How to Make Money from Blogging? (ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए?)

दोस्तों आज Blogging से पैसे कमाना हुआ आसान  क्यों कि आज के समय Internet बहुत सस्ता हो चुका है। ओर भी बहुत सारे कारण है। ब्लॉगिंग से पैसे कमाना आज से दो साल पहले बहुत मुश्किल था। क्यों कि उस समय इतनी अच्छी सुविधा नहीं थी। इसलिए पहले ब्लॉगिंग से पैसे कमाना बहुत मुश्किल था। लेकिन आज ब्लॉगिंग एक Business हो चुका है। 

Blogging से लोग पैसे कमाने के साथ अपनी पहचान भी बना लेते है। क्यों कि ब्लॉगिंग के द्वारा हम घर में रहकर अपना Article डालते रहते है। और जब हमारा ब्लॉग प्रसिद्ध हो जाता है। तो हमारी पहचान बड़ती चली जाती है। और हम घर बैठे कम करते रहते है। फिर भी हमारी पहचान बड़ती चली जाती है। ब्लॉगिंग से कई तरीक़े से पैसा कमाया जा सकता  है।

HOW TO MAKE MONEY FROM BLOGGING

ब्लॉगिंग ही एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा कितना भी पैसा कमाया जा सकता है। आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे कि ब्लॉगिंग के द्वारा पैसा कैसे कमाए। )

What is Blogging in Hindi?  (ब्लॉगिंग क्या है ?)

ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉगिंग से पैसे पैसे कमाए। ब्लॉगिंग एक ऐसा Platform है जिसके द्वारा हम काम करके हम कितना भी पैसा कमा सकते है। क्यों कि ब्लॉगिंग में आप केवल ब्लॉग लिखते रहो और पोस्ट करते रहो। ब्लॉगिंग एक Internet पर किया गया काम है। 

हम अपना Article ऑनलाइन डालते है। इस कम को हम Blogging कहते है। ब्लॉगिंग एक ऐसा साधन है। जिसमें आप खुद मालिक होते है।

ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे?

ब्लॉगिंग शुरू तो सभी करते है लेकिन लम्बे समय तक बो लोग चलते है जो लोग ब्लॉगिंग में नियमित रूप से कम करते है। ब्लॉगिंग में केवल आपको अपना Article लिखते रहना चाहिए। आप जैसे जैसे Article लिखते रहोगे समय के चलते आपके Article में सुधार आता रहेगा।

लेकिन हमें Article Daily लिखते रहना चाहिए। क्यों कि article लिखने से आपके ब्लॉग पर Traffic आने लगेगा जिससे आपका Confidence लेवल Up होगा। और आपको लगेगा की आप भी पैसा कमा सकते हो। लेकिन यह तभी मुनकिं है। जब आप Daily Basis पर काम करोगे। अगर आपको नहीं आता तो पहले आप किसी ओर का ब्लॉग पढ़ो उसके बाद अपनी भाषा में लिखो ऐसा करते करते आप इतने बड़े ब्लॉगर बन जाओगे।

कि दूसरे लोग आपका ब्लॉग पड़ने लगेंगे। और ब्लॉगिंग को समय के साथ बदलते रहना चाहिए आप समाए के साथ चलोगे तो आपका ब्लॉग सही चलेगा

ब्लॉगिंग कैसे सीखें

ब्लॉगिंग सीखना कोई कठिन काम नहीं है। ब्लॉगिंग को आप आसानी से सीख सकते है। ब्लॉगिंग को सिखाने का सबसे अच्छा तरीका पहले दूसरों के ब्लॉग को पढ़ो उसके बाद आप उसी प्रकार लिखो और pratic करो आप जितनी बार लिखोगे आपका Article उतना ही निखरता रहेगा।

ब्लॉगिंग में आपको सबसे पहले topic चुनना है। ब्लॉगिंग में Topic ही Main है। क्यों कि टॉपिक ही जितना अच्छा होगा अपक Article उतना ही अच्छा रैंक करेगा।

Blogging Business क्या है? और ब्लॉगिंग Business कैसे करें?

