वह विद्यार्थी या उम्मीदवार जो एक अध्यापक के रूप में बच्चों को शिक्षा देना चाहता है तो उसके लिए टीचिंग फील्ड के सबसे पहले कोर्स NTT Course के बारे में जानना बेहद जरूरी है। हमारे आर्टिकल में आपको NTT Course Details in Hindi, NTT Course क्या है? एनटीटी कोर्स के बाद जॉब और सैलरी आदि सभी जानकारी मिलेगी।

NTT कोर्स क्या है?

एनटीटी यानि नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स (Nursery Teacher Training Course) नर्सरी तक के विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम पढ़ाने का कोर्स होता है। यह एक डिप्लोमा कोर्स होता है। यह कोर्स लगभग 1 से 2 साल का होता है। यह कोर्स सरकारी एवं गैर सरकारी दोनों ही संस्थानों द्वारा कराया जाता है।

NTT Course Qualification के लिए योग्यता

यदि आप नर्सरी टीचर ट्रेनिंग में कोर्स करना चाहते हैं तो आपको एनटीटी के लिए निम्नलिखित योग्यताओं (NTT Eligibility in Hindi) को पूरा करना होगा-:

  • एनटीटी कोर्स के लिए विद्यार्थी या उम्मीदवार को 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • विद्यार्थी या उम्मीदवार के 12वीं कक्षा में 40 से 45% अंक आने चाहिए।

NTT Course एडमिशन

यदि आप एनटीटी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप दो तरह से एडमिशन ले सकते हैं पहला मेरिट बेस पर और दूसरा एंट्रेंस क्लियर करके। ज्यादातर इंस्ट्यूशन और कॉलेज 12वीं के नंबर के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार करते हैं और इसी आधार पर विद्यार्थियों को कोर्स में दाखिला देते हैं

NTT Course

और कुछ इंस्टिट्यूशन और कॉलेज एंट्रेंस यानी प्रवेश परीक्षा के आधार पर विद्यार्थियों को कोर्स में दाखिला देते हैं।

NTT Course Document

एनटीटी कोर्स में सिलेक्शन होने के बाद विद्यार्थी को संबंधित इंस्टिट्यूशन और कॉलेज में निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स को लेकर जाना होता है-:

  • विद्यार्थी के पास 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • विद्यार्थी के पास 5 पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।
  • विद्यार्थी के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • विद्यार्थी के पास मोबाइल नंबर और ईमेल होना चाहिए।
  • जो फॉर्म फिल किया उसकी फोटो कॉपी होनी चाहिए।

NTT कोर्स का सिलेबस क्या है ? (NTT Course syllabus )

एनटीटी कोर्स में दाखिला होने के बाद विद्यार्थी को एनबीटी पाठ्यक्रम से रूबरू होना पड़ता है और एनटीटी कोर्स का सिलेबस (NTT Course Syllabus in Hindi) इन निम्नलिखित प्रकार से है-:

  • Teaching Methodology ( शिक्षण पद्धति)
  • Nursery child psychology ( नर्सरी बाल मनोविज्ञान
  • Child care and health (  बच्चे की देखभाल और स्वास्थ्य
  • Methods and materials of nursery (नर्सरी के तरीके और सामग्री)
  • History of philosophy of Pre Primary School (प्री प्राइमरी स्कूल के दर्शन का इतिहास)
  • Nursery School and orientation child health nutrition and Community (नर्सरी स्कूल और अभिविन्यास बाल स्वास्थ्य पोषण और समुदाय)
  • Practical -: arts and craft ( प्रैक्टिकल -: कला और शिल्प
  • Viva ( वाईवा)

NTT कोर्स के बाद जॉब

विद्यार्थी एनटीटी कोर्स को पूरा करने के बाद एक नर्सरी टीचर के लिए योग्य हो जाता है और वह राज्य स्तर एवं केंद्र सरकार सरकारी एवं गैर सरकारी नर्सरी टीचर बन सकता है। अपने डिप्लोमा के माध्यम से है। सरकारी स्कूल और गैर सरकारी स्कूलों एवं एनजीओ में जॉब के अवसर को प्राप्त कर सकता है।

