Beautician course in Hindi – हिंदी में पूरी जानकारी।

नमस्कार दोस्तों Beautician Course आज के समय बहुत ज़रूरी है क्यों कि आज हर कोई बहुत सुंदर दिखना चाहता है लेकिन सुंदर दिखने के लिए लोग ब्यूटी पार्लर जाते है और बहुत सारा पैसा खर्च करते है।

और आज कल Girls और Women को ब्यूटी पार्लर की लत सी लग गई है क्यों कि कोई शादी या पार्टी हो जिसमें इनको सजना हो तो सबसे पहले इनको ब्यूटी पार्लर दिखाई देता है।

और अपने आप को सुंदर दिखाने के लिए ब्यूटी पार्लर में बहुत सारा पैसा खर्च करती है और इसमें सबसे अधिक Profit Beautician को होता है।

क्यों कि जो ब्यूटी पार्लर करती है वो बहुत सारा पैसा कमाती है और ये कमाई कोई भी कर सकता है इस प्रकार की कमाई करने के लिए Beautician course करना होगा।

Beautician Course करने के बाद आप शादी और कोई भी Function में बहुत सारे पैसे कमा सकते है

What is beautician course in Hindi? (ब्यूटीशियन कोर्स क्या है?)

Beautician का मतलब होता है सुंदर दिखना देखा गया है कि सुंदरता भगवान की देन है।और उसको बनाए रखना आपके ऊपर निर्भर करता है या तो आप अपने खाने का ध्यान रखें।

और समय समय पर मेकअप करते रहे। मेकअप दो प्रकार से किया जा सकता है एक तो आप घर रहकर मेकअप कर सकते है और दूसरा ब्यूटी पार्लर पर जाकर मेकअप करा सकते है।

ब्यूटी पार्लर में आपका Head (शिर) से लेकर पैर तक मेकअप करा सकते है जिसमें बहुत कुछ आता है। जो इस प्रकार है।

Beautician course in Hindi - हिंदी में पूरी जानकारी।

जैसे:- Face Massage, Pedicure, Haircutting, Waxing, Threading, Facial Face Pack, Eyebrow, Head Massage, Body Massage, Hair Styling, Hair Color, Cutting, Roller Sitting, Hair Spa, Nail Polishing, Mehndi, Clean up, Skin Structure, Veg peel आदि और भी कई काम किए जाते है।

what is the required qualification for beautician course? (ब्यूटीशियन कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता क्या है?)

ब्यूटीशियन बनने के लिए कोई योग्यता की ज़रूरत नही है। ये तो केवल आप ब्यूटी पार्लर में जाकर Beautician Course कर सकते है।

इस Course को सीखने के लिए कोई आयु सीमा की ज़रूरत नही है। किसी भी उम्र का कोई भी व्यक्ति सीख सकता है। और रही बात Qualification की तो इसमें कोई स्पेशल Qualification की ज़रूरत नही है।

और यदि 10वीं या 12वीं  कक्षा पास की है तो आपके लिए बहुत अच्छा है क्यों कि आप मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं।और कोई item लाने में परेशानी होती है इसलिए पढ़ा लिखा होना बहुत ज़रूरी है।

How to do Beautician course (Beautician कोर्स कैसे करें?)

Beautician Course करने में 6 महीने से लेकर 1 साल का समय लगता है। इस Course में आपको Starting में Massage से लेकर मेकअप करना सिखाया जाता है।

जब आप ये सब कुछ सीख जाते है तो आपको Advance Training दी जाती है। इस Training में आपको अभ्यास हो जाता है।

जिससे आपको कोई भी काम करने में कोई परेशानी नही होती है। और आजकल कई जगह Training Centre खुल चुके है। जहां पर लड़कियों को ब्यूटी पार्लर का काम सिखाया जाता है।

और आज कल Beautician Course से Related भारत सरकार ने SIA योजना चालू की है जो PMKV के अंतर्गत आती है। ये योजना 16 जुलाई 2015 से शुरू हुई थी।

इस योजना की मदत से आप आसानी से कम पैसों में Beautician Course कर सकते है।और इस योजना के बारे में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की Original Website पर जाकर चेचक करें।

How to become a beautician? (ब्यूटीशियन कैसे बन सकते हैं?)

Beautician बनाना बहुत आसान है आप किसी भी ब्यूटी पार्लर में जाकर कोई भी कोर्स करके Beautician बन सकते है जिसमें आसानी से घर रहरकर काम कर सकते है।

What is the fees for beautician course? (ब्यूटीशियन कोर्स की फीस क्या है?)

Beautician Course की Fees हर जगह अलग अलग है क्यों कि जैसी City वैसी Fees और ये Institute के ऊपर भी निर्भर करता है। और आज के समय में कई Institute open हो चुके है।

जो काम Fees में अच्छे तरीक़े से सब कुछ सिखा रहे है।और इसमें पहले Fees भरनी होती है और कई Institute तो दो Part में Fees लेते है जिसमें एक साल का Course होता है

जो Institute 6 महीने का Course करता है उसकी फ़ीस लगभग 20 हज़ार से लेकर 30 हज़ार होती है।और जो Institute एक साल का Course करता है उसकी फ़ीस लगभग 40 हज़ार से लेकर 50 हज़ार के बीच होती है।

What is the salary of a beautician?(ब्यूटीशियन का वेतन कितना होता है?)

Beautician का वेतन उसकी Training और अभ्यास के ऊपर निर्भर करता है और ये भी निर्भर करता है कि आप किस Company में काम कर रहे है

अगर कोई New Company है तो वो काम वेतन देगी और यदि कोई कम्पनी पुरानी है और बड़ी है तो वो अधिक वेतन देगी। इसमें वेतन कम से कम 15 हज़ार से लेकर 40 हज़ार के बीच में आसानी से मिल जाता है।

और यदि खुद का ब्यूटी पार्लर खोल लेता है तो उसका वेतन उसके कम ऊपर निर्भर करता है और इसमें उसके पास पैसे कमाने के दो तरीक़े होते है जिनमे से एक तो Training देकर कमाना और एक ग्राहक से कमा सकते है।

ये भी पढ़े

ब्यूटीशियन में कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?

बीएससी ब्यूटी और Cosmetology ये दोनो कोर्स बहुत अच्छे है ये तीन साल और छह महीने का है

क्या Beautician का अच्छा जॉब है

जी हाँ Beautician का अच्छा जॉब है

1 thought on “Beautician course in Hindi – हिंदी में पूरी जानकारी।”

Leave a Comment