BUMS Course यूनानी चिकित्सा पद्धति और मेडिसिन से जुड़ा कोर्स हैं। और BUMS Course के आलावा यूनानी चिकित्सा पद्धति के ओर भी Course है, (Allopathy),होम्योपैथी (Homeopathy),नेचुरोपैथी (Naturopathy) और आयुर्वेद (Ayurveda) ये सभी यूनानी चिकित्सा पद्धति और मेडिसिन से जुड़े कोर्स हैं।
BUMS Course काफी प्रसिद्ध भी है। तो आज इस Article में आप को B.U.M.S से जुडी सारी जानकारी प्राप्त होगी।यूनानी एक (Traditional Medicine) याने के एक पारम्परिक चिकित्सा पद्धति की एक ब्रांच हैं। जहा दक्षिण एशिया में इलाज और रखरखाव किया जाता था।
यूनानी मेडिसिन की Starting ग्रीक में हुई थी, लेकिन इसका विकास अरब की धरती पर हुआ। यूनानी मेडिसिन को अरबिक और इस्लामिक मेडिसिन भी कहा जाता हैं।
यूनानी मेडिसिन एक योग, नेचुरोपैथी और होम्योपैथी की विकल्प औषधि की ब्रांच हैं, जो की आयुष श्रेणी में आती हैं।इसे सेंट्रल कौंसिल ऑफ़ इंडियन मेडिसिन (CCIM – Central Council of Indian Medicine) निगरानी करता ह
Contents
- 1 BUMS Course क्या है ?
- 2 BUMS Course की अवधि कितनी होती है ?
- 3 BUMS Course करने का Qualification क्या हैं ?
- 4 BUMS Degree Course Fee क्या है ?
- 5
- 6 BUMS Degree Course में Admission की प्रक्रिया क्या है ?
- 7 B.U.M.S. Course syllabus | B.U.M.S. Course की विशेषताएं
- 8 BUMS कोर्स करने के बाद कैरियर क्या अवसर है ?
- 9 BUMS कोर्स करने के बाद आपको कोनसे के अवसर मिलते हैं ?
- 10 B.U.M.S. doctor salary ( पगार) क्या होती है ?
BUMS Course क्या है ?
BUMS Degree Course की फुल फॉर्म हैं – Bachelor in Unani Medicine and Surgery और इस कोर्स को उर्दू में कहेंगे – कामिल-ए–तिब-ओ-जरहत (Kamil-e-Tib-o-Jarahat)
BUMS Course की अवधि कितनी होती है ?
BUMS Course 5.5 साल में पूरा होता हैं – जिसमे 1 साल की Internship शामिल हैं।
BUMS Course करने का Qualification क्या हैं ?
अगर आप BUMS Course करना चाहते हैं तो आप को १० +२ करना Important हैं। आपका कक्षा 12 में कुल स्कोर मिनिमम 50% होना चाहिए। और 10+2 में रसायन विज्ञानं (Chemistry) ,जीव विज्ञान (Biology), इंग्लिश (English)और उर्दू (Urdu) विषय होने जरुरी हैं।
आप को यहाँ पे एक और पर्याय मिल सकता हैं, याने की आप ने PRE-Tip one year कोर्स किया होतो आप इस बैचलर डिग्री कोर्स में एलिजिबल (योग्य) हो, यानि की इसमें आप को एडमिशन मिल जायेगा।
BUMS Degree Course Fee क्या है ?
B.U.M.S. Degree की कोर्स fees सरकारी कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज में अलग होती हैं। पहले जानते हैं की सरकारी कॉलेज में कितनी फीस होती हैं।
- Annual Tuition Fee – 35,700
- Annual Development Fee – 3,000
- Admission Fee – 1,500
- Gymkhana Fee – 500
- Hostel Fee – 4,000
- Liberty Fee – 3,000
- Total – 47,700
Private College की fees 90,000 हजार से 1,10,000 तक हो सकती हैं।
BUMS Degree Course में Admission की प्रक्रिया क्या है ?
