दोस्तों ITI Electrician Course बहुत आसान है। ITI Electrician Course करने के बाद हमें कई सारे जॉब Offers आते रहते है। क्यों कि किसी भी कम्पनी में Electrician कि बहुत ज़रूरत होती है। और ITI Electrician Course करने में हमें लगभग २४ महीने का समय लगता है।
ITI में कई Course होते है और कई लोग कई प्रकार के Course करते है लेकिन अच्छी जॉब उन्ही लोगों को मिलती है जिन्होंने अच्छा Course किया हो और ITI Electrician Course सबसे अच्छा माना जाता है और इस Course को करने के बाद आपको आसानी से जॉब मिल सकती है।

ITI Electrician का काम Electric की जो मशीन होती है उनके बारे में पढ़ाई की जाती है। और आपको ITI Electrician के बारे में पूरी जानकारी मिलती है। आज हम आपको इस लेख में ITI Electrician के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
Contents
What is ITI Electrician in Hindi?
ITI Electrician एक Course है इसमें Electrician एक प्रकार की Trade है जिसमें आपको मशीनो के बारे में पूरी जानकारी मिलती है। और मशीनो को Repair भी करना सिखाया जाता है। यह एक प्रकार की Engineering है जो दो साल में पूरी होती है
इसमें बिजली के किसी भी उपकरणो को खोलना और उनको Repair करना और उनके बारे में पूरी जानकारी दी जाती है। ITI Electrician में आपको हर चीज़ में पारंगत किया जाता है। और इसमें किसी एक चीज़ के बारे में आपको Specialist बनाया जाता है।
Qualification of ITI Electrician
ITI Electrician के लिए केवल कक्षा 10th की परीक्षा पास होना चाहिए और इसमें कुछ स्पेशल कोई ज़रूरत नहीं होती है। और INDIA में इस Course में Admission के लिए आपको इसकी परीक्षा पास करनी होती है।उसके लिए आपकी उम्र लगभग 15 साल से अधिक होनी चाहिए।
ITI परीक्षा देने के बाद आपको आपके Marks के अनुसार ही Collage मिलती है। और इस Exam के रिज़ल्ट के आधार पर आपको Trade मिलती है। इसमें भी आपको Govt Collage बहुत कम मिलती है। उसके बाद जब Govt Collage पूरी हो जाती है उसके बाद Private Collage Start होती है।
ITI Electrician Course Fees
ITI Electrician Course की Fees आपको आपके राज्य के अनुसार निर्भर करता है। अलग अलग राज्य में अलग अलग Collage है। इसमें सभी राज्य में Fees में कुछ अंतर आता है। जिसमें से सरकारी Collage का एक साल का Fees लगभग 2500 से लेकर 15000 हज़ार के बीच में लगती है।
वही आपको Private Collage की Fees देखी जाए तो बहुत अधिक लगती है। जिसमें से हर Private Collage का अलग अलग Fees होता है। एक साल का Fees लगभग 20000 से लेकर 50000 के बीच में लगती है।

और यदि आप अपनी जाति का प्रमाड पत्र देते है तो आपको उसमें कुछ छूट मिलती है। इसमें भी आपको जाति के अनुसार छूट मिलती है।
ITI Electrician Course Duration
दोस्तों ITI Electrician एक Special Trade है जो हर किसी को आसानी से नहीं मिलती है और मिलती है तो बहुत फ़ायदे मय होती है और इसके लिए आपको बहुत पड़ना होता है जो बाद में बहुत काम आता है।
ITI Electrician Course India में कई Collage में कराया जाता है और इसका Duration 2 साल का होता है। अगर कोई ITI Electrician Course पूरा कर लेता है तो उसको जॉब आसानी से मिल जाती है।
ITI Electrician Admission Process
ITI Electrician Course के Admission के लिए हमें बहुत सारे Forms को Fills करना होता है। और उसमें बहुत सारी Formalities होती है। जो हमें पूरी करनी होती है।
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है।
- रजिस्ट्रेशन के बाद Certificate Verify कराने होते है।
- प्रवेश परीक्षा पास करना होता है। और इंटरव्यू भी देना होता है।
- Ranking के आधार पर आपको Collage मिलती है।
- और भी कई formalty होती है जो आपको Collage में जाकर पता कर सकते है।
ITI Electrician Admission Eligibility
ITI Electrician Course के Admission के लिए जिन दस्तावेजो की ज़रूरत होती है इसमें भी सभी Collages के लगभग समान नियम होते है कुछ Collage में कुछ Extra दस्तावेज भी माँगते है वो इस प्रकार है :-
- 10th पास होना ज़रूरी है।
- आपकी 10th में काम से काम 35% से अधिक होना ज़रूरी है।
- आयु सीमा लगभग 15 वर्ष का होना ज़रूरी है।
ITI Electrician Syllabus
ITI Electrician के Syllabus बहुत ही सरल होता है और यह चार सेमेस्टर का होता है।हर एक सेमेस्टर में दो चरण होते है जिसमें एक चरण में पढ़ाई और दूसरे चरण में Praticle होता है। ये प्रक्रिया लगातार दो साल तक चलती है।
ITI Electrician का Syllabus चार भागो में बाँटा गया है उसमें चार सेमेस्टर होते है और हर सेमेस्टर के दो चरण होते है इसमें एक सेमेस्टर लगभग 6 महीने का होता है और 6 महीने में एक सेमेस्टर में दो चरण होते है
जिसमें से एक चरण में पढ़ाई होती है और दूसरे चरण में Practical होता है। ये प्रिक्रिया चारों सेमेस्टर में लगभग समान चलती है। इसमें हर सेमेस्टर में लगभग पाँच विषय होते है। यह Course सेमेस्टर के आधार पर ही कराया जाता है।
इसमें ITI Electrician Training के दोरन विषयों के साथ-साथ Basic Electricity Training, Soft Skills, Wiring, Safety, Cells, Earthing, AC Current, DC Current, Conductors, Sparking, AC Circuits, Magnetism, , Installation, Repair Fitting of Machines के बारे में पढ़ाया जाता है।
COPA ITI के बारे में जानना चाहते है तो यहाँ Click करें
ITI Electrician की Salary
ITI Electrician Course पूरा करने के बाद उनको Training की ज़रूरत होती है। तो इसका लाभ कई कम्पनी लेती है ट्रेनिंग के दोरान कम्पनी केवल 10 से 12 हज़ार तक ही हर महीने Salary के रूप में देती है। और उसके बाद जब आप पूरी तरह सब कुछ सीख जाते है तब आपका बेतन बड़ाकर 20 से 30 हज़ार कर देते है।
और उसके बाद आपको एक Experiance हो जाता है। इससे आपकी सरकारी जॉब भी लग सकती है। यदि आपकी सरकारी जॉब लग जाती है तो आपका बेतन बहुत अधिक हो जाता है। और आपकी जॉब हमेशा के लिए हो जाती है। और सरकारी नौकरी में 40 से 50 हज़ार आसानी से मिलते है।
यहाँ भी बढ़े