Surgical Technologist क्या है?, Surgical Technologist की हिंदी में पूरी जानकारी।

आज के समय में प्रायः देखा जा रहा है कि मेडिकल (Surgical Technologist) के क्षेत्र में कई प्रकार की बढ़ोतरी और उन्नति हो चुकी है। ऐसे में अगर किसी भी प्रकार की बीमारी का इलाज किया जाए तो निश्चित रूप से ही विशेष ध्यान दिया जाता है।

और विभिन्न उपकरणों के माध्यम से बीमारी को जल्द से जल्द ठीक किए जाने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में किसी भी प्रकार की सर्जरी होने के लिए कई प्रकार के सदस्यों की आवश्यकता होती है।

जिसमें एक मुख्य सदस्य Surgical Technologist भी होता है। जो Operation के दोरान एक बड़ी भूमिका बहुत अधिक है।

ऐसे में अगर आप भी सर्जिकल टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करना चाहते हैं और अपने भविष्य को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो हमारा यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है।

What is a Surgical Technologist? (सर्जिकल टेचनोलोगिसट क्या है?)

दरअसल सर्जिकल टेक्नोलॉजिस्ट मुख्य रूप से सर्जरी में कार्य करने वाले सदस्य के रूप में माने जाते हैं, जो मरीज की देखभाल करने के अलावा तकनीकी उपकरणों का इस्तेमाल करना भी भली भांति जानते हैं।

किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर सर्जिकल टेक्नोलॉजिस्ट विभिन्न प्रकार के प्रक्रियाओं से गुजरते हुए सर्जरी में कार्य आने वाले उपकरणों का भी विशेष ध्यान रखते हैं।

Surgical Technologist क्या है?, Surgical Technologist की हिंदी में पूरी जानकारी।

ऐसे में Surgical Technologist बनने के लिए कई सारी जरूरी और सुविधाओं की आवश्यकता होती है ताकि वह सही तरीके से मरीजों का मार्गदर्शन करके और उन्हें स्वस्थ करके सुविधा प्रदान कर सके।

इसके अलावा जब भी किसी प्रकार की सर्जरी की जाती है तो उसके पहले सारी चीजों का ध्यान सर्जिकल टेक्नोलॉजिस्ट के माध्यम से किया जाता है जो सर्जरी में आवश्यक होते हैं।

इसके अलावा सर्जन के असिस्टेंट के रूप में भी इन्हें जाना जाता है क्योंकि सर्जरी में कई प्रकार से सहायक तत्व के रूप में सर्जिकल टेक्नोलॉजिस्ट होते हैं।

Surgical Technologist Course (सर्जिकल टेक्नोलॉजिस्ट कोर्स)

अगर आप भी सर्जिकल टेक्नोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आप डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। सामान्य रूप से Surgical Technologist Diploma Course Duration 3 साल का होता है

जिसके अंतर्गत आपको ऑपरेशन थिएटर में होने वाली विशेष कार्यों के बारे में जानकारी दिया जाता है। जब आप अपनी डिग्री या डिप्लोमा कोर्स पूरा कर लेते हैं तो उसके बाद आपको नौकरी मिलना आसान हो जाता है।

Description Details
Course Durationभारत में लगभग सभी Institute का कोर्स Duration
Eligibility विज्ञान विषय के साथ 10+2 में न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास करना ज़रूरी है।
Admission Processइस कोर्स के लिए हर साल Entrance Exam का आयोजन किया जाता है इस Exam के अनुसार जो Student अधिक अंक लेकर आता है उसी अनुसार Collage मिलती है।
इस कोर्स को सभी लोग नही कर सकते है और इस कोर्स को करने के लिए

Students को कक्षा 10वी पास करने के बाद कक्षा 12वी में विज्ञान विषय लेना बहुत ज़रूरी है।

Main Duties of a surgical technologist (सर्जिकल टेक्नोलॉजिस्ट के मुख्य कार्य)

सर्जिकल टेक्नोलॉजिस्ट का किसी भी सर्जरी में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है जिसके मद्देनजर ऑपरेशन थिएटर को सही तरीके से व्यवस्थित रखने सर्जिकल टेक्नोलॉजी का ही कार्य होता है।

जब भी किसी प्रकार की सर्जरी होती है तो उसमें प्रयुक्त होने वाले उपकरणों का इस्तेमाल और रखरखाव करना सर्जिकल टेक्नोलॉजी के मुख्य कार्यों में शामिल है।

किसी भी ऑपरेशन के पहले Operation Theatre Technician के साथ मिलके ऑपरेशन थिएटर को साफ सुथरा रखना और किसी भी प्रकार के कीटाणुओं से मुक्त बनाना surgical Technology के कार्यों में शामिल माना गया है।

इसके अलावा जब भी सर्जरी होती है, तो सर्जन का असिस्टेंट के रूप में भी इन्हें माना जाता है क्योंकि सर्जन के अलावा सर्जिकल टेक्नोलॉजिस्ट होते हैं। जिनको सारी उपकरणों और सारे तत्वों के बारे में विशेष जानकारी होती है।

इसके अलावा ऑपरेशन के बाद भी मरीज की देखभाल करने का सारा दारोमदार सर्जिकल टेक्नोलॉजिस्ट का होता है जहां मुख्य रूप से इनका कार्य मरीजों की देखभाल करना होता है।

Surgical Technologist Education Requirement (र्जिकल टेक्नोलॉजिस्ट बनने के लिए विशेष शिक्षा)

