Respiratory Therapist Detail in Hindi, Course, Qualification, Job, Salary-हिंदी में जाने।

Respiratory Therapist:- नमस्कार दोस्तों, सामान्य रूप से देखा जा रहा है कि भागदौड़ भरी जिंदगी में आगे बढ़ने की चाह में हम इंसान खुद का ही नुकसान कर बैठते हैं और कई बार यह नुकसान काफी बड़ा होता है।

अगर आप गौर करेंगे तो यह देखेंगे कि होने वाली कई गंभीर समस्याओं में कुछ समस्या Respiratory या श्वसन संबंधी होती है। जिसके बाद हम अपनी दिनचर्या सही तरीके से आगे नहीं बढा़ पाते और होने वाली समस्या से जूझने लगते हैं।

पिछले कुछ दशक से यह समस्या बढ़ती नजर आ रही है, तो वहीं रेस्पिरेट्री थैरेपिस्ट का काम काफी हद तक बढ़ गया है जिनके रहते हम अपनी समस्या को काफी हद तक कम कर पाने में सक्षम हो पाते हैं।

ऐसे में आज हम आपको रेस्पिरेटरी थैरेपिस्ट ( Respiratory therapist ) बनने के बारे में उचित सलाह देंगे ताकि आप अपने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे बढ़ सके और आपके सहयोग से दूसरे लोगों को भी प्रेरणा प्राप्त हो सके।

Contents

What is Respiratory Therapist? (रेस्पिरेट्री थैरेपिस्ट क्या है?)

रेस्पिरेट्री एक ऐसी समस्या है जो श्वसन संबंधी समस्या आने के बाद शुरू की जाती है। इस के दौरान ऐसे मरीजों की देखभाल की जाती है जिन्हें रेस्पिरेट्री समस्या होती है और सही तरीके से उनका सिस्टम काम नहीं कर पाता है।

कभी-कभी ऐसा होता है कि हमें इस थेरेपी के बारे में जानकारी नहीं होती है लेकिन आप अगर हमारी बातों पर भरोसा रखें, तो  रेस्पिरेट्री थैरेपिस्ट का काम सही तरीके से श्वसन प्रणाली को आगे बढ़ाने में मददगार होता है।

Respiratory Therapist Detail in Hindi, Course, Qualification, Job, Salary-हिंदी में जाने।

जिससे अपनी जीवनशैली में बदलाव किया जा सके और कम से कम दवाइयों का सेवन करके अपनी दिनचर्या को सही किए जाने का रास्ता सुझाया जाता है|

what does a Respiratory Therapist do?) (रेस्पिरेट्री थैरेपिस्ट क्या करता है?)

अगर आप गौर करेंगे तो देखेंगे रेस्पिरेट्री थैरेपिस्ट बनने का मुख्य उद्देश्य लोगों की मदद करना है जो अपने श्वसन  संबंधी समस्याओं को समझ नहीं पाते और उनका निवारण नहीं कर पाते हैं। ऐसे में अगर आप रेस्पिरेट्री थैरेपिस्ट बन जाते हैं,

तो निश्चित रूप से ही ऐसे मरीजों की देखभाल कर सकते हैं और उन्हें उचित जानकारी देकर उन्हें समस्या से अवगत करा सकते हैं।

इस  बढ़ते हुए प्रदूषण और बदलती जीवन शैली में इस समस्या का होना आम बात है लेकिन फिर भी अगर आप ध्यान दें।

तो रेस्पिरेट्री थैरेपिस्ट के माध्यम से आप किसी भी प्रकार की श्वसन संबंधी समस्या को दूर करते हुए खुद को फिट और स्वस्थ भी रख सकते हैं और यही मुख्य उद्देश्य रेस्पिरेट्री थैरेपिस्ट का भी होता है।

How to become a Respiratory Therapist? (श्वसन चिकित्सक कैसे बनें)

आज के दौर में किसी भी प्रोफेशन को कम नहीं माना जा सकता क्योकि हर प्रोफेशन से आपको मान सम्मान और आत्मीय जुड़ाव महसूस होता है।

ऐसे में अगर आप रेस्पिरेट्री थैरेपिस्ट का कोर्स करके आगे बढ़ना चाहते हो तो हम आपको बताना चाहेंगे कि इस दौरान बैचलर डिग्री कोर्स किया जा सकता है

जिसमें आप फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के विषयों के साथ आगे बढ़ सकते हैं। इसके अलावा अगर आप सही तरीके से जानकारी देना चाहे तो उपयुक्त कॉलेज के बारे में भी जानकारी दी जा सकती है

