हेलो दोस्तों, BJMC Course के बारे में तो आप सभी जानते होंगे और यदि आप BJMC Course के बारे में नहीं जानते है तो में आपको इस लेख में BJMC Course के बारे में पूरी जानकारी दूँगा।

और देखा जाए तो हम सभी अपने करियर को लेकर बहुत परेशान रहते है। इस स्थिति से आपको निकालने के लिए आज हम आपको एक ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में हम सभी जानने के इच्छुक होंगे।

अक्सर हम लोग न्यूज़ चैनल पर एंकर को एंकरिंग करते हुए देखते है।  साथ ही साथ किसी  रिपोर्टर को रिपोर्टिंग करते हुए देखना या रेडियो जॉकी को सुनना , यह सब गतिविधि हम जरूर करते है।

BJMC Course

कई बार हम सोचते है काश हम भी इनकी जगह होते।  यदि आप भी ऐसा ही सोचते हो तो आज का ब्लॉग आप के लिए है।

आज हम आपको एक  ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे है जिसको करने के बाद आप भी मीडिया जगत में जा सकते है।

आज हम बात करने जा रहे है वो BJMC Course के बारे में।

BJMC Course का फुल फॉर्म क्या है ?

BJMC Course का फुल फॉर्म BACHELORS IN JOURNALISM AND MASS COMMUNICATION है ?

BJMC(बैचलर्स इन जर्नलिज्म एंड मास्स कम्युनिकेशन)क्या होता है।

बैचलर्स इन जर्नलिज्म एंड मास्स कम्युनिकेशन को BJMC के नाम से भी जाना जाता है। यह जॉर्नलिस्म और मीडिया इंडस्ट्री के क्षेत्र में 3  साल का अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है। इस कोर्स को 6  सेमेस्टर्स  में बांटा जाता है।

 BJMC के अंतर्गत कौन कौन से Course है

  • Bachelors of mass communication
  • Bachelors of arts in communication journalism
  • Bachelors of arts in journalism and mass communication digital field multimedia
  • Bachelors of science in journalism and mass communication
  • Bachelors of mass media
  • B . A journalism and mass communication
  • Bachelors or science in digital media innovation and mass communication
  • Bachelors of science in public relations and mass communication

BJMC Course की अवधि (Duration ) कितना होता है ?

इन सभी कोर्सेज की अवधि 3 वर्ष होती है। BJMC करने के लिए आप ऊपर दिए किसी भी कोर्स में एड्मिशन ले सकते है। यह सभी कोर्स अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है।

BJMC Course के लिए Entrance Exam पास करना जरुरी है ?

इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए कुछ कॉलेजेस एंट्रेंस एग्जाम लेते है वही कुछ कॉलेज मेरिट के आधार पर ही एडमिशन कर लेते है।

BJMC में एडमिशन के लिए जो एंट्रेंस एग्जाम लिए जाते है वह यह है —

  • JAMIA MILIA COMMON ENTRANCE TEST
  • INDIAN INSTITUTE OF JOURNALISM AND MASS COMMUNICATION
  • ANDHRA UNIVERSITY COMMON ENTRANCE EXAM
  • XAVIER INSTITUTE OF MASS COMMUNICATION ENTRANCE EXAM
  • SYMBOSIS INSTITUTE OF JOUNALISM AND MASS COMMUNICATION

BJMC  में एडमिशन लेने के लिए भारत में आयोजित होने वाले एंट्रेंस एग्जाम के यह कुछ उदाहरण है।  इन के अलावा भी बहुत सारी परीक्षा है जो की एडमिशन के लिए ली जाती  है।

BMJC कोर्स में एडमिशन के लिए जो मुख्या योग्यता क्या होनी चाहिए ?

  • आवेदक ने किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10 + 2  50  % अंको के साथ पास  किया होना चाहिए।
  • यदि आवेदक ऐसे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेता है जो की एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम लेते है तो ऐसे में आवेदक को एंट्रेंस एग्जाम पास करना भी जरुरी है।
  • यदि आवेदक विदेश में पढ़ना चाहता है तो IELTS ,TOEFL जैसे अंग्रेजी भाषा के टेस्ट पास करना भी जरुरी है।
  • अब हम बात करने जा रहे की BJMC में एडमिशन लेने के लिए क्या प्रक्रिया होती है ।
  • आवेदक ने अपनी 12  कक्षा पूरी कर ली हो।
  • आवेदक जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहता है उसकी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करे तथा उसके लिए अप्लाई करे।  यह प्रवेश परीक्षा कोई भी हो सकती है जैसे की IPU , CET , DUET आदि।
  • प्रवेश परीक्षा के आधार पर सभी आवेदकों की मेरिट बनती है।  मेरिट में चुने गए बच्चो को एडमिशन के लिए बुलाया जाता है।

इस प्रकार से Student BJMC में एडमिशन ले सकते है।

BJMC के लिए इंडिया के बेस्ट कॉलेज कोनसे है ?–

  • Indian institute of mass communication , delhi
  • Makhanlal chaturvedi university , Bhopal
  • Banaras hindu university
  • Guru Govind indraprastha university delhi
  • Delhi university
  • Bhartiya Vidhya bhawan , delhi
  • Maharaj siyaji Rao university , vadodara
  • Allahabad university
  • Guru Ghasiram university , Chhattisgarh
  • Hyderabad university
  • Andhra university
  • Anna university
  • Bundelkhand university , Jhansi

BJMC  करने के बाद दुनिया के बेस्ट न्यूज़ चैनल जो की आपको हायर करेंगे –

  • CNN NEWS
  • BBC NEWS
  • FOX NEWS
  • SKY NEWS
  • AL JAZEERA NEWS
  • MSNBC NEWS

BJMC Course   करने के बाद India में बहुत स्कोप है।  यदि आप BJMC Course करते है तो India के कई सारे बेस्ट न्यूज़ चैनल आपको हायर करेंगे जो की इस प्रकार है।

  • HT MEDIA
  • ABP NEWS
  • JAGRAN PRAKASH GROUP
  • STAR INDIA
  • DOORDARSHAN
  • OUTLOOK
  • THE HINDU
  • INDIAN EXPRESS
  • ZEE NEWS
  • TIMES OF INDIA
  • INDIA TODAY
  • THE PIONEER
  • NEWS 18
  • NDTV
  • HINDUSTAAN TIMES
  • THE WIRE
  • NEWS LAUNDRY

BJMC Course को करने के बाद आपको जो जॉब प्रोफाइल मिलेगी  वह यह है —

  • TV न्यूज़ रिपोर्टर
  • न्यूज़ चैनल में एंकर
  • न्यूज़ चैनल में कैमरामैन
  • न्यूज़ चैनल में वीडियो एडिटर
  • न्यूज़ चैनल में कंटेंट राइटर
  • न्यूज़ पेपर   में रिपोर्टर
  • न्यूज़ पेपर में एडिटर
  • कंटेंट राइटर
  • वेब पोर्टल में कंटेंट राइटर
  • फिल्म एंड TV स्क्रिप्ट राइटर
  • स्क्रीन प्ले राइटर
  • फिल्म डायरेक्टर
  • फिल्म आर्ट डायरेक्टर
  • सिनेमेटोग्राफी

BJMC  एक बहुत अच्छा करियर ऑप्शन है जिसे की आप 12  वी के बाद कर सकते है। 3  साल में इस कोर्स को करने के बाद आपको बहुत जल्दी ही एक अच्छी आय की नौकरी आसानी से मिल सकती है।

ये भी पढ़े

educationaim.in