ऐसा देखा जाता है कि लगातार हमारे देश में युवाओं के मन में आगे बढ़ने की जागरूकता देखी जा रही है। ऐसे में कुछ युवा वर्ग ऐसे भी होते हैं। जो मेडिकल क्षेत्र में आगे बढ़ कर अपना नाम रोशन करना चाहते हैं।

लेकिन बात यहीं पर खत्म नहीं होती क्योंकि किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए उसकी पूरी जानकारी होना जरूरी है।

जो आपके भविष्य को सही दिशा की ओर ले जा सके। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे महत्वपूर्ण कोर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसके बारे में आप निश्चित रूप से ही जानकारी पूरी नहीं रखते हैं

लेकिन इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं और वह क्षेत्र है मेडिकल लैब टेक्नीशियन का आज हम आपको मेडिकल लैब टेक्निशियन कोर्स के बारे में सारी जानकारी देंगे तो निश्चित रूप से ही आपके लिए कारगर होगा और आप आसानी से ही अपना भविष्य संवार सकेंगे।

Contents

क्या है मेडिकल लैब टेक्निशियन(Medical Lab Technician) कोर्स?

मुख्य रूप से देखा जाए तो यह एक ऐसा कोर्स है जिसके माध्यम से हमारे अंदर की होने वाली समस्याओं या बीमारियों को कुछ विशेष टेस्ट के माध्यम से पता लगाया जाता है।

कई बार जब हम अपनी बीमारी को लेकर चिंतित होते हैं और हमें कुछ समझ में नहीं आता है ऐसी स्थिति में ही हम मेडिकल लैब जाना जरूरी समझते हैं।

Medical Lab Technician

ऐसे में यह जान लेना आपके लिए आवश्यक हो जाता है कि मेडिकल लब टेक्निशियन कोर्स निश्चित रूप से ही सुरक्षा की गारंटी देने वाला कोर्स है, जो पैरामेडिकल कोर्स के अंतर्गत आता है

और जहां पर आपको 2 से 4 साल का कोर्स करते हुए एक बहुत ही महत्वपूर्ण डिग्री प्राप्त हो जाती है।

सामान्य रूप से आप यह भी कह सकते हैं कि लैब टेक्नीशियन कोर्स को करके आप शरीर के अंदर की बीमारियों का आसानी से पता लगा सकते हैं और लोगों को जानकारी भी दे सकते हैं।

मेडिकल लैब टेक्नीशियन(Medical Lab Technician) कोर्स करने का उद्देश्य:

लैब टेक्नीशियन कोर्स करने का मुख्य उद्देश्य लोगों के अंदर हो रही बीमारियों का पता विभिन्न प्रकार के टेस्ट के माध्यम से लगाना है ताकि लोगों को जागरूक करके उन्हें जल्द से जल्द ठीक किया जा सके और किसी प्रकार की बीमारी से सुरक्षित रखा जा सके।

मेडिकल लैब टेक्नीशियन (Medical Lab Technician) कोर्स के लिए विशेष पात्रता :

अगर आप इस कोर्स को  करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आप के  अंदर से आवाज आनी चाहिए कि आप इस कोर्स को करना चाहते हैं

  1. अगर आप इस कोर्स को करना चाहते हैं,तो  आपको 12वीं की परीक्षा 50% से उत्तरण करनी होगी साथ ही साथ अगर आप इस कोर्स में पोस्टग्रेजुएट करना चाहे तो आपको ग्रेजुएशन में 50% अंक लाना अनिवार्य होगा।
  2. इस कोर्स को करने के लिए आपके 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी कोर्स होना जरूरी है तभी आप इस कोर्स को कर पाएंगे।
  3. अगर आप किसी भी अच्छे कॉलेज से यह कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको भारत का नागरिक होना जरूरी है साथ ही साथ आधार कार्ड की भी मान्यता रखी गई है।

मेडिकल लैब टेक्नीशियन (Medical Lab Technician) कोर्स फीस

अगर आप सचमुच में ही मेडिकल टेक्नीशियन बनना चाह रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आपको इसकी फीस के बारे में समुचित ज्ञान ले लेना होगा। ऐसे में यह देखना आवश्यक है

कि आप किस प्रकार के कॉलेज से यह कोर्स  करना चाहते हैं क्योंकि यह देखा गया है कि अलग-अलग कॉलेज में कोर्स की फीस भी अलग-अलग होती है, जो निश्चित रूप से ही आपके पैमाने पर खरी उतरनी चाहिए।