जहां पर रेस्पिरेट्री थैरेपिस्ट का कोर्स किया जा सकता है। अगर आप चाहे तो इस कोर्स को 1 साल का डिप्लोमा या 2 वर्षीय पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा के रूप में भी कोर्स कर सकते हैं, जिसके बाद  आपको अलग-अलग प्रकार के जॉब ऑफर होते हैं।

Study to Become a Respiratory Therapist (रेस्पिरेट्री थैरेपिस्ट बनने के दौरान होने वाला अध्ययन)

अगर आप रेस्पिरेट्री थैरेपिस्ट बनना चाहते हैं, तो ऐसी स्थिति में आपको कई सारे विषयों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाती है जिसके अंतर्गत एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, मेडिकल फिजिक्स जैसे विषयों के बारे में भी जानकारी दी जाती है।

इसके अलावा उन सारे विषयों पर भी जोर दिया जाता है जिसके माध्यम से आप अपनी श्वसन प्रक्रिया को सही कर सकें और हर तरीके से खुद को सुरक्षित रख सकें|

इस तरह से यह हमें देखा जा रहा है कि अगर आप रेस्पिरेट्री थैरेपिस्ट का कोर्स करते हैं,तो  इस दौरान आपको अपने स्किल्स को सही करने का भी अवसर प्राप्त होता है

जहां आप अपने क्रिटिकल थिंकिंग की सहायता से अपने मरीजों का इलाज कर सकते हैं और पेशेंट को होने वाले किसी भी दिक्कत से दूर कर सकते हैं|

Qualifications to become a respiratory therapist (रेस्पिरेट्री थैरेपिस्ट बनने के लिए योग्यता)

अगर आप रेस्पिरेट्री थैरेपिस्ट बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ खास योग्यता का होना आवश्यक है–

  1. इस कोर्स के लिए आपको साइंस विषय का चुनाव करना होगा जिसके अंतर्गत फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी पढ़ना अनिवार्य माना गया है।
  2. इस कोर्स को करने हेतु 12वीं की कक्षा में आपका 60% अंक आना अनिवार्य है।
  3. इस कोर्स में आवेदन करने के लिए आपकी आयु 17 वर्ष निर्धारित की गई है।

Respiratory Therapist Course (रेस्पिरेट्री थैरेपिस्ट कोर्स)

अगर आप इस कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो ऐसी स्थिति में आपको दो तरीकों से प्रवेश प्राप्त हो सकता है।

  1. इस कोर्स  में प्रवेश के लिए कई कॉलेजों के माध्यम से मेरिट लिस्ट का निर्धारण किया जाता है जिसके अंतर्गत उन्हीं छात्र-छात्राओं को मौका प्राप्त होता है जिनके 12वीं में अच्छे अंक हासिल होते हैं। प्रत्येक संस्थान अपने हिसाब से मेरिट लिस्ट का निर्धारण करते हैं और इस कोर्स को पूरा कर सकते हैं।
  2. इसके अलावा  विभिन्न संस्थानों के माध्यम से प्रवेश परीक्षा का भी आयोजन होता है जिसे राज्य, राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाता है और जिस में बैठने वाले छात्रों को चयनित किया जाता है। इसके बाद ही छात्र-छात्राएं अपने कोर्स को आगे बढ़ा कर अपने भविष्य को भी आगे बढ़ा सकते हैं।

Top Courses Offered During the Respiratory Therapist Course (रेस्पिरेट्री थैरेपिस्ट के दौरान होने वाले टॉप के कोर्स)

कई बार ऐसी भी समस्या हमारे सामने आती है जब हम किसी कोर्स को करना चाहते हैं लेकिन हमें उसकी पर्याप्त जानकारी हासिल नहीं हो पाती है। ऐसे में अगर आप रेस्पिरेट्री थैरेपिस्ट बनना चाहते हैं, तो हम आपको इससे संबंधित टाप के कोर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं—

  1. बैचलर इन रेस्पिरेट्री थैरेपिस्ट
  2. डिप्लोमा इन रेस्पिरेट्री थैरेपिस्ट
  3. डिप्लोमा इन रेस्पिरेट्री थेरेपी टेक्निशियन
  4. बीएससी इन रेस्पिरेट्री थेरेपी
  5. फैलोशिप प्रोग्राम इन रेस्पिरेट्री थेरेपी
  6. एमएससी इन रेस्पिरेट्री थेरेपी
  7. पोस्ट ग्रैजुएट इन रेस्पिरेट्री थेरेपी
  8. पीजी डिप्लोमा इन रेस्पिरेट्री थेरेपी टेक्नोलॉजी