Blogging एक कला है जिसे आज से समय में Business का रूप ले लिया है। आज सभी लोग ब्लॉगिंग से बहुत पैसा कमा रहे है। क्यों कि ब्लॉगिंग में घर बैठे काम करते रहना है।और अपना article post करते रहना है। ब्लॉगिंग में Boss की कोई परेसनी नहीं होती है। क्यों कि आप खुद ही मालिक हो।

ब्लॉग के माध्यम से किसी की भी जानकारी Internet पर देकर पैसे कमाते है। लोग Business में भी पैसा कमाते है। उसी प्रकार ब्लॉगिंग को भी पैसा कमाने का Business बना लिए है। ब्लॉगिंग में आपको किसी Special डिग्री की ज़रूरत नहीं है। Blogging में सिर्फ काम की ज़रूरत है। आप जब तक कम करते रहोगे तब तक

Blogging Business बनाना आसान है लेकिन ये Business सभी नहीं कर सकते है। क्यों की ब्लॉगिंग Business जब तक है तब तक आप कम कर रहे है। जैसे ही अपने कम कम कर दिया यह Business उसी दिन बंद जाएगा।

ब्लॉगिंग Business करना है तो इसे Business की तरह करो क्यों कि ब्लॉगिंग करना इतना आसान नहीं है। ब्लॉगिंग जब तक Business की तरह पैसा देता है जब तक आप उसमें पूरी जी जान लगाकर कम कर रहे हो जिस डिम अपने क़ाम करना कम कर दिया ये Business बंद हो जाएगा।

ब्लॉगिंग क्यो शुरू करें

ब्लॉगिंग शुरू करना कई लोगों का शोक होता है। और कई लोग अपने समान का प्रचार करने के लिए ब्लॉगिंग करते है। उसमें उनको दो तरीक़े से Profit होता है एक तो ब्लॉग से profit होता है। दूसरा Product की Selling से Profit होता है। ब्लॉगिंग करने से लोग अपनी कमियों को सुधार सकते है। ब्लॉगिंग करने से कई Profit होते है। आपको Blogging शुरू करने का मूल आधार पता होना चाहिए।

ब्लॉगिंग को समजने की अवशयता है कि आप ब्लॉगिंग क्यों शुरू कर रहे है।

ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें ?– How To Start Blogging in Hindi?

ब्लॉगिंग शुरू कैसे करें यह जानना ज़रूरी है। ब्लॉगिंग शुरू आप आसानी से कर सकते हो लेकिन ब्लॉगिंग करना इतना आसान नहीं है। ब्लॉगिंग में लम्बे समय का इंतज़ार करना होता है। जो कोई व्यक्ति नहीं करता है।ब्लॉगिंग में केवल समय के साथ काम करते रहो आप आसानी से सफल ब्लॉगर बन जाओगे।

अपना ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एक इंटर्नेट ओर Computer की ज़रूरत होगी जो आपको Article लिखने के काम आऐगा और भी बहुत सी चीजें होना ज़रूरी है।

1. Blog के लिए सही Language चुनें।

Blogging के लिए आप सही Language का चयन करें। Blogging में सबसे अधिक English Language का प्रयोग किया जाता है। क्यों कि English Language International में बोली जाने बाली Language है।जिसे अधिकतर देश आसानी से समझ सकते है। ओर English Blogging में कमाई भी बहुत अधिक होती है

और English Blogging में प्रतियोगिता बहुत अधिक है। फिर भी लोग इंग्लिश में ही ब्लॉग बनते है। और Success भी होते है। मेरा मानना है कि आपको उस भाषा में blogging करना है। जिस भाषा में आपको अधिक Knowledge हो उस भाषा में आपको अधिक रुचि होना चाहिए।

यदि आप English में Blogging करना चाहते हो और आपको English अच्छे से नहीं आती हो फिर भी आप English में Blogging कर सकते है। क्यों कि आज के समय में कई ऐसे tools है जो इंग्लिश को hindi में आसानी से Translate कर सकते है।

और में आपको बता सकता हूँ कि English और Hindi के Blogger को आसानी से Google Adsence Approval मिल जाता है।

2. ब्लॉगिंग के लिए सही Niche (Topic) का चयन करें। 

ब्लॉगिंग शुरू करना कोई मुश्किल काम नहीं है। लेकिन सबसे मुश्किल काम तो सही Niche (Topic) का चयन करना है। जिसने भी सही Niche (Topic) का चुन लिया उसका ब्लॉगिंग में सफल होना तय है। ब्लॉगिंग में Niche की जितनी भूमिका है। उतनी भूमिका ब्लॉगिंग में किसी और चीज़ की नहीं है।

