LDC Full form in Hindi- LCD की तैयारी कैसे करें?

आज के बदलते हुए समय में हमें कई प्रकार की नई-नई गतिविधियों पर ध्यान रखना होता है और परीक्षार्थियों को आगे बढ़ने का हौसला प्राप्त होता है।

LDC full Form in Hindi

ऐसे में सरकारी कार्यालय में कार्य करने के लिए भी कुछ मुख्य तैयारी की आवश्यकता होती है जहां पर आज हम आपको LDC से संबंधित सारी जानकारी देने वाले हैं।

What is LDC ( एलडीसी क्या है?)

आपने कई बार सरकारी नौकरी के बारे में जानकारी ली होगी, ऐसे में हमेशा एक शब्द सुनाई देता है जो एलडीसी होता है। दरअसल आप आसानी से ही एलडीसी के पद पर कार्यरत रह सकते हैं

जहां पर आप नियमित रूप से रहकर फाइल मैनेज, टाइपिस्ट पोस्ट, रजिस्ट्रेशन, फाइल मैनेजमेंट, डाटा मैनेजमेंट जैसे काम आसानी से कर पाते हैं और आप सही तरीके से ही सरकारी कर्मचारी बनकर कार्यों का मूल्यांकन कर पाते हैं।

Full Form of LDC (एलडीसी का पूरा नाम)


एलडीसी की फुल फॉर्म ” Lower division clerk” होता है जिसे हिंदी में “अवर श्रेणी लिपिक” कहा जाता है इसे हम निम्न स्तर पर क्लर्क की पोस्ट का दर्जा देते है।

LDC का क्या काम होता है?

LCD का केवल ऑफ़िस में Computer पर बेठकर office में Cleark का काम करता है। जिसमें Office का डेटा और Office का Paper work LDC का काम होता है। जो आसानी से एक chair पर बेटकर Computer में जो भी काम होता है जो LDC करता है।

Eligibility for LDC Post (LDC के लिए पात्रता)

अगर आप भी एलडीसी ( LDC) की भर्ती की परीक्षा में भाग लेना चाहते हो तो इसके लिए आपको कुछ पात्रताओं पर ध्यान रखना होगा जो आपके लिए बहुत ही आवश्यक है। ये पात्रता कुछ इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना होगा कि इस परीक्षा के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल या बोर्ड से (12th) की परीक्षा पास करनी होगी।
  • इस परीक्षा के लिए आपकी आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • इसके लिए आपको कंप्यूटर टाइपिंग और अंग्रेजी का ज्ञान होना आवश्यक है जहां पर हिंदी टाइपिंग के लिए आप 20 शब्द प्रति मिनट और इंग्लिश टाइपिंग के लिए 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होना आवश्यक है।
  • वैसे तो उम्र के बारे में हमने आपको बता दिया है लेकिन अगर आप एससी एसटी श्रेणी से संबंध रखते हैं, तो आपकी आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाती है और यदि किसी भी प्रकार से दिव्यांग हैं तो 10 वर्ष की भी छूट देने का प्रावधान है।
  • इस प्रकार की किसी परीक्षा को पास करने के लिए आपको कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है ताकि आप सही तरीके से ही कार्यान्वयन कर पाए।

LDC Exam (LDC की परीक्षा)

अगर आप सरकारी कार्यालय में क्लर्क के पोस्ट के लिए इस मुख्य परीक्षा की तैयारी करने वाले हैं तब हम आपको यह बताना चाहते हैं कि इसमें मुख्य रूप से दो चरण होते हैं।

Written exam

पहले चरण लिखित परीक्षा का होता है जिसमें आपको 200 प्रश्न दिए जाते हैं। अगर आपने एक प्रश्न का उत्तर सही दिया तो आपको एक नंबर मिल जाता है

लेकिन अगर आपने उत्तर गलत दिया है तो माइनस मार्किंग की बदौलत आपका 1/4नंबर कट जाता है। लिखित परीक्षा के लिए समय अवधि 2 घंटे की दी जाती है और अगर आप किसी प्रकार से दिव्यांग है ऐसे में आपका समय बढ़ाकर ढाई घंटे कर दिया जाता है।

Typing Exam

जब आपका पहला चरण पूरा हो जाता है, तब दूसरा चरण टाइपिंग टेस्ट का होता है इसमें उन्ही प्रतियोगियों को मौका मिलता है

जिन्होंने पहले चरण की परीक्षा पास कर ली हो और इसके लिए आपकी कंप्यूटर में टाइपिंग स्पीड को देखा जाता है जितनी अच्छी आपकी स्पीड होती है उतना ही अच्छा आपको फायदा प्राप्त होता है।

LDC Syllabus (LDC का सिलेबस)

अगर आप एलडीसी पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो ऐसे में आपको सिलेबस के बारे में भी मुख्य जानकारी होना आवश्यक है जिसमें मुख्य रूप से पहले ही फेस में जीके, साइंस, मैथमेटिक्स, हिंदी और इंग्लिश जैसे एग्जाम आते हैं जो 3 घंटे का होता है और जिसमें 100 नंबर निर्धारित किए गए हैं।

जब आप पहले राउंड क्लियर कर लेते हैं तो दूसरे फेस में आपको स्पीड टेस्ट देना होता है साथ ही साथ एफिशिएंसी टेस्ट होता है जो की 10-10 मिनट का होता है और जो 25 मार्क्स का रहता है जिसके अंतर्गत आपकी टाइपिंग स्पीड को देखा जाता है।

LDC Salary (LDC का बेतन)

अगर आप एलडीसी पद के लिए तैयारी कर रहे हैं और ऐसे में अगर आपकी नौकरी पक्की होती है तो आपको लगभग ₹10000 से लेकर के ₹22000 प्रति माह सैलरी दी जाती है जिसमें आपको दैनिक भत्ता, महंगाई भत्ता, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, हाउस अलायंस जैसी सुविधा भी दी जाती है।

यहाँ भी पढ़े

CCC Corse क्या है।

क्या LDC सरकारी नौकरी होती है?

जी हाँ क्या LDC सरकारी नौकरी होती है?

क्या LDC केंद्र नौकरी है?

जी हाँ LDC केंद्र नौकरी है?

1 thought on “LDC Full form in Hindi- LCD की तैयारी कैसे करें?”

Leave a Comment