आज के समय में शिक्षा को विशेष महत्व दिया गया है जहां पर बिना शिक्षा प्राप्त किए आगे बढ़ना नामुमकिन होता है। जीवन में किसी भी प्रकार की मंजिल को प्राप्त करने के लिए शिक्षा को सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है जो किसी भी समय में हमारे काम आसानी के साथ आती है।

युवा वर्ग को जागृत करने के उद्देश्य से आज हम कोपा आईटीआई (COPA ITI )के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं जो कहीं ना कहीं आपके लिए भी कारगर होने वाले हैं।

Contents

कोपा आईटीआई( COPA ITI) क्या है?

आज के समय में कई सारे कंप्यूटर प्रशिक्षण किए जाते हैं जिसके माध्यम से भविष्य को सुरक्षित रखा जा सकता है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कोपा ( COPA)आईटीआई को भी बुनियादी कंप्यूटर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के नाम से जाना जाता है जहां पर कंप्यूटर संबंधी विशेष रूप से तकनीकी ज्ञान प्रदान किया जाता है। 

कोपा के माध्यम से युवाओं को जागृत करते हुए उन्हें कंप्यूटर नॉलेज दिया जाता है ताकि वे अपने भविष्य में इस क्षेत्र में आगे बढ़ कर खुद को आगे बढ़ा सकें।

 कोपा आईटीआई( COPA ITI) का फुल फॉर्म क्या है ?

आज के समय में इसके अंतर्गत रहकर पढ़ाई करना उचित माना जाता है जहां इस का फुल फॉर्म “कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट” है।

कोपा आईटीआई( COPA ITI) के अंतर्गत सीखने हेतु विशेष टॉपिक कोनसे है ?

अगर आपको कंप्यूटर में विशेष रुप से रूचि है और आपको कंप्यूटर का कार्य करना अच्छा लगता है। ऐसी स्थिति में आप कोपा आईटीआई  के अंतर्गत प्रवेश ले सकते हैं जिसमें आपको कुछ विशेष टॉपिक के बारे में जानकारी दी जाती है–

  1. कंप्यूटर के बारे में बेसिक और उचित जानकारी देना।
  2. किसी भी प्रकार के सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर पर इंस्टॉल करने का विशेष तरीका प्राप्त करना जिसके माध्यम से अपने कार्य को आगे बढ़ाया जा सके।
  3. कंप्यूटर को सही तरीके से संचालित करने का तरीका सीखना ताकि आप से किसी भी प्रकार की गलती ना हो पाए।
  4. बुनियादी नेटवर्किंग अवधारणा के बारे में जानकारी लेना ताकि खुद को पिछडा़ हुआ महसूस ना कर सके।
  5. कंप्यूटर के माध्यम से वेब डिजाइनिंग को समझना और उसका उपयोग करना।
  6. कंप्यूटर की मुख्य भाषा जावा के बारे में जानकारी हासिल करना।
  7. कंप्यूटर के सभी मुख्य हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर संबंधित बातों का उल्लेख करना और मूल जानकारी प्राप्त करना।
  8. सही तरीके से डेटाबेस और साइबर कैफे के बारे में जानकारी लेना।
  9. E-commerce और सभी साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी ले लेना ताकि आपको आगे जाकर नुकसान ना हो।

कोपा आईटीआई( COPA ITI) में पाए जाने वाले मुख्य विषय सूचि क्या है ?

कोपा आईटीआई में कई प्रकार के विषय पढ़ाए जाते हैं जिनके माध्यम से खुद का विकास किया जा सकता है।

  1. बेसिक हार्डवेयर कोर्स
  2. कंप्यूटर फंडामेंटल
  3. एमएस ऑफिस
  4. डेटाबेस मैनेजमेंट
  5. Financial accounting
  6. नेटवर्किंग
  7. इंटरनेट ब्राउजिंग
  8. वेब डिजाइन
  9. विजुअल बेसिक फॉर
  10.  टैली

कोपा आईटीआई( COPA ITI) करने के लिए विशेष पात्रता क्या होनी चाहिए ?

अगर आप कोपा (COPA)आईटीआई से मुख्य रूप से कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास विशेष पात्रता होना आवश्यक है।

  1. कोपा आईटीआई के लिए आपको कम से कम दसवीं पास करना अनिवार्य है। अगर आप 12वीं पास नहीं है लेकिन दसवीं पास हैं ऐसी स्थिति में भी आप इस कोर्स को कर सकते हैं।
  2. इसके अलावा आपको दसवीं में मैथमेटिक(Maths )और साइंस(science ) का पेपर अवश्य रूप से देना होगा।
  3. कोपा आईटीआई करने के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष और न्यूनतम आयु 15 वर्ष निर्धारित की गई है।

 कोपा आईटीआई( COPA ITI) में एडमिशन प्रक्रिया क्या है ?

सामान्य तौर पर देखा जाता है कि किसी संस्थान  में एडमिशन लेते समय परेशानियों का सामना करना पड़ता है और इस वजह से कभी-कभी एडमिशन नहीं हो पाता है। अगर आप कोपा आईटीआई में एडमिशन लेना चाहते हैं,

तो यह आपके लिए आसान प्रक्रिया हो सकती है। इस संस्थान में एडमिशन लेने के लिए सरकारी और प्राइवेट दोनों ही कॉलेज मान्य होते हैं। अगर आप किसी भी प्राइवेट कॉलेज में रहकर एडमिशन लेना चाहते हैं तो फिर आपको दसवीं के अंकों के आधार पर एडमिशन प्राप्त होता है।

इसके अतिरिक्त कुछ गवर्नमेंट कॉलेज में काउंसलिंग के आधार पर भी एडमिशन दिया जाता है, जहां पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है जिसके अंतर्गत अत्यधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी को ही एडमिशन का मौका प्राप्त होता है।

कोपा आईटीआई( COPA ITI) के कोर्स की अवधि (Time ) कितनी है ?

