DMLT Course :- दोस्तों आज के समय में बीमारी बहुत तेज़ी से बड़ रही है और बीमारीयो से बचाने के लिए बहुत Doctors है लेकिन सभी Doctors जब तक इलाज नही करते है
जब तक मरीज़ की बीमारी का पता नही चल जाता है और बीमारी का पता चलाने के लिए सभी Doctors Blood लेकर Blood टेस्ट के लिए लैब में भेज देते है।
और जहाँ पर Blood टेस्ट होता है वहाँ पर मेडिकल लैब टेक्नीशियन रहते है। जो Blood की जाँच करके तुरंत रिपोर्ट देते है उस रिपोर्ट के आधार पर Doctors इलग करते है।
Contents
- 1 What is MLT Course? (DMLT कोर्स क्या है?)
- 2 DMLT Full Form in Hindi (डीएमएलटी की फुल फॉर्म)
- 3 DMLT Course fees (डीएमएलटी कोर्स की फीस)
- 4 DMLT Course Eligibility (डीएमएलटी कोर्स योग्यता)
- 5 DMLT Course Duration (डीएमएलटी कोर्स की अवधि)
- 6 DMLT Course Syllabus (डीएमएलटी कोर्स का सिलेबस)
- 7 Diploma in Medical Laboratory Technology salary (डीएमएलटी का वेतन)
What is MLT Course? (DMLT कोर्स क्या है?)
DMLT Course एक मेडिकल लैब Technician का Course है जिसमें मरीज़ की खून की जाँच, और मूत्र जाँच, Skin जाँच करना और भी कई जाँच करना सिखाया जाता है।
ये सभी जाँच आधुनिक यंत्रो के द्वारा की जाती है। DMLT Course में जाँच के बारे में सिखाया जाता है इसलिए इस कोर्स को Diploma in Medical Laboratory Technology कोर्स कहते है।
इस कोर्स को जो Students कर लेता है वो Students आधा Doctor बन जाता है क्यों की उसे जाँच करके बीमारी का पता चल जाता है और और सही बीमारी का पता चल जाए तो इलाज तो कोई भी डॉक्टर कर सकता है।
DMLT Full Form in Hindi (डीएमएलटी की फुल फॉर्म)
DMLT Full Form को English में Diploma in Medical Laboratory Technology कहते है।
- D का मतलब Diploma होता है।
- M का मतलब Medical होता है।
- L का मतलब Laboratory होता है।
- T का मतलब Technology होता है।
और DMLT को हिंदी में चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा कहते है। और चिकित्सा के क्षेत्र में इस डिप्लोमा महत्वपूर्ण योगदान है
कही पर भी लैब open करने के लिए DMLT डिप्लोमा की बहुत ज़रूरत होती है। बिना DMLT डिप्लोमा के कोई भी लैब open नही कर सकता है।
DMLT Course fees (डीएमएलटी कोर्स की फीस)
DMLT Course की Fees में सरकारी Collage और Private Collage में बहुत अंतर होता है। जहाँ सरकारी Collage में Fees बहुत कम होती है वही Private Collage में Fees बहुत अधिक होती है।
DMLT Course fees in Delhi (दिल्ली में डीएमएलटी कोर्स की फीस)
Delhi में Top 4 Collages की DMLT Course की Fees कुछ इस प्रकार है:-
DMLT Collage in Delhi | DMLT Course Fees |
Rajiv Gandhi Paramedical Institute | Rs. 40,000.00 – 80,000.00 |
Athar Institute of Health and Management Studies (AIHMS), New Delhi | Rs. 30,000.00 – 70,000.00 |
Dr. Zakir Husain Institute | Rs. 80,000.00 – 1,10,000.00 |
Delhi Paramedical & Management Institute | Rs. 50,000.00 – 90,000.00 |
DMLT Course fees in Mumbai (मुंबई में डीएमएलटी कोर्स की फीस)
Mumbai में Top 4 Collages की DMLT Course की Fees कुछ इस प्रकार है:-
DMLT Collage in Mumbai | DMLT Course Fees |
