Social Media Marketing in Hindi-सोशल मीडिया मार्केटिंग के फ़ायदे।

Social Media Marketing एक ऐसा Platfarm है जिसके अंदर Online Publish किया हुआ कोई भी Video, Image, कोई भी Products ये सब आते है।

और इसमें कोई भी व्यक्ति अपनी Personal Picture या कुछ और Share करना होता है तो वो किसी भी platform को use करके ऑनलाइन publish कर देता है।और जो भी ऑनलाइन Publish किया जाता है।

इन online Platform जैसे Facebook, Twitter, Instagram, Telegram, WhatsApp, LinkedIn आदि आते हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप कोई भी आप कुछ भी ऑनलाइन Share कर सकते है।

What is Social Media Marketing? (सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है?)

Social Media Marketing किसी भी item या किसी भी कला को Promote (विस्तार से फेलाने) के लिए सबसे अच्छा रास्ता है जिसके द्वारा आसानी से कोई भी व्यक्ति प्रसिद्ध हो सकता है।

Social Media Marketing in Hindi-सोशल मीडिया मार्केटिंग के फ़ायदे।

Social Media Marketing एक online सुविधा है जिसके द्वारा कुछ भी online Publish किया जाता है जैसे ही Image, Video, Audio, Content कोई भी डालता है उसे उसी समय ऑनलाइन कोई भी देख सकता है।

कई बड़ी Company अपना product lounch करती है तब वे अपना product Promotion के लिए Social Media Marketing का सहारा लेती है।

Social Media Marketing के सहारे अपने Product को आसानी से ऑडियंस तक पहुँचा सकते है। इसके दो तरीक़े है जिसमें एक तो Paid तरीक़ा है और दूसरा Free तरीक़ा है

लेकिन Paid तरीक़ा बहुत अच्छा काम करता है Paid में भी बहुत तरीक़े है। जिनमे एक तो Affliate Marketing है और दूसरा Sponsorship है जिसमें Sponsorship के माध्यम से आपके product का प्रचार करता है।

Why is social media marketing important? (Social Media Marketing क्यों जरूरी है?)

आज का जमाना Digital Marketing का जमाना हो गया है। सब online हो चुका है इसी कारण इंडिया और कई देश Maximum Business Social Media Marketing के माध्यम से किया जाता है।

Social Media Marketing बहुत शक्तिशाली Platform है क्यों कि आजकल सबकुछ Online बहुत अधिक हो रहा है। Video Online Dating Online सबकुछ online होने की वजह से कई फ़ायदे है

और इसका क्रेज़ बड़ता चला जा रहा है। और ये क्रेज़ last दो साल से अधिक बड़ा है जिसमें खाना से लेकर पानी भी Online मिल रहा है।

Importance of Brand Awareness

online ब्रांड का बहुत महत्व है क्यों कि कोई भी Product Brand के केवल नाम से Sell होता है। जिस प्रकार एक ही Article तो कई लिखते है लेकिन रैंक उन्ही लोगों का करता है।

जो पहले से अपनी Brand बनाए हुए है। इसलिए वो लोग आसानी से ट्राफ़िक लेकर आते है। उनका केवल नाम ही चलता है। Content तो कोई ओर ही लिखता है। इसलिए Brand का Importance बहुत ज़रूरी है।

Reach your target audience

कभी भी आप सोशल Media पर काम करते है तो आप अपने Audience को Target करना बहुत ज़रूरी है क्यों कि Audience के बिना कुछ नही होता है।

आपको अपने Audience को अपने Video के लिए या Article के लिए अपनी Site पर लाना है तो आपको Relevant Content लिखना बहुत ज़रूरी है।

Maintain Good Customer Relations

जितना अच्छा Customer के साथ Relation रखोगे उतना ही आपका Network बनेगा और आप अच्छे से विकास कर पाओगे। Social Marketing में Network की बहुत ज़रूरत होती है।

यदि आपके पास कोई Network नही है तो आप अपना Brand नही बना सकते है। इसलिए Costumer के साथ अच्छा रिलेशन रखना बहुत ज़रूरी है। जितना अच्छा रिलेशन रहेगा उतना ही अच्छा Network रहेगा।

best lead Generation

Best Lead Generation के लिए आपको अपने Product या Video का Promotion के लिए Guest Post भी कर सकते है और Free या Paid दोनो कम कर सकते है।

और अपने Post पर Customer लाने के लिए आप कई तरीक़े से अपनी साइट का प्रमोशन कर सकते है और प्रमोशन करने के लिए आज कल कई साधन है जिसमें आपका काम या तो free हो होगा या फिर Paid होगा।

Types of Direct Selling

ऑनलाइन आप अपने product को कई तरीक़े से Direct Sell कर सकते है जिनमे से Facebook, Instagram, Blogging और भी कई माध्यम है जिसपर जाकर आप अपना प्रोडक्ट direct सेल कर सकते है।

Benefits of Social Media Marketing (सोशल मीडिया मार्केटिंग के फायदे)

Social Media Marketing के बहुत फ़ायदे है इसका सबसे अधिक ये फ़ायदा है कि आपको अपने Product या Article या कुछ भी हो उसे कही लेकर नही जाना होता है।

आप घर बैठे अपने product का प्रचार कर सकते है। और आप अपने product को एक brand बना सकते है। Social Media के माध्यम से आप आसानी से अपने Product की Selling कर सकते है।

Disadvantages of social media marketing (सोशल मीडिया मार्केटिंग के नुकसान)

हर काम का Disadvantage होता है लेकिन आप उसके Disadvantage से बच सकते है और उसका फ़ायदा उठा सकते है। और यदि आप इसका सही से उपयोग नही कर पाए तो ये आपको Fail भी कर सकती है।

ये भी पढ़े।

DCA Course कैसे करें

1 thought on “Social Media Marketing in Hindi-सोशल मीडिया मार्केटिंग के फ़ायदे।”

Leave a Comment