UDC Meaning in Hindi- हिंदी में पूरी जानकारी।

UDC Meaning in Hindi:  नमस्कार दोस्तों अपने UDC के बारे में तो बहुत सुना होगा। और यह भी पता होगा ये एक सरकारी नौकरी है। और आज के समय में सरकारी नौकरी की बड़ी क़िल्लत है युवा सरकारी नौकरीके लिए बहुत प्रयास करते है।

और इस नौकरी की भर्ती को SSC द्वारा आयोजित किया जाता है आज के इस लेख में UDC के बारे में पूरी जानकारी देंगे

UDC Meaning in Hindi

और आपको ये भी बताना ज़रूरी है कि UDC का Meaning क्या है और इसका क्या क्या काम है और इसकी भर्ती कब निकलती है और कोन कोन इसमें भाग ले सकता है और UDC के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए।

What is UDC? (क्या होता है यूडीसी?)

हम आपको यूडीसी ( UDC) एक्जाम के बारे में बताने वाले हैं, जो एक क्लर्क लेवल पोस्ट होता है। सामान्य रूप से हम इसे आसान नहीं मान सकते हैं क्योंकि यूडीसी का पद उन्ही योग्य कर्मचारियों को मिलता है

जो LDC के पोस्ट पर रहते हुए 3 से 4 वर्षों में प्रमोशन प्राप्त कर लेते हैं। अगर उन्होंने प्रमोशन प्राप्त कर लिया तो उसके बाद ही वह एलडीसी से डायरेक्ट ही यूडीसी के पोस्ट पर आ जाते हैं

और फिर उन्हें ऊंचा पोस्ट प्राप्त होता है जिसके अंतर्गत स्टेनोग्राफर, मल्टी टास्किंग स्टाफ के रूप में आपकी नियुक्ति हो सकती है।

UDC Full Form in Hindi? (क्या होता है यूडीसी का फुल फॉर्म?)

यूडीसी का फुल फॉर्म “Upper Division Clerk” होता है जिसे हिंदी में “अपर श्रेणी क्लर्क” कहा जाता है, जो एक क्लर्क लेवल पोस्ट होता है। और इसे उच्च कोटी का Cleark भी कहा जाता है।

Syllabus for UDC Exam (यूडीसी परीक्षा के लिए सिलेबस)

अगर आप अप्पर डिविजन कलर क्लर्क के पद के लिए तैयारी कर रहे हैं तो ऐसे में हम आपको सिलेबस बताना चाहते हैं जो मुख्य रूप से होते हैं ।

इसके अंतर्गत आपको जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, इंग्लिश कंप्रीहेंशन जैसे एग्जाम देना होता है जिसमें हर पेपर 30 नंबर का होता है जो की टोटल 120 नंबर का एग्जाम होता है।

जिसके अंतर्गत आपको एनालॉग सिमिलरिटीज एंड डिफरेंस, स्पेशल ओरिएंटेशन, प्रोबलम सॉल्विंग ,एनालिसिस, जजमेंट डिसीजन मेकिंग, विजुअल मेमोरी, डिस्क्रिमिनेशन ऑब्जरवेशन, रिलेशनशिप कॉन्सेप्ट, अर्थमैटिक नंबर सीरीज, नॉनवर्बल सीरीज, कोडिंग डिकोडिंग स्टेटमेंट, कंक्लुजन रिलेशनशिप कॉन्सेप्ट देखना पड़ता है जिसके तहत ही परीक्षा होती है।

इसमें जनरल अवेयरनेस के अंतर्गत करंट अफेयर्स, स्पोर्ट्स, हिस्ट्री, आर्ट एंड कल्चर, ज्योग्राफी इकोनॉमिक्स गवर्नमेंट स्कीम, साइंस एंड टेक्नोलॉजी जैसे महत्वपूर्ण टॉपिक को कवर करना होता है

और इसके अतिरिक्त न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड में परसेंटेज, प्रॉफिट लॉस एंड डिस्काउंट, सिंपल इंटरेस्ट, टाइम एंड वर्क, पाइप एंड सिस्टम, रिलेटिव स्पीड बोट एंड स्ट्रीम प्रॉब्लम, एवरेज नंबर सिस्टम को भी देखा जाता है।

अगर इंग्लिश कंप्रीहेंशन की बात की जाए तो इसमें इंग्लिश पैसेज, वन वर्ड सब्सीट्यूशन प्रक्रिया सायनोनिम्स एंड एंटोनीम्स, ग्रामर बेस्ड एरर डिटेक्शन, फिल्टर सेंटेंस रिअरेंजमेंट जैसी चीज आती हैं।

अगर इन सभी चीजों का सही तरीके से मूल्यांकन किया जाए तो निश्चित रूप से ही सही तरीके से आप आगे बढ़कर इस परीक्षा को पास कर सकते हैं।

यूडीसी पद के लिए प्राप्त होने वाली वेतन

अगर आप यूटीसी पद के लिए आवेदन कर रहे हो, तो इसके बाद आपकी वेतन लगभग ₹20000 से लेकर ₹30000 तक प्रतिमाह प्राप्त होते हैं जो आपकी आर्थिक स्थिति को काफी हद तक अच्छा कर पाते हैं।

इस प्रकार से यह दोनों ही परीक्षाएं बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाती है जब आप किसी सरकारी ऑफिस में कार्य करना चाहे और अपने आर्थिक स्थिति में सुधार करना चाहते हो।

आपको मेहनत और समय देने की आवश्यकता है जब आप परीक्षा में सफल होकर एक सफल जीवन की शुरुआत कर सकते हैं।

ये भी बढ़े

LDC Full Form in Hindi

क्या UDC का बेतन LDC से अधिक होता है?

जी हाँ UDC का बेतन LDC से अधिक होता है।

क्या UDC का Computer का काम है?

जी हाँ UDC का Computer का काम है।

क्या UDC सरकारी नौकरी है?

जी हाँ UDC सरकारी नौकरी है।

1 thought on “UDC Meaning in Hindi- हिंदी में पूरी जानकारी।”

Leave a Comment