अगर आप कोपा आईटीआई के माध्यम से कोर्स करना चाहते हैं, तो इसकी अवधि 1 वर्ष की ही होती है जिसमें 2 सेमेस्टर निर्धारित होते हैं। इस अवधि के दौरान विद्यार्थी सही तरीके से ही  व्यावहारिक और सैद्धांतिक ज्ञान हासिल कर पाते हैं जो उनके जीवन के लिए महत्वपूर्ण माने जाते हैं।

कोपा आईटीआई( COPA ITI)   के कोर्स की फीस कितनी है ?

कोपा आईटीआई में कोर्स करने के लिए आज के समय में बहुत सारे विद्यार्थी आगे आ रहे हैं और इसके माध्यम से लाभ लेते हुए आगे बढ़ रहे हैं।  ऐसे ही इस कोर्स के लिए काफी कम फीस रखी गई है जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को लगभग ₹3000 प्रति महीने से लेकर ₹5000 देना होता है। 

इसके अतिरिक्त यदि प्राइवेट कॉलेज में इस कोर्स को किया जाए तो निश्चित रूप से ही ₹6000 से लेकर₹25000 तक की राशि लगती है।

कोपा आईटीआई( COPA ITI) कोर्स के बाद करियर कैसे बना सकते है ?

अगर आप कोपा आईटीआई से कोर्स करते हैं तो उसके बाद आप को कई प्रकार के आयाम प्राप्त होते हैं। जैसा कि हम सभी को पता है आज के समय में कंप्यूटर का ज्यादा से ज्यादा उपयोग प्रति जगह किया जा रहा है

ऐसे में कोपा आईटीआई कोर्स करने के बाद कंप्यूटर के माध्यम से ही कंप्यूटर ऑपरेटर और डाटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में नौकरी प्राप्त की जा सकती है। इसके अतिरिक्त अगर आप अच्छे नंबर हासिल करते हैं, तो आपको प्राइवेट कंपनी में भी नौकरी करने का मौका प्राप्त होता है।

कुछ महत्वपूर्ण विभाग ऐसे हैं जहां पर कोपा आईटीआई कोर्स करने के बाद विद्यार्थियों को विशेष रुप से लाभ प्राप्त हुआ है।

  1. सरकारी कॉलेज में नौकरी के अवसर प्राप्त होना।
  2. ब्लॉक कार्यालय में कार्यरत रहना।
  3. पुलिस विभाग में नौकरी हासिल करना।
  4. सरकारी कल्याण कार्यक्रम में हिस्सा लेते रहना।
  5.  कंप्यूटर ट्रेनर के रूप में अपनी नई शुरुआत करना।

कोपा आईटीआई( COPA ITI) कोर्स के बाद मिलने वाली सैलरी (Salary ) कितनी होती है ?

अगर आपने कोपा आईटीआई से कोर्स किया है, तो ऐसे में आपको एक अच्छी नौकरी हासिल हो सकती है जहां पर शुरुआत में आपको कम से कम ₹12000 से लेकर ₹15000 प्रति महीने प्राप्त हो सकते हैं

लेकिन अगर आप किसी अच्छी कंपनी में कार्यरत हैं तो ऐसे में आपकी सैलरी और भी ज्यादा हो सकती है।

इसके अलावा अगर  इस क्षेत्र में आपके पास ज्यादा अनुभव है, तो निश्चित रूप से ही आप अच्छी सैलरी के हकदार होंगे लेकिन यह  स्थिति आने वाले दो चार साल बाद ही निर्मित हो पाती है।

आईटीआई( COPA ITI) कोर्स के बाद मिलने वाली सैलरी संबंधित कुछ मुख्य कॉलेज

अगर आप कोपा आईटीआई से अपनी शिक्षा पूरी करना चाहते हैं, ऐसी स्थिति में हम आपको कुछ मुख्य कॉलेज की जानकारी देने वाले हैं।

  1. माता किताब कौर औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र हनुमानगढ़
  2. राज सीएसईई औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र, कानपुर
  3. राव निजी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र, अलवर
  4. तिरुपति कॉलेज ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन सोसायटी, जयपुर
  5. कौटिल्य निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पंचकूला
  6. सैनिक परिवार भवन, झज्जर
  7. आदर्श आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान, जोधपुर
  8. महाराजा अग्रसेन आईटीआई, अबोहर

कोपा आईटीआई( COPA ITI) कोर्स के बाद मिलने वाली सैलरीभविष्य को सुरक्षित रखने का बेहतर विकल्प

कोपा आईटीआई के माध्यम से आज के समय में कई सारे विद्यार्थी कोर्स  को करते हुए अपने भविष्य को सुरक्षित रख रहे हैं जहां पर उन्हें किसी विशेष परेशानी का सामना नहीं करना होता और अगर  चाहे तो आगे की पढ़ाई को भी जारी रख सकते हैं। मुख्य रूप से यह उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो ज्यादा पढ़ाई में आगे पढ़ना नहीं चाहते

और जल्द से जल्द अपनी मंजिल हासिल करना चाहते हैं। जैसा कि हमने पहले भी बताया कि दसवीं पास विद्यार्थी भी इस कोर्स को करते हुए अपनी मंजिल प्राप्त कर सकते हैं, जो उनके लिए बहुत ही कारगर साबित होगा।

ये भी पढ़े

educationaim.in

Leave a Comment