इसके अलावा प्री प्राइमरी टीचर के रूप में होम ट्यूटर भी बन सकता है। एनटीटी कोर्स में सबसे खास बात यह है कि आप को बच्चों की मनुष्य की को समझना और उन्हें संभालना भली प्रकार आना चाहिए। नर्सरी के बच्चों की उम्र कम से कम 3 से 5 साल की होती है इसीलिए उन पर ज्यादा ध्यान देना जरूरी होता है।

एनटीटी कोर्स की फीस वैसे तो सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में अलग-अलग होती है। इस कोर्स की फीस इंस्टिट्यूशन और कॉलेज अपने पाठ्यक्रम के आधार पर तय करते है। हालांकि एनटीटी कोर्स की सामान्य फीस 5000 से लेकर 25000 तक होती है।

NTT कोर्स के बाद सैलरी कितनी मिलती है ?

एनटीटी कोर्स करने के बाद आप किसी भी सरकारी या गैर सरकारी संस्थान में लग सकते हैं और आपकी सैलरी आप जिस स्थान पर काम कर रहे हैं वही तय करेगा लेकिन एनडीटी कोर्स के बाद लगभग सामान्य वेतन 5000 से लेकर ₹20000 तक प्राप्त हो जाता है।

NTT कोर्स करने के फायदे क्या है?

यदि आप टीचिंग में इंटरेस्ट रखते हैं और आप टीचिंग फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो आपको एनटीटी कोर्स जरूर करना चाहिए क्योंकि एनटीटी कोर्स को करने के (NTT Course karne ke fayde) कई फायदे हैं जो इस प्रकार है-:

  • NTT कोर्स का सबसे पहला फायदा है कि यह एक टीचर ट्रेनिंग कोर्स है और इसके बाद आप किसी भी सरकारी और गैर सरकारी संस्था में टीचर बन सकते हैं।
  • एनटीटी कोर्स करने का दूसरा फायदा यह है कि हम  सभी जानते हैं कि सरकारी जॉब काफी सिक्योरिटी देती है और इसमें सैलरी की भी कोई दिक्कत नहीं होती है और अगर आप एनटीटी कोर्स करने के बाद सरकारी टीचर बन जाते हैं तो आपको लाइफटाइम सिक्योरिटी मिलेगी।
  • NTT कोर्स करने के बाद आपको छोटे बच्चों के ध्यान और शिक्षा से संबंधित काफी जानकारी हासिल हो जाएगी जिसे आप अपने पर्सनल ब्लॉक बनाकर सभी के साथ शेयर कर सकते हैं और इससे भी आपका एक Earning Source बन‌ जाएगा।
  • एनटीटी कोर्स का तीसरा फायदा यह है कि इसे करने के बाद आप ना सिर्फ सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में बल्कि एनजीओ और चाइल्ड केयर इंस्टिट्यूशन में भी एक प्री प्राइमरी टीचर के रूप में काम कर सकते हैं।
  • NTT कोर्स करने का चौथा फायदा (Benefit) इस कोर्स में सैलरी अच्छी मिल जाती है और स्कूल और संस्थाओं की भी एक निश्चित टाइमिंग होती है जिस वजह से आपको अपना ज्यादा टाइम नहीं देना पड़ता है।‌
  • एनटीटी कोर्स करने का पांचवा फायदा यह है कि वह एक टीचिंग कोर्स है और टीचिंग की जॉब एक सम्मानजनक जॉब होती है।

NTT Course Related Faq

नर्सरी टीचर कैसे बने?

नर्सरी टीचर बनने के लिए आपको एनटीटी कोर्स (NTT Course) में दाखिला लेना होगा।

NTT की फुल फॉर्म क्या है?

Nursery Teacher Training ( नर्सरी टीचर ट्रेनिंग)।

NTT कोर्स की फीस क्या है?

एनटीटी कोर्स की फीस लगभग ₹5000 से लेकर ₹25000 हैं।

NTT कोर्स के बाद सैलरी कितनी मिलती है?

एनटीटी कोर्स करने के बाद सामान्य सैलरी लगभग ₹5000 से लेकर ₹25000 तक होती है।

NTT कोर्स के लिए एडमिशन कैसे होता है?

एनटीटी कोर्स के एडमिशन दो तरह से होता है पहला मेरिट आधार पर और दूसरा एंट्रेंस के आधार पर।

यहाँ पढ़े

educationaim.in