Admission के लिए आप की उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिए। कुछ इंस्टीटूशन्स में ऍप्लिकेंट को सर्टिफिकेट भी देना होता हैं। जिससे ये कन्फर्म हो सके की ऍप्लिकेंट ने 8 वी क्लास में हिंदी विषय भी पढ़ा हैं।
B.U.M.S. Course में एडमिशन State और National level entrance exam के जरिये देते हैं। ऐसे कुछ exam हैं :-
- KEAM – (Kerala Engineering Architecture Medical)
- CPAT – (Candidate Physical Ability Test)
- CPMEE – (Combined Pre-Medical Entrance Examination)
- NEET – (National Eligibility cum Entrance Test)
B.U.M.S. Course syllabus | B.U.M.S. Course की विशेषताएं
- Munefe-e-ul-azha (Physiology) – शरीर क्रिया विज्ञान
- Ilmul Advia (Pharmacology) – औषध
- Tashreeh-ul-Badan (Anatomy) – शरीर रचना
- Ilmul Saidla (Pharmacy) – दवासाजी
- Ilmul Atfal (Pediatrics) – बच्चों की दवा करने की विद्या
- Ilmul Amraz (Pathology) – विकृति विज्ञान
- Moalijat (Medicine) – दवा
- Tahafuz-wa-SamajiTib (Prevention and Social Medicine) – रोकथाम और सामाजिक चिकित्सा
- Ilaj Bil Tadbeer (Regimental Therapy) – रेजिमेंटल थेरेपी
- Ilmul Jarahat (Surgery) – शल्य चिकित्सा
- Amraz-e-Jild-o-Sahrawiya (Dermatology and Venereal Diseases) – त्वचाविज्ञान और यौन रोग
- Kulliyat-Umoor-e-Tabiya (Basic Principles of Unani Medicine) – यूनानी चिकित्सा के मूल सिद्धांत
- Ilmul Quabalat-wa-Amraz-e-Niswan (Obstetrics and Gynecology) – प्रसूति और स्त्री रोग
- Amraze-e-Uzn, Anaf-Wa-Halaq (Diseases of ear, nose and throat) – कान, नाक और गले के रोग
B.U.M.S. Course best colleges in India | B.U.M.S. Course करने के लिए भारत के कुछ बेहतरीन महाविद्यालय हैं :-
- LuqmanUnani Medical College & Hospital, Bijapur – Karnataka
- National Institute of Medical Sciences,New Delhi – Delhi
- Glocal University,Saharanpur – Uttar Pradesh
- Eram Unani Medical College and Hospital,Lucknow – Uttar Pradesh
- Aligarh Muslim University,Aligarh – Uttar Pradesh
- University of Delhi,Delhi – Delhi
- Government Unani Medical College, New Delhi – Delhi
- Government Ayurveda College,Thiruvananthapuram – Kerala
- Govt.(Autonomous) Unani Medical College & Hospital,Bhopal – Madhya Pradesh
BUMS कोर्स करने के बाद कैरियर क्या अवसर है ?
- Consultant – सलाहकार
- Therapist – चिकित्सक
- Public Health Specialist – जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ
- Scientist – वैज्ञानिक
- Private Practice – निजी प्रैक्टिस
- Lecturer – व्याख्याता
- Medical Assistant –चिकित्सा सहायक
- Pharmacist – फार्मेसिस्ट
- Spa Director – स्पा निदेशक
BUMS कोर्स करने के बाद आपको कोनसे के अवसर मिलते हैं ?
चलिए जानते हैं :-
BUMS Course के बाद आप को भारत के आलावा विदेश में काम करने अवसर मिलते हैं। क्योकि, विदेशो में ऐसे कुछ अनुसंधान संगठन (Research Organization) और संस्था (Institution) हैं, जिन्हे रिसर्च और Manufacturing के फील्ड में ऐसे पेशेवरों (Professionals) की जरुरत होती हैं।
BUMS की degree लेने के बाद आप Hakim यानि के डॉक्टर कहलायेंगे और आप प्राइवेट प्रैक्टिस भी कर सकते हैं। इस के बाद किसी सरकारी या Private Hospital में Representative याने के प्रतिनिधिके रूप में काम कर सकते हैं।
BUMS कोर्स करने के बाद hire करने वालो की भी कोई कमी नहीं हैं। तो ऐसे कुछ रिक्रूटर के नाम हैं :-
- Unani Medical Colleges
- Unani Clinic
- Unani Charitable Institutions
- Unani Medicine Store
- Unani and Ayurvedic Research Institute
- Unani Medicine System Education Training Institute
- Life Science Industries
- Clinical Trials Laboratories
- Unani Consultancies
- Unani Dispensaries
- Unani Pharmaceuticals Industries
- Drug Control Sector
- Unani Government Hospitals
- Unani Private Hospitals
- National Ayush Mission
B.U.M.S. doctor salary ( पगार) क्या होती है ?
एक यूनानी डॉक्टर अगर Government में काम करता हैं तो वह 15000 से 25000 तक सैलरी ले सकता हैं और प्राइवेट सेक्टर में यह सैलरी 20000 शुरू होती हैं।
और अगर आप को इसमें ज्यादा Experience हैं तो यह सैलरी 40000 से ऊपर हो सकती हैं।
निष्कर्ष
MBBS मेडिकल फिल्ड में सबसे बड़ी और ज्यादा पैसे कामके देने वाली Degree जाती हैं। लेकिन, पिछले कुछ सालो में देखा गया कहीं की BUMS,BHMS की लोकप्रियता काफी बढ़ गयी हैं।
लोगो को अहसास हो रहा हैं की एलोपैथी (Allopathy),होम्योपैथी (Homeopathy) के आलावा भी नेचुरोपैथी (Naturopathy),आयुर्वेद (Ayurveda) और यूनानी चिकित्सा पद्धति भी पर्याय हैं जो काम करती हैं। इस वजह से आने वाले भविष्य में B.U.M.S. के लिए काफी अवसर हैं ।
यहाँ पढ़े