इसके अतिरिक्त यह भी देखा गया है कि अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से यह कोर्स करते हैं तो आपको महज 15000 से 20000 रुपए ही भुगतान करने होते हैं

लेकिन अगर आप किसी प्राइवेट संस्था या कॉलेज से इसको  करना चाहे तो इसमें आपको कम से कम ₹100000 प्रति वर्ष लग जाते हैं।

हमारे भारत देश के टॉप मेडिकल लैब टेक्नीशियन कोर्स से संबंधित कॉलेज

अगर आप भारत में रहकर ही किसी अच्छे कॉलेज के माध्यम से इस कोर्स को  करना चाहे ऐसे में यह आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है क्योंकि आज के समय में कई सारे कॉलेज खुल चुके हैं,

जो आपको कहीं ना कहीं अपनी ओर खींचते हैं लेकिन हम आपको कुछ कालेज के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो निश्चित रूप से आपको अच्छा भविष्य उपलब्ध कराते हैं

  1. केरला यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंसेज
  2. एम्स, दिल्ली
  3. बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट
  4. जामिया मिलिया इस्लामिया कॉलेज, दिल्ली
  5. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
  6. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज, लखनऊ
  7. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अमृतसर
  8. एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज

इसके अलावा अगर आप चाहें तो अपने आसपास के क्षेत्र से यह कोर्स कर सकते हैं लेकिन उससे पहले ही आपको वास्तविकता और सच्चाई की जांच कर लेनी होगी कि वाकई में यह कॉलेज आपके लिए फायदेमंद है या नहीं?

कक्षा दसवीं के बाद मेडिकल लैब टेक्नीशियन कोर्स करने का तरीका:

अगर आप कक्षा दसवीं में पढ़ाई कर रहे हैं और आगे आपकी पढ़ाई करने का कोई भी मन नहीं है लेकिन फिर भी कहीं ना कहीं आप मेडिकल क्षेत्र के प्रति जागरूक नजर आते हैं ऐसी स्थिति में मेडिकल लैब टेक्नीशियन का सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं

जिसे सीएमएलटी ( certificate in medical lab technician) भी कहा जाता है। इस  के अंतर्गत भी कई प्रकार के पैरामीटर दिए गए हैं जिनका ध्यान रखकर आप अपने मनपसंद कोर्स को आगे बढ़ा सकते हैं।

  1. Certificate in medical lab Technology
  2. सर्टिफिकेट इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी
  3. Certificate in dental machine technician
  4. Certificate in x-ray technician
  5. सर्टिफिकेट्स इन एनएसथीसिया टेक्निशियन
  6. सर्टिफिकेट्स इन रेडियोलॉजी

कक्षा बारहवीं के बाद मेडिकल लैब टेक्नीशियन कोर्स करने का तरीका

अगर आपके 12वीं की परीक्षा में 50% से ज्यादा नंबर आए हो, तो ऐसे में आप लैब टेक्नीशियन कोर्स का डिप्लोमा कर सकते हैं। इस  डिप्लोमा कोर्स को डीएमएलटी ( डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्निशियन ) के नाम से जानते हैं। जो कि मुख्य है

  1. Diploma in medical imaging Technology
  2. Diploma in x-ray and ECG Technology
  3. Diploma in medical laboratory assistant
  4. DMLT (Diploma in Medical Laboratory Technology)
  5. Diploma in radiography technology
  6. बैचलर ऑफ मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी
  7. BSc medical laboratory Technology
  8. BSc in x-ray Technology
  9. बीएससी इन ईसीजी एंड कार्डियोवैस्कुलर टेक्नोलॉजी
  10. BSc in clinical laboratory Technology
  11. डिप्लोमा इन सीबीटी टेक्निशियन

लैब टेक्नीशियन कोर्स में पढ़ाए जाने वाले मुख्य विषय

अगर आप लैब टेक्नीशियन कोर्स करते हैं, तो इसमें कुछ मुख्य विषयों को पढ़ाया जाता है जो कि बहुत जरूरी होता है, जो कि मुख्य हैं–

  1. पैथोलॉजी
  2. माइक्रोबायोलॉजी
  3. बायोकेमेस्ट्री
  4. एनाटॉमी
  5. फार्मोकोलॉजी
  6. फिजियोलॉजी
  7. Statistics
  8. कम्युनिटी मेडिसिन

लैब टेक्नीशियन कोर्स के बाद मिलने वाले भविष्य के बेहतर विकल्प

जब भी हम कोई कोर्स कर रहे होते हैं, तो ऐसे में हमारे मन में कई सारे असमंजस की स्थिति आती है पर हमें समझ नहीं आता है कि हमारा भविष्य सुरक्षित होगा या नहीं?