जैसे किसी चीज़ का मौसम आता है तब उसकी अधिक क़ीमत होती है। लेकिन जब उसका मौसम चला जाता है। तो उसकी क़ीमत कम हो जाती है। जब तक किसी चीज़ की क़ीमत होगी तब तक आपके ब्लॉग पर Traffic अधिक आऐगा। लेकिन जैसे ही उसका मौसम चला जाऐगा तो Traffic कम हो जाऐगा।

इसमें आपका समय बर्बाद होगा लेकिन आप Multiniche पर काम करते हो तो आपको सफल होने में आसानी होती है।

3. अच्छे Domain Name का चयन करें।

आपको यह जानना बहुत ज़रूरी है कि Domain Name के सही चयन की बहुत ज़रूरत होती है। जैसे मेरा एक Domain Name है जिसका नाम Samastgyan.com है। इस नाम को search करने से आप मेरे ही डोमेन पर पहुँचोगे ।

Domain Name ना तो बहुत अधिक बड़ा होना चाहिए ना तो अधिक छोटा होना चाहिए। Domain Name सोच समझ कर चयन करना चाहिए। अगर अच्छा डोमेन होगा। तो उसकी क़ीमत भी उतनी अधिक होगी। लेकिन डोमेन का नाम सही नहीं है तो डोमेन का असर आपके Traffic पर ज़रूर पड़ता है इसलिए सही Domain का चयन करें।

4. Blogging में सही Platform चयन करें

 Blogging के लिए सही Platform का चयन करें आज के समय में Blogging के लिए कई Platform है। जितने भी ब्लॉगिंग कर रहे है। उनका मानना है कि WordPress और Blogger ये दोनो सबसे Best Platform है। जो Blogging के लिए सबसे अच्छे है।  

जितने भी सफल Bloggers का मानना है कि Blogger और WordPress दोनो में से WordPress की सुबिधा अच्छी है।

5. अच्छी Hosting को चुने।

आज कल Market में कई Web Hosting आ चुकी है। जिसमें Hostinger और Bluehost & Greengeeks इनमे से आप कोई भी Web Hosting चुन सकते हो। हर Web Hosting की एक अलग सुविधा है। Web Hosting का चुनाव आपको करना है। Web Hosting कई कम्पनी जैसे Bluehost, Hostinger, और भी कई कम्पनी है जो Web Hosting सुविधा देती है।

देखा जाए तो Bluehost या Hostinger दोनो में से किसी का चुनाव कर सकते है। इन दोनो में से कई Bloggers का मानना है कि Hostinger Bluehost कि अपेक्षा बहुत अच्छी है। Blogging के लिए Hostinger की सुविधा सबसे अच्छी है।

Note – Offline वाली Web Hosting नहीं खरीदनी चाहिए क्यों कि ये हमेशा Online नहीं रहती है जिससे आपकी साइट open नहीं होती है। जिससे आपकी Site पर Traffic नहीं आता है। इसलिए Online Web Hosting ही ख़रीदना चाहिए।

Support – ऐसी Web Hosting का चयन करें जिसमें Customer Support बहुत अच्छा है। यदि आपको कोई भी परेशानी होती है तो आपको support सुविधा तुरंत मिल सके जिससे आपकी परेशानी दूर हो सके।

Price – कई लोगों के पास उतना Budget नहीं होता है। जिससे वे लोग एक अच्छी Web Hosting ख़रीद सके।इसलिए Hostinger एंड Bluehost दोनो ही लगभग समान Price की मिलती है।

6. अच्छा Domain और Hosting खरीदें

में आपको बताऊँगा कि Hostinger के द्वारा Domain और Hosting को ख़रीदना कितना आसान है। और आप किसी भी कम्पनी का Web Hosting ख़रीद सकते हो ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपको किस कम्पनी की Web Hosting ख़रीदनी है।

1. यदि आप Hostinger से Web Hosting ख़रीदना चाहते है। तो आप इस लिंक पर क्लिक करें ।

यहाँ भी पढ़े

Educationaim.in

2 thoughts on “How to Make Money from Blogging? (ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए?)”

Leave a Comment