ITI Surveyor Course Details in Hindi – फ़ीस, वेतन की हिंदी में पूरी जानकारी।

ITI Surveyor Course:- आजकल सभी को अच्छी जॉब चाहिए और सबका  Educationaim अच्छी जॉब और अच्छी Life बनाना होता है इसलिए Students बहुत लगन से मेहनत करते है।

और अधिकतर Students जो 10 पास है और उनको कोई बेहतरीन कोर्स करके जॉब लेने की आवश्यकता है उनके लिए ITI Surveyor Course एकदम सही कोर्स है।

आजकल कंस्ट्रक्शन का दौर है , जहां पर Construction Surveyor, Land  surveyor, Data surveyor इत्यादि Responsible व्यक्ति की आवश्यकता होती है ,

तो आप ITI surveyor के रूप में यह सब भूमिका निभा सकते हैं और अपना अच्छा करियर बना सकतें है।

 ITI Surveyor क्या हैं (What is ITI Surveyor ?)

ITI Surveryor Course 10वी कक्षा के बाद में किए जाने वाला कोर्स है । जिसमें आपको लेंड और construction का पढ़ाई कराई जाती है।

इन सबके साथ जमीन सर्वे से जुड़ी सभी आधुनिक तकनीक के अवगत किया जाता है और आपकी नॉलेज में बढ़ोतरी होती है।

ITI Surveyor Course Details in Hindi - फ़ीस, वेतन की हिंदी में पूरी जानकारी।

और ITI Surveryor Course ऐसा Course है जिसमें Students को Surveyor से Related सभी जानकारी दी जाती है।

What is qualification for iti surveyor? (ITI Surveyor Course के लिए क्या योग्यता होनी जरूरी है?)

इस Course के लिए कोई Special योग्यता की ज़रूरत नही है इस कोर्स करने के लिए आप 10वी कक्षा में पास होना बहुत ज़रूरी है।

और यदि अपने 12th में PCM लिया है तो बहुत अच्छा है क्यों कि इस Course के लिए Maths की बहुत ज़रूरत होती है इसी कारण इस Course के लिए PCM की मांग करते है।

ITI Surveyor Course कोर्स के लिए प्रवेश कैसे मिलता है?

ITI Surveyor Course के लिए प्रवेश लेना बहुत ही आसान है आज कल सभी Students बहुत अच्छी मेहनत करते है और अच्छी Percentage लेकर आते है।

जिन Students की 10th अच्छी Percentage बनी है तो उसको आसानी से प्रवेश मिल जाता है।

इसमें प्रवेश 10th के मेरिट के आधार पर कोर्स में एडमिशन मिलता है। और कई इंस्टीट्यूट में एंट्रेंस एग्जाम भी लिए जाते है। ये सब कुछ Institute पर निर्भर करता है।

ITI Surveyor Course के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

इस Course के लिए कम से आयु लगभग 17 वर्ष की होना चाहिए और इस Course के लिए अधिकतम आयु लगभग 38 वर्ष की होनी चाहिए।

इसमें भी आयु limit Institute पर निर्भर करता है वैसे तो अधिकतर Institute की आयु limit समान होती है।

ITI Surveyor Course की अवधि कितनी होती है ?

Iti surveyor कोर्स को कई institute 1 साल का करा रहे है। और कई institute 2 साल का करा रहे है इस Course में 4 सेमेस्टर होते है। हर सेमेस्टर को अलग अलग भाग में बाँटा गया है।

और यदि आप इस Course को करना चाहते है तो आप जिस Institute में प्रवेश ले रहे है तो ये ज़रूर पता कर ले कि उस Institute को NCVT से मान्यता प्राप्त है

या नही और यदि मान्यता प्राप्त है तो इन Institute के माध्यम से Course दो साल का होगा।

और यदि SCVT से मान्यता प्राप्त है तो ये Institute ITI Surveyor Course केवल एक साल का करते है।

ITI Surveyor Course के institute कहा पर होते है ?

जयादार राज्य में जिला मुख्यालय के क्षेत्र में ITI institute होते है वहाँ पर आप यह आसानी कोर्स कर सकते है।

ITI Surveyor Course की फीस कितनी होती है?

ITI Surveyor Course की सरकारी और Private institute में fees विभिन्न होती है 

अगर आप सरकारी इंस्टीट्यूट में दाखिला लेते है तो आपकी फीस लगभग 5,000 से लेकर 10,000 हज़ार रुपए सालाना हो सकती है।

और यदि आप कोई प्राइवेट institute में दाखिला लेते हो तो आपकी फीस लगभग 15,000 से लेकर 20,000 हज़ार रुपए सालाना हो सकती है।

अधिकतर Students सरकारी इंस्टीट्यूट को पसंद करते है। लेकिन कुछ कारण से प्रवेश नही तो पता है तो Private Institute में भी प्रवेश ले सकते है।  

ITI Surveyor Course की सैलरी कितनी होती है ?

वेतन आपके अनुभव पर निर्भर करता है यदि अच्छा अनुभव है तो आपका वेतन लगभग 50 से लेकर 60 हज़ार हो सकता है

और यदि आपके पास अनुभव नही है तो आपका Starting वेतन लगभग 18,000 से लेकर 30,000 हज़ार रुपए हो सकता है। ये सभी वेतन Private Jobs के है

लेकिन यदि सरकारी Jobs मिल जाती है तो आपका कम से कम वेतन 50 हज़ार से शुरू होता है। Private Sector और सरकारी Sector में वेतन का बहुत अंतर होता है।

कई स्टूडेंट अपनी प्राइवेट एजेंसी बना लेते है और सरकारी और प्राइवेट कंपनी के कॉन्ट्रैक्ट लेकर बहुत कमाई कर लेते है 

ITI Surveyor Course करने के बाद कोन सी जॉब मिलती है ?

Iti surveyor के कोर्स के बाद आप सरकारी एवम प्राइवेट सेक्टर में जॉन कर सकते हो जीने में आपको लैंड सवेयर

  • Ship Surveyor (शिप सर्वेयर)
  • Technical Surveyor (तकनीक सर्वेयर)
  • Land Surveyor (फिल्ड सर्वेयर)
  • construction Surveyor (कनस्टक्शन सर्वेयर) 

ITI Surveyor Course के बाद सरकारी जॉब मिल सकते है ?

यह कोर्स करने के बाद आपको भारतीय रेल NHAI ,PWD , बिजली विभाग,  स्टेट लैंड डेवलपमेंट जैसे संस्थानों में काम करने का मोका प्रपात हो सकता है ।

क्या ITI Surveyor Course करना सही है?

जी हाँ ये Course करना सही है इस course को करने के बाद आसानी से Job मिल जाती है। और वेतन भी अच्छा मिलता है।

Leave a Comment