आप सर्जिकल टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो विज्ञान विषय के साथ आपको 50% अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास करनी होगी। तभी आप इस कोर्स के लिए आवेदन दे सकते है।

इस विषय में PG Degree Surgical Technologist भी उपलब्ध होती है लेकिन उसके लिए पहले आपको अपने विषय से संबंधित स्नातक की डिग्री लेनी होगी।

Qualifications Required to Become a Surgical Technologist (सर्जिकल टेक्नोलॉजिस्ट बनने के लिए आवश्यक योग्यताएं)

सर्जिकल लॉजिस्टिक का काम बहुत ही मुश्किल वाला होता है जहां पर हर बात का ध्यान रखना होता है। ऐसी स्थिति में अगर आपके पास कुछ विशेष योग्यताएं हो तो ही आप सही तरीके से इस काम को पूरा कर सकते हैं।

  1. जब भी आप सर्जिकल टेक्नोलॉजिस्ट बनते हैं तो आपके पास अनेक प्रकार के लोगों का सामना होता है जहां पर आपको बहुत ही धैर्य के साथ कार्य करना होता है और अपने व्यवहार कुशल के साथ लोगों को समझाना होता है। कई बार ऐसा होता है कि मरीज के परिजन सही तरीके से व्यवहार नहीं करते ऐसी स्थिति मैं सर्जिकल टेक्नालॉजिस्ट को विशेष रूप से ध्यान रखना होता है।
  2. इसके अलावा अगर आप के अंदर सेवा भावना हो, तो ही आप इस कार्य को पूरा कर सकते हैं क्योंकि इस टेक्नोलॉजिस्ट को हमेशा सेवा भावना के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
  3. मरीज के परिजनों के साथ सही तरीके से संचार कौशल बनाए रखना भी विशेषज्ञता में शामिल है जहां उन्हें उनकी स्थितियों से अवगत कराते हुए आगे बढ़ना और उन्हें सही तरीके से जानकारी देना भी महत्वपूर्ण माना जाता है।
  4. किसी भी काम की शुरुआत करते समय धैर्य रखना आवश्यक है और कभी-कभी निर्णय लेने की क्षमता भी जरूरी होती है। ऐसी स्थिति में अगर आप भी सही तरीके से नेतृत्व करते हुए धैर्य अपना सके तो ही आप सर्जिकल टेक्नालॉजिट काम कर सकते हैं।
  5. Surgical Technologist Course को करने के लिए आपकी आयु (Age limit ) 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

Job opportunities for surgical Technologists (सर्जिकल टेक्नोलॉजिस्ट को मिलने वाले जॉब के अवसर)

अगर आपने किसी अच्छे इंस्टिट्यूट या कॉलेज से सर्जिकल टेक्नोलॉजिस्ट का कोर्स किया है, तो ऐसी स्थिति में आपको आसानी के साथ ही जॉब के अवसर प्राप्त होते हैं।

आप अपने काम की शुरुआत किसी सरकारी अस्पताल से कर सकते हैं और या आप चाहे तो प्राइवेट अस्पताल में आपके लिए भी कई सारी सुविधाएं उपलब्ध होती हैं।

इसके अलावा आप किसी क्लीनिक में भी सर्जिकल टेक्नोलॉजी के रूप में काम की शुरुआत कर सकते हैं।

और धीरे-धीरे करके ही प्रगति करते हुए आगे बढ़ सकते हैं। ऐसे में अगर आप चाहे तो किसी अस्पताल में इंटर्न के रूप में भी काम की शुरुआत कर सकते हैं और नई-नई जानकारियां लेकर काम को आगे बढ़ा सकते हैं।

Salary for a Surgical Technologist (सर्जिकल टेक्नोलॉजिस्ट को मिलने वाली सैलरी)

अगर आपने सर्जिकल टेक्नालॉजिस्ट के रूप में हाल ही में शुरुआत की है, तो ऐसे में आपको ₹25000 से लेकर 35000 रुपए प्रतिमाह आसानी से प्राप्त होते हैं

लेकिन अगर आपको इस काम की शुरुआत किए हुए कुछ साल हो चुके हैं, तो आपकी Monthly salary काफी हद तक बढ़ जाती है जो निश्चित रूप से ही आपके लिए फायदेमंद होता है।

अंतिम शब्द

इस प्रकार से हमने जाना कि Surgical Technologist बनना बहुत ही जिम्मेदारी का काम है, जहां पर आपको हर महत्वपूर्ण काम करना होता है और सारी चीजों का ध्यान रखना होता है।

अगर आप भी यह कार्य करना चाहते हैं तो यह  आप की बेहतरी के लिए काफी अच्छा माध्यम होगा क्योंकि इसके माध्यम से आप अपने भविष्य को सुरक्षित रखकर लोगों की सेवा भी कर सकते हैं।

क्या सर्जिकल टेक्नोलॉजिस्ट कोर्स करना सही है?

जी हाँ सर्जिकल टेक्नोलॉजिस्ट कोर्स करना बहुत ज़रूरी है इस कोर्स को करने के बाद अप किसी भी Private हॉस्पिटल में आसानी से जॉब पा सकते है।

सर्जिकल टेक्नोलॉजिस्ट कोर्स करने के बाद कहाँ कहाँ जॉब मिलता है?

सर्जिकल टेक्नोलॉजिस्ट कोर्स करने के बाद या तो Private हॉस्पिटल में जॉब कर सकते है और यदि सरकारी जॉब लग जाती है तो बहुत अच्छा है।

Leave a Comment