ITM- Institute of Health Sciences | INR 70,000.00 – 90,000.00 |
Premlila Vithaldas Polytechnic (PVP) | INR 44,550.00 – 60,000.00 |
Tata Institute of Social Sciences- SVE | INR 1,08,000.00 – 1,20,000.00 |
University of Mumbai | INR 60,000.00 – 90,000.00 |
DMLT Course Eligibility (डीएमएलटी कोर्स योग्यता)
जो students DMLT Course करना चाहता है तो उसे कम से कम कक्षा 12वीं पास होना चाहिए और जिस Students ने कक्षा 12वीं में Science ली हो और कोई अन्य विषय के Students के लिए ये मोका नही होता है
क्यों कि इस डिप्लोमा को करने के लिए Students के पास कक्षा 12वीं में Science होना बहुत ज़रूरी है। तथा इस Course में प्रवेश लेने के लिए 12वीं पास होना आवश्यक है
और पास होने के साथ साथ 50% होना ज़रूरी है।और इस Course के लिए कम से कम 17 साल की उम्र होना बहुत ज़रूरी है। और इस Course के लिए प्रवेश के लिए Exam होते है।
DMLT Course Duration (डीएमएलटी कोर्स की अवधि)
इस Course को करने में कुल समय 2 साल 6 महीने लगते है। इस दो साल 6 महीने में दो साल पढ़ाई की जाती है और अंतिम 6 महीने में Patient के साथ रूबरू कराया जाता है।
जिसमें Patient का Blood लेकर Blood का चेकअप कैसे करते है और Blood Group कैसे चेक करते है। जब Practical के लिए जाते है तब DMLT Course में Patient के बारे में बहुत सारी जानकारी दी जाती है।
कि Blood कैसे लेना है और Exra कैसे करना है। और Patient से किस तरीक़े से बात करनी है। और Patient के साथ कैसा व्यवहार करना है।
DMLT Course Syllabus (डीएमएलटी कोर्स का सिलेबस)
DMLT Course को करना आसान नही है लेकिन कठिन भी नही है जिस Students ने Science लिया होता है उस Students को पढ़ाई कुछ अधिक करनी होती है। क्यों कि मेडिकल लाइन में पढ़ाई बहुत अधिक है।
जो Student पढ़ाई कर लेता है वो Students या तो Doctor बन जाता है या कुछ Special Course करके कुछ कर लेता है।
इस कोर्स में चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी का काम है इसलिए इस Course को हम DMLT Course कहते है। इस Couse का Syllabus दो साल का होता है
First Year and Second Year दोनो साल का अलग अलग Syllabus है जो इस प्रकार है।
Second Year DMLT Syllabus
- ANATOMY
- PHYSIOLOGY
- HAEMATOLOGY
- BLOOD BANKING
- CLINICAL PATHOLOGY
Second Year DMLT Syllabus
- MICROBIOLOGY
- BIO-CHEMISTRY
- LABORATORY MANAGEMENT
Diploma in Medical Laboratory Technology salary (डीएमएलटी का वेतन)
इस Course को करने के बाद आप अपना लैब खोल सकते है जिसमें आप आसानी से 40 से 50 हज़ार रुपए आसानी से कमा सकते है। और इसमें आपके ऊपर कोई मालिक नही होता है।
और यदि कही लैब में Private जॉब करते है तो आपको महीने के 20 से 30 हज़ार रुपए का वेतन मिल सकता है।
और यदि सरकारी जॉब मिल जाती है तो आसानी से आपका वेतन 50 हज़ार से लेकर 90 हज़ार आसानी से पहुँच जाता है।
ये भी पढ़े
क्या DMLT Course करने के बाद पैथोलॉजी लैब शुरू कर सकते है?
जी हाँ DMLT Course करने के बाद पैथोलॉजी लैब शुरू कर सकते है।
डीएमएलटी के बाद कौन सा कोर्स कर सकते है?
डीएमएलटी के बाद BMLT का Course कर सकते है।