सामान्य रूप से ऐसा देखा जाता है कि आज के समय में मेडिकल क्षेत्र में नर्सिंग का कोर्स (Nursing course) एक ऐसा कोर्स है जिसे ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी करके अपना ज्ञान बढ़ाना चाहते हैं और एक नैतिक जीवन स्तर सुधारना चाहते हैं। ऐसे में नर्सिंग कोर्स करने का मकसद यह भी होता है कि इसके माध्यम से दूसरों की मदद की जा सकती है साथ ही साथ सेवा भाव से आगे बढ़ा जा सकता है।

नर्सिंग कोर्स(Nursing course) क्या है?

नर्सिंग कोर्स एक ऐसा कोर्स होता है जो सेवा भाव से जोड़कर देखा जाता है। ऐसे में नर्सिंग कोर्स करने पर आप निश्चित रूप से ही हेल्थ वर्कर या सहायक नर्स से शुरुआत कर सकते हैं।

Nursing course details in hindi

यह निश्चित रूप से आपको संतुष्टि के साथ आगे बढ़ने की स्वतंत्रता देता है जहां आप सेवा भाव के रहते हुए खुद को समर्पित भी कर सकते हैं। इस कोर्स के माध्यम से आप एक नर्स बन कर अपनी सेवाएं लोगों को दे सकते हैं।

 नर्स के विशेष गुण :

जब भी किसी नए काम की शुरुआत की जाती है तो उनके कुछ विशेष गुणों का आकलन किया जाता है जिसके माध्यम से उस राह पर आगे बढ़कर और भी ज्यादा सफलता हासिल की जा सके। ऐसे में अगर आप नर्स बनना चाहते हैं तो आपको भी कुछ विशेष गुणों को देखना होगा जो निम्न है

  1. सबसे पहली बात यह है कि नर्स बनने के लिए आपके अंदर सच्ची सेवा भाव और समर्पण की स्थिति होनी चाहिए ताकि आप आगे बढ़कर मानव जगत का कल्याण कर सकें।
  2. जब भी एक नर्स की डिग्री मिलती है, तो आपको अपने धैर्य पर कार्य करना होता है क्योंकि कभी-कभी ऐसी स्थिति भी आ जाती है जब आपका आपा खो सकता है।
  3. नर्स बनने के लिए अपने स्वभाव में संवेदनशीलता को लाना आवश्यक है क्योंकि यह नर्सिंग कोर्स करके आप सही तरीके से ही संवेदन होकर कार्य कर सकते हैं।
  4. कभी-कभी ऐसा भी होता है कि नर्सिंग कोर्स करने के बाद आपका जॉब टाइमिंग विपरीत हो सकता है ऐसी स्थिति में आप को मनोबल बनाए रखते हुए मुस्कान के साथ अपने मरीज की देखभाल करना होता है।

नर्सिंग के क्षेत्र में होने वाले विभिन्न कोर्स:.

अगर आप नर्स के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, तो विभिन्न प्रकार के कोर्स उपलब्ध हैं जिनके माध्यम से आप यह कोर्स कर सकते हैं जिन्हें मुख्य रूप से पीजी डिग्री या फिर पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा भी होता है। जिसमें से पीजी कोर्स 2 साल का और डिप्लोमा कोर्स 1 साल का होता है। इनमें से कुछ कोर्स निम्न है

  1. MSc in child health nursing
  2. एमएससी इन मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग
  3. M.Sc nursing
  4. MSc in ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी  नर्सिंग
  5. एमएससी इन Maternity nursing
  6. बीएससी नर्सिग
  7. पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग
  8. होम नर्सिंग में डिप्लोमा
  9. न्यूरो नर्सिंग
  10. आयुर्वेदिक नर्सिंग सर्टिफिकेट कोर्स
  11. सर्टिफिकेट कोर्स इन होम बेस हेल्थ केयर
  12. सर्टिफिकेट इन बेबी नर्सिंग एंड चाइल्ड केयर
  13. एडवांस सर्टिफिकेट्स इन नर्सिंग एडमिनिस्ट्रेशन

एएनएम नर्सिंग कोर्स(ANM Nursing course ) :

अगर आप नर्सिग के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं तो यहां पर यह पोस्ट बहुत ही मायने रखता है क्योंकि इस कोर्स के माध्यम से आप एक मिडवाइफरी हेल्थ वर्कर की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। यह  मुख्य रूप से 2 साल का होता है और इसके माध्यम से आप सुदूर क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं और बच्चों की मदद कर सकते हैं। एएनएम का फुल फॉर्म ऑग्ज़ीलियरी नर्सिंग मिडवाइफरी होता है।

GNM Nursing course :

यह एक ऐसा कोर्स  है जिसके माध्यम से स्टाफ नर्स या हेड  नर्स बना जाता है। यह  लगभग 3 साल में पूरा किया जाता है। जीएनएम का फुल फॉर्म जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी होता है। यह मुख्य रूप से स्वास्थ्य की देखभाल के लिए किया जाने वाला कोर्स है निश्चित रूप से ही मानव समुदाय के लिए लाभप्रद है।

नर्सिंग कोर्स (Nursing course) के बाद मिलने वाली सैलरी :

अगर आपने नर्सिंग कोर्स किया है तो इसके बाद आपको मिलने वाली सैलरी काफी हद तक ज्यादा मानी जाती है, जो रोजगार के क्षेत्र में आप को आगे लेकर जाती है। ऐसे में एक आंकड़े के अनुसार यह भी देखा गया है कि नर्सिंग कोर्स करने के बाद आपकी सैलरी लगभग ₹40000 से लेकर ₹60000 प्रति माह होती है।

