दोस्तों Cryptocurrency एक Digital Currency है जो आज के समय में बहुत पॉप्युलर है। और अगले आने बाले समय में और भी पॉप्युलर होने बाली है क्यों कि आज का जमाना Digital Currency का जमाना आ चुका है।
और आगे आने वाले समय में Cryptocurrency हर Country में लागू होने वाली है कई देशों में तो Crypto के ATM और Bank भी है जिनमे केवल Cryptocurrency का ही लेनदेन होता है
Cryptocurrency को हम डिजिटल Currency या वर्चुअल Currency भी कहते है और ये न दिखाने वाली मुद्रा है इसे आप digitaly ही Transfer कर सकते है और इसका Rate हमेशा Up Down होता रहता है फिर भी सबसे अधिक लोग इसे लाइक करते है।
Contents
What is Cryptocurrency?
Cryptocurrency एक Digital currency है और इसे वर्चुअल currency भी कहते है। इसका केवल Transaction करके एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को आसानी से किया जा सकता है और इसे आप एक स्थान से दूसरे स्थान पर नही लेकर जा सकते है।
Cryptocurrency में कई सारी Currency है लेकिन इनमे से सबसे पहले स्थान पर आने वाली Currency केवल Bitcoin है जिसे सबका King के नाम से जाना जाता है और इसको हम आसानी से अपने Mobile के Wallet में रख सकते है।
क्रिप्टोकरेंसी में लेन-देन कैसे होता है?
Cryptocurrency का लेन देन आसानी से होता है इसका लेनदेन Wallet to Wallet और किसी भी Coin Address to Wallet या फिर Wallet to Coin Address पर आसानी से भेज सकते है और इस लेनदेन में आसानी होती है।
Crypto का लेनदेन (Blockchain) के द्वारा होता है। और हर coin के लेनदेन में Transction Fee अलग अलग लगती है कई Coin तो ऐसे है जो कुछ पल में ही Transfer हो जाते है।
और कई Coin को Transfer होने में समय लगता है ये पूरी प्रक्रिया Blockchain के माध्यम से होती है और ये पूरी तरह Safe मानी जाती है।
How to buy cryptocurrency?
Cryptocurrency को ख़रीदना बहुत आसान है और जिसको नही पता है उसके लिए ख़रीदना बहुत कठिन है लेकिन यदि जिसको पता है जो आसानी से ख़रीद सकता है। Cryptocurrency को हम कई तारीके से ख़रीद सकते है।
सबसे सही तरीक़ा किसी Exchange पर जाकर आप अपना Account Signup करके और Verify करके उस Exchange के द्वारा आप कोई भी Currency ख़रीद सकते हो।
और उसके बाद आप अपनी Cryptocurrency को अपने किसी भी Wallet में आसानी से Transfer करके Safe रख सकते हो और Wallet के मालिक आप खुद रहते है और आप जब चाहे जब अपनी Currency किसी भी Exchange या Wallet में आसानी से Transfer कर सकते है।
Cruptocurrency Meaning in Hindi।
Cryptocurrency एक Digital Currency है जिसे हम वर्चुअल Currency भी कहते है और इसको सही तरीक़े से देखा जाए तो ये दो शब्दो से मिलकर बनाया है
Crypto+Currency = Cryptocurrency और इसमें से Crypto एक लैटिन भाषा है और currency को मुद्रा के नाम से जाना जाता है। और इसे किसी भी बैंक के द्वारा नियंत्रण नही किया जा सकता है।
इसको केवल Digitaly Transfer किया जा सकता है और इसे किसी बैंक में नही रखा जा सकता है। इसे आप किसी Wallet में Storage कर सकते है
How to store Cryptocurrency?
आप किसी भी Exchange से कोई भी Cryptocurrency ख़रीद कर या तो उसी Exchange पर रख सकते है और यदि आपको अपनी Currency किसी Exchange पर नही रखनी है
तो आप किस भी Wallet में आप अपनी Currency Transfer कर सकते है। और आप दो तरह के Wallet में अपनी Currency रख सकते है इनमे से एक तो Hot Wallet और दूसरा Cold Wallet इनमे से किसी भी wallet में आप आसानी से अपना Currency Storage कर सकते है।
Cold Wallet
Cold Wallet का इस्तेमाल करने के लिए आपको Charge देना होता है तभी आप इस Wallet में अपना currency Storage कर सकते हो और Cold Wallet online नही होता है ये offline होता है इसलिए इस wallet का चार्ज लगता है।
Hot Wallet
ये wallet हमेशा Online रहता है और इस में अपना Currency रखने के लिए कोई चार्ज नही लगता है और इसके मालिक आप खुद रहते है और इसमें का कभी भी लेनदेन कर सकते है।
ये भी बढ़े
UDCMeaning in Hindi
क्या Cryptocurrency सही है
आज का जमाना Digitaly है और ये Currency एक डिजिटल Currency है देखा जाए तो एक तरह से सही है।
क्या आगे cryptocurrency का जमाना आने वाला है
जी हाँ एक समय ऐसा होगा जब सब के पास ये करेन्सी होगी
3 thoughts on “Cryptocurrency Kaise Kam Karti hai?- हिंदी में पूरी जानकारी”