ऐसी स्थिति में अगर आप लैब टेक्निशियन कोर्स कर रहे हैं तो आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसे में आपको कई सारे विशेष विकल्प उपलब्ध होते हैं—

  1. यह कोर्स कर लेने पर आप आसानी से ही किसी प्राइवेट या पब्लिक सेक्टर के अस्पताल में जॉब कर सकते हैं जहां पर आप की सैलरी भी काफी अच्छी होती है।
  2. इसके अलावा अगर आप चाहे तो आप खुद का लैब खोल सकते हैं जहां पर आप लोगों की समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।
  3. अगर आप अपने राज्य में इस कोर्स को कर रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आप किसी दूसरे राज्य में जाकर ही अप्लाई कर सकते हैं और वहां पर अपना एक अच्छा क्लीनिक खोल सकते हैं।
  4. कई बार लोगों को सही जानकारी नहीं होती है और उन्हें गलत राह को चुनना पड़ता है। ऐसी स्थिति में आप आगे बढ़कर इस लैब टेक्नीशियन कोर्स के बारे में लोगों को जानकारी दे सकते हैं और उन्हें जागरूकता प्रदान कर सकते हैं।
  5. इसके अलावा अगर आपकी दिलचस्पी है तो आप किसी भी फार्मास्यूटिकल कंपनी या हेल्थ इंस्टिट्यूशन में काम कर सकते हैं।
  6. आज के समय में हम देखते हैं कि बहुत सारे ब्लड डोनेशन सेंटर हमारे क्षेत्र में खुल गए हैं जहां पर निश्चित रूप से ही लैब टेक्नीशियन की आवश्यकता होती है। ऐसी स्थिति में आप इस सेंटर में काम करके भी अपना भविष्य संवार सकते हैं।
  7. इसके अलावा किसी कॉलेज में जाकर भी अध्यापन का कार्य कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा सैलरी प्राप्त कर सकते हैं।

लैब टेक्नीशियन कोर्स के बाद मिलने वाली सैलरी

अगर आप लैब टेक्नीशियन का कोर्स करते हैं तो ऐसे में आपके अनुभव और योग्यता को देखते हुए ही आपकी सैलरी को निर्धारित किया जाता है लेकिन आप शुरुआती समय में है तो आपको आसानी से ही ₹15000 से ₹20000 प्राप्त हो जाते हैं।

अगर  आपने खुद का ही लैब खोल रखा है, तब तो आपको ₹40000 महीना शुरुआती समय में आने से कोई नहीं रोक सकता है।

लैब टेक्नीशियन कोर्स के लिए युवाओं का बढ़ता हुआ रुझान

जहां पर बात लैब टेक्नीशियन कोर्स की आती है, तो इन दिनों यह देखा जा रहा है कि लगातार युवाओं का रुझान इस और बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लैब टेक्नीशियन कोर्स  के लिए कॉलेजों में लगातार विद्यार्थियों की भीड़ देखी जाती है

जहां पर भी एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी अपनी जागरूकता को दिखाते हैं। ऐसे में यह भी एक यह भी अच्छा मौका युवाओं को प्राप्त होता है

ताकि वह खुद को साबित कर सके और अपनी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत बना सके और लोगों की लगातार होने वाली समस्याओं को दूर करने में सहयोग दे सकें।

अंतिम शब्द

इस प्रकार आज हमने जाना कि लैब टेक्नीशियन कोर्स आज के समय में निश्चित रूप से ही फायदेमंद कोर्स है जो मेडिकल क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आपका सहयोग देता है।

ऐसे में यह कोर्स आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या से लड़ने के लिए भी आपका सहयोग देता है।

ऐसे में अगर आप इस कोर्स को कर लेते हैं, तो निश्चित रूप से आपके लिए  भी फायदेमंद होता है इसको करने के बाद अपने भविष्य के लिए चिंता छोड़ सकते हैं और खुद को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करते हुए आगे बढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़े :