नर्सिंग कोर्स(Nursing course) में मिलने वाले अवसर

अगर एक बार आपने नर्सिंग का कोर्स पूरा कर लिया हो तो इसके बाद आपके सामने कई सारे अवसर  आ जाते हैं। जिनमें मुख्य रूप से सबसे पहले किसी अच्छे हॉस्पिटल या हेल्थ सेक्टर में आप काम कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहे तो किसी अच्छे प्रतिष्ठित कॉलेज में जाकर  आप लेक्चरर बन सकते हैं। हम देखते है कि नर्सिंग का कोर्स करने के बाद आप निश्चित रूप से ही कई सारे अवसर के हकदार होते हैं जो आपको बेहतरी की ओर ले जाता है।

नर्सिंग कोर्स के लिए विशेष योग्यता

अगर आप भी नर्सिग के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपको कुछ मुख्य योग्यता को देखना होगा

नर्सिंग कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको साइंस विषय से पढ़ाई करनी होगी और 12वीं की परीक्षा भी साइंस विषय सहित उच्चरण करना होगा। इसके बाद अगर आप चाहे तो बीएससी नर्सिंग का कोर्स करके आगे बढ़ सकते हैं या फिर नर्सिंग कोर्स के लिए भी कुछ एग्जाम होते हैं जिन्हें पास करना अनिवार्य होता है।

अगर आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो इसके लिए आप की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है।

नर्सिंग  के कोर्स में एडमिशन लेने की प्रक्रिया

नर्सिंग के कोर्स में दाखिला लेना कई बार आसान होता है तो कभी-कभी यही प्रक्रिया मुश्किल भी हो जाती है। अगर आप चाहें तो आपने लोकल किसी कॉलेज से भी बीएससी करके नर्सिंग का कोर्स पूरा कर सकते हैं लेकिन इसके अतिरिक्त भी नीट यूजी के माध्यम से टॉप मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग के लिए दाखिला एग्जाम के माध्यम से लिया जाता है। इसके अलावा कुछ कॉलेजों में या प्राइवेट नर्सिंग कॉलेजों में एंट्रेंस एग्जाम लिया जाता है जहां पर आप विस्तृत रूप से जानकारी कॉलेज की वेबसाइट से ही जानकारी ले सकते हैं लेकिन कई बार यह जानकारी आपको इंटरनेट पर भी प्राप्त हो जाती है।

नर्सिंग कोर्स की फीस

नर्सिंग कोर्स की फीस मुख्य रूप से कॉलेज के ऊपर निर्भर करती है। अगर कॉलेज सरकारी हो, तो ऐसे में फीस कम लगती है और अगर कॉलेज प्राइवेट हो, तो ऐसी स्थिति में कॉलेज की फीस कुछ हद तक बढ़ जाती है। यह फीस  मुख्य रूप से ₹10000 से लेकर ₹200000 तक हो सकती है लेकिन अगर प्राइवेट कॉलेज की बात करें तो यह आंकड़ा काफी हद तक बढ़ जाता है।

नर्सिंग कोर्स(Nursing course करने के लिए मुख्य कॉलेज :

अगर आप किसी अच्छे नर्सिंग कॉलेज से ही कोर्स करना चाहते हैं तो ऐसे में हम आपकी मदद कर सकते हैं जहां पर आपको कुछ अच्छे कॉलेजों की जानकारी देंगे

  1. बीएमसीआरआई बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एवं अनुसंधान संस्थान
  2. राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस जयपुर, राजस्थान
  3. मद्रास मेडिकल कॉलेज चेन्नई, तमिलनाडु
  4. ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस नई दिल्ली
  5. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ, उत्तर प्रदेश
  6. लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली
  7. किंग एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल और सेठ गोरधनदास सुंदरदास मेडिकल कॉलेज, मुंबई महाराष्ट्र
  8. राजीव गांधी स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक

नर्सिंग कोर्स करने का मुख्य फायदा

अगर आप किसी प्रकार का नर्सिंग कोर्स करते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होता है क्योंकि आज के समय में जहां नौकरी मिलना मुश्किल है  वहाँ इस कोर्स को  कर लेने से ही आप आसानी के साथ ही किसी हॉस्पिटल या प्राइवेट सेक्टर में कार्य को शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा जैसे जैसे अनुभव  आता जाता है वैसे वैसे आपकी सैलरी बढ़ती है साथ ही साथ आपको और भी ज्यादा अच्छे मौके प्राप्त होते हैं।

अगर आप नर्सिंग कोर्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखते हैं, तो भी ज्यादा जानकारी लेकर यह कोर्स पूरा कर सकते हैं ताकि आप आने वाले समय में खुद को स्थापित कर सके और आगे बढ़ने में सक्षम रह सके।

ऐसे में हम सभी ने अभी देखा है कि कोरोना जैसी महामारी के समय में काफी हद तक ऐसे नर्सिंग से संबंधित लोगों ने अपना योगदान दिया और आगे बढ़कर लोगों की सहायता की है। ऐसे में लोगों की सहायता करने का पुण्य नर्सिंग का कोर्स करने से प्राप्त होगा और आप अपने जीवन में कुछ अच्छा कार्य कर पाएंगे।

अंतिम शब्द

इस प्रकार से आज हमने देखा और जाना है कि नर्सिंग कोर्स करना हमारे लिए बेहतरी का रास्ता हो सकता है। पहले के समय में यह देखा जाता था कि इस कोर्स को करने पर मनाही होती थी लेकिन आज के समय में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है और इस कोर्स को करके भी आप अपने दिनचर्या और आर्थिक स्थिति को सही दिशा की ओर ले जा सकते हैं जहां आपको कोई समस्या नहीं होगी और आप अपने जीवन को स्थापित कर सकेंगे।

ये भी पढ़े :

educationaim.in