DCA Full Form-DCA Course kaise kare?


दोस्तों आज हम DCA Full Form और DCA Course के बारे में हिंदी में जानेंगे DCA का full form जानने के लिए आपको इस लेख को पढ़ना होगा। DCA Course के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे।

और यह भी बताएँगे कि ये Course कब और कहाँ से करना है जैसे कि आप सभी को पता है कि आज का जमाना Computer का जमाना है और कोई भी काम करने के लिए Computer की ज़रूरत होती है देखा जाए तो हम आज के युग को Computer का युग भी कह सकते है।

DCA Full Form-DCA Course kaise kare?

आजकल सभी छात्र और छात्राओं को Computer के बारे में Knowledge होना बहुत ज़रूरी है और कई स्कूलों में तो Computer का Exam भी होता है। और उसका Certificate भी मिलता है।

DCA Full Form, DCA Full Form in Computer

DAC को हिंदी में कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा कहते है और इंग्लिश में पूरा नाम Diploma in Computer Application है। और इस Course में Computer के बारे में जानकारी दी जाती है।

  • D = Diploma
  • C = Computer
  • A = Application

Diploma जब मिलता है जब आप उस चीज़ के क्षेत्र में पूरी तरह पारंगत हो जाते है। इसलिए DCA का मतलब ये है कि Computer Diploma के लिए आवेदन देना इसलिए इसको DCA कहा जाता है।

What is DCA Computer Course?

DCA एक Diploma of Computer Application है जिसमें Computer के बारे में शून्य से पढ़ाया जाता है इस Course में Computer को install करना और Computer को चालू करना और बंद करना सिखाया जाता है।

और उसके बाद इस Course में Typing भी सिखाई जाती है। और इस Course में Microsoft word, Microsoft Office, Microsoft PowerPoint और PPT बनाना भी सिखाया जाता है।

जब कोई Student ये सब काम सीख जाता है तब उसका Exam लिए जाता है इसका Exam दो Part में होता है एक में Practical और एक में Theory का Exam लिया जाता है और उसका Certificate भी मिलता है।

How Can I get Admission in DCA?

इस Course के लिए हमें आवेदन करना है तो हम दो प्रकार से कर सकते है। एक तो आप Universtity में जाकर Direct Form Fill कर सकते है।

और दूसरे तरीक़े में आप Online Form Fill कर सकते है जिसमें आपको जो Documents की ज़रूरत होगी जो आपको जमा करने होंगे।

और इस Course के लिए आप साल में दो बार आवेदन Apply कर सकते है जिसमें एक तो जुलाई महीने में प्रवेश मिलता है और एक जनवरी महीने में प्रवेश मिलता है।

Who are Eligible for DCA Course?

DCA Course के लिए हाई स्कूल पास करना होगा तभी आप इस Course के लिए Apply कर सकते है। और अपने 10+2 पास कर लिए है तो और भी अच्छी बात है। इस Course में भाग कक्षा 10th पास करने के बाद आसानी से ले सकते है

How do you Apply for DCA?

आप कही से भी रहकर Online Form भर सकते है और भारत में कई Collage है जो DCA Course करती है जिसमें आप समय पर Online Application Form भरकर Apply कर सकते है।

DCA Computer Course Duration

DCA Computer के Course का Duration 6 से 12 महीने का होता है।और इसके Exam साल में एक बार होते है।

What are the benefits DCA Computer Course?

DCA Computer Course करने के बाद आपको DCA का Certificate मिलता है उस Certificate के अनुसार आपको Computer के बारे में Basic Knowledge से लेकर Word, Excel, Powerpoint के बारे में पूरी जानकारी होती है

इस जानकारी के अनुसार किसी भी Private या सरकारी क्षेत्र में आपको Data Entry की जॉब आसानी से मिल जाती है। और सभी सरकारी जॉब में DCA और PGDCA का Course माँगते है।

DCA Syllabus

दोस्तों हर Universtity का अपना Syllabus है जिसमें से कई Universtity तो अपने Syllabus को इतना महत्व देती है जैसे कि किसी और Universtity का Syllabus बेकार है।

ये भी पढ़े।

CCC ka full form in Hindi, CCC क्या है। हिंदी मैं पूरी जानकारी

क्या DCA Course करने के बाद जॉब मिल जाती है ?

जी है कई कई सरकारी और Private Data Entry की जॉब आसानी से मिल जाती है।

क्या DCA Course ज़रूरी है?

जी हाँ आज के समय DCA Course बहुत ज़रूरी है।