपने Article का प्रचार करना होता है। यह आप किसी भी प्रकार कर सकते है। इससे आपके Article को रैंक होने में बहुत मदत मिलती है।

  • आप अपनी Website को Search Engine में सही तरीक़े से जोड़े। जिससे आपकी Website अच्छे से रन करेगी।
  • आपको अपनी post में Bookmarking सही ढंग से करना बहुत ज़रूरी है।
  • आपको अपनी Website का प्रचार Social Media पर ज़रूर करें।

Local SEO कैसे करें

ये SEO local लोगों के लिए होता है। इसके माध्यम से आप लोकल लोगों को आसानी से जोड़ सकते हो। इस Technique के कुछ हद तक फ़ायदा मिलता है।

यहाँ भी बढ़े

Educationaim.in

Leave a Comment