ICU Full Form in Hindi – ICU का पूरा नाम हिंदी में जाने

आज हम आपको ICU Full Form के बारे में जानकारी देने जा रहे है वैसे तो हम ICU के बारे में पूरी जानकारी देंगे सबसे पहले हमें ये जानना ज़रूरी है कि ICU क्या है और ICU में क्या काम होता है यह एक ऐसी जगह है।

इसमें जब कोई व्यक्ति पहुँचता है तो समझो उसकी जान को ख़तरा है और या फिर कुछ और परेशानी है ICU एक ऐसी जगह है जिसमें मरीज़ का अधिक ख़्याल रखा जाता है और इसमें मरीज़ को बहुत Care के साथ रखा जाता है।

ICU Full Form in Hindi - ICU का पूरा नाम हिंदी में जाने

जब कोई व्यक्ति एक बार ICU में चला जाता है तो उसको बाहर लाने से पहले बहुत Care किया जाता है और उसके बाद जब वो मरीज़ Danger अवस्था से बाहर आ जाता है तब Doctor पूरी तरह से Satisfy हो जाता है तभी मरीज़ को ICU से बाहर निकला जाता है।

What is ICU in Hindi?

सबसे पहले इस लेख में ICU Full Form के बारे में Introduction दिया और उसके बाद अब हम आपको ICU क्या है इसके बारे में बताएँगे। सरल भाषा में बताऊँ तो ICU एक Special Care Unit है। जिसमें मरीज़ का Special Treatment किया जाता है। ICU में मरीज़ के लिए सभी उपकरण उपलब्ध रहते है

जैसे कि Oxygen, Special Bed, Special Room, और भी कई सुविधा रहती है। जो Normal मरीज़ के लिए नही रहती है। इसमें मरीज़ को Intensive Treatment Medicine उपलब्ध कराई जाती है। इसलिए इसे हम Critical Care Unit के नाम से भी जानते है।

ICU Full Form in English

ICU Full Form को English में Intensive Care Unit कहते है। इसमें मरीज़ों की Special देखभाल की जाती है।

  • I = Intensive
  • C = Care
  • U = Unit

ICU Full Form in Hindi

ICU का हिंदी में पूरा नाम गहन चिकित्सा विभाग कहते है। और इसमें मरीज़ के लिए कई उपयोगी उपकरण उपलब्ध रहते है जिससे मरीज़ों की अच्छे से देखभाल की जाती है।

  • I = गहन
  • C = चिकित्सा
  • U = विभाग

ICU में मरीज़ों को क्यों Admit किया जाता है?

जब कोई Accident Case आता है तो Direct ICU में Admit करते है और यदि कोई मरीज़ पहले से भर्ती है और उसकी हालात और ख़राब होती जा रही है। तो Doctor मरीज़ को ICU में Sift कर देते है।

क्यों की ICU में मरीज़ का Special Care किया जाता है। और मरीज़ों का टाइम To टाइम दवाई और खाना दिया जाता है और मरीज़ को बाहर के मरीज़ों से दूर रखा जाता है। और मरीज़ को स्पेशल Treatment दिया जाता है।

ये भी पढ़े।

ATKT Full Form in Hindi

क्या ICU में मरीज़ को Special Treatment मिलता है?

जी हाँ ICU में मरीज़ों को Special Treatment मिलता है।

What is meaning of ICU?

ICU का मतलब गहन चिकित्सा विभाग होता है और इसे कई जगह पर Special Care Centre भी कहा जाता है।

क्या ICU में मरीज़ों की Recovery होती है?

जी हाँ ICU में मरीज़ों की Recovery होती है।

Leave a Comment