आप इनमें से उसी कोर्स का चुनाव कर सकते हैं जो आप करना चाहते हैं और जिस में आपको दिलचस्पी है।

Top Institutes to become Respiratory Therapist in India (भारत में Respiratory Therapist बनने के मुख्य संस्थान)

अगर आप भारत में ही रहकर रेस्पिरेट्री थैरेपिस्ट बनना चाहते हैं, तो यह आपके लिए काफी आसान होता है क्योंकि हम आपकी मदद करने वाले हैं–

  1. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स, दिल्ली
  2. निम्स यूनिवर्सिटी जयपुर, राजस्थान
  3. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश
  4. Amrita Institute of Medical Sciences, Cochin
  5. एनआरआई अकैडमी आफ साइंसेज गुंटुर, आंध्र प्रदेश
  6. एसआईएचएस, पुणे
  7. डा: एम जी आर मेडिकल यूनिवर्सिटी, चेन्नई
  8. मणिपाल स्कूल ऑफ़ एलाइड हेल्थ साइंस, मणिपाल
  9. JSS University, Mysore
  10. इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर, कर्नाटक

Respiratory Therapist Jobs (रेस्पिरेट्री थैरेपिस्ट नौकरियां)

आज के समय में रेस्पिरेट्री थैरेपिस्ट एक ऐसा जॉब प्रोफाइल है जिसकी तलाश हर मेडिकल स्पेशलिस्ट को होती है जिसके माध्यम से नौकरी की तलाश आसानी से खत्म होती है।

अगर आपने भी इस कोर्स को  किया हो, तो ऐसी स्थिति में आसानी से ही सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में नौकरी ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहे तो खुद का ही हेल्थ केयर सेंटर या क्लिनिक  खोलकर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं।

इस कोर्स को करने के बाद कई सारी दूसरी समस्याओं का समाधान आसानी से होता है। जिसके अंतर्गत पलमोनरी फंक्शन, टेक्नीशियन कंसलटेंट, पल्मनोलॉजिस्ट, हेल्थ केयर मैनेजर के रूप में भी कार्य की शुरूआत किया जा सकता है।

और अगर आप चाहे तो एक एनजीओ के माध्यम से भी लोगों की मदद की जा सकती है।

Respiratory Therapist Job in Canada

Canada में भारत से बहुत सारे लोग रह रहे है ख़ास कर पंजाब के लोग इन लोगों को कनाडा बहुत पसंद है।

कनाडा में कई सारे Hospitals है जिनमे Respiratory Therapist की बहुत ज़रूरत होती है। इन Hospitals में Part Time या फुल्ल Time Job आसानी से कर सकते है।

  • Michael Garron Hospital Canada
  • Vancouver Coastal Health Canada
  • Respiratory Therapist Alberta Health Services Canada
  • Respiratory Therapist Chilliwack General Hospital Canada

Respiratory Therapist Salary (Respiratory Therapist का वेतन)

आज के समय में यह काम बड़ा आसान मालूम पड़ता है लेकिन इसकी शुरुआत आसान नहीं थी। ऐसे में जब आप इस काम की शुरुआत करते हैं तो Respiratory Therapist Salary ₹30,000 per month प्राप्त होती है

लेकिन धीरे-धीरे जब आपका अनुभव बढ़ जाता है तो आपका सैलरी अमाउंट भी काफी हद तक बढ़ता है जो ₹ 10,00,000 से 12,00,000 रुपए वार्षिक पैकेज भी हो सकता है।

दोस्तों, ऐसे में अगर आप भी  Respiratory Therapist बनना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है जहां आप खुद के भविष्य को सुरक्षित रख सकते हैं।

आमतौर पर लोगों को इस कोर्स के बारे में जानकारी नहीं होती है, ऐसे में हमारा उद्देश्य यही है कि आप सभी तक इस जानकारी को पूरा पहुंचाना।

इस कोर्स को  करने के बाद आप खुद को सक्षम रख पाएंगे जब आप लोगों की मदद कर पाए और अपनी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत कर पाएंगे।

यहाँ पढ़े

What is the scope of respiratory therapist?

रेस्पिरेटरी थेरेपिस्ट से फेफड़ा और श्वसन प्रणाली की देखभाल करते है। और रेस्पिरेटरी थेरेपिस्ट Natural साँस लेने के लिए डॉक्टर और नर्स के साथ मिलकर Treatment बनाते है। जिसकी सहायता से मरीज़ को साँस लेने में आराम मिलता है।

What is Normal Respiratory Rate?

दोस्तों जवानो का सामान्य रेस्पिरेटरी रेट 12 से 16 के बीच का होता है।

Leave a Comment