BDS Course भारत में या किसी भी देश में बहुत ज़रूरी है इसके कई फ़ायदे है लेकिन देखा जाए तो Course तो कई है फिर भी आज के समय में ऐसा देखा जाता है कि युवा अपने भविष्य को लेकर सजग हो जाते हैं और कुछ अच्छा करने के लिए हमेशा प्रोत्साहित रहते हैं।

कई बार ऐसा भी होता है कि युवा वर्ग अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते और उन्हें यह भी समझ नहीं आता कि वह कौन सा कोर्स करें और यह कोर्स सही दिशा में लेकर जाएगा या नहीं और इस Course से क्या फ़ायदा होगा।

bds course kya hai in hindi

बीते कुछ दशकों में देखा गया है कि मेडिकल के क्षेत्र में एक नई क्रांति आई है जहां विभिन्न प्रकार के कोर्स के माध्यम से अपने भविष्य को संवारा जा सकता है। ऐसे में आज हम आपको BDS Course के बारे में उचित जानकारी देने वाले हैं ताकि समय रहते ही आप भी अपना भविष्य सुधार सकें।

क्या होता है BDS course ?

BDS Course एक ऐसा कोर्स है जिसके माध्यम से आप अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी करते हुए आगे बढ़ सकते हैं, दरअसल यह एक बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) का कोर्स है

जिसे हिंदी में दंत शल्य चिकित्सा स्नातक भी कहा जाता है। अगर इसकी बात की जाए तो यह एक अंडर ग्रैजुएट कोर्स होता है जो लगभग 5 से 6 सालों का होता है और जिस में दंत चिकित्सा से संबंधित जानकारी दी जाती है।

BDS का फुल फॉर्म :

बीडीएस का फुल फॉर्म “बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी” है जो अंडरग्रैजुएट कोर्स के अंतर्गत आता है जिसके बाद 1 साल की इंटर्नशिप भी दी जाती है।

BDS Course करने का उद्देश्य

सामान्य रूप से देखा जाता है कि हमारे दैनिक जीवन में भी हमें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है और हम ना चाहते हुए भी  शारीरिक रूप से परेशान रहने लगते है। ऐसे में हम अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के बारे में जानकारी नहीं रख पाते और कोई ना कोई गड़बड़ी कर बैठते हैं।

ऐसे में अगर आप BDS Course करने से निश्चित रूप से ही आप अपने शरीर से संबंधित मुख्य समस्या अर्थात दंत समस्या को समझ सकते हैं और उसका निवारण भी कर सकते हैं। कई बार ऐसा देखा जाता है कि किसी प्रकार की दंत समस्या होने पर हम उसका घरेलू इलाज करने लगते हैं

लेकिन सही निवारण नहीं कर पाते। ऐसे में BDS Course कर लेने वाले चिकित्सकों से अगर उचित सलाह लेते हैं, तो हम अपनी समस्या को जल्द से जल्द सुलझा सकते हैं।

ऐसी स्थिति में अगर BDS का Course किया जाए तो निश्चित रूप से ही अपने दांत की समस्याओं को जड़ से खत्म किया जा सकता है और यही इस कोर्स का उद्देश्य है कि हम अपनी छोटी से छोटी समस्याओं को भी समझ कर उसे दूर कर सकें।

BDS Course करने की शैक्षणिक योग्यता :

अगर आप BDS Course करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास कुछ शैक्षणिक योग्यताओं का होना आवश्यक है ताकि आसानी से ही आप इस क्षेत्र में आगे बढ़ सके।

  1. इस कोर्स को करने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं की कक्षा में फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी का चुनाव करना होगा साथ ही साथ इंग्लिश सब्जेक्ट होना भी अनिवार्य है।
  2. अगर आप 12वीं की परीक्षा उत्तरण कर चुके हैं तो ऐसी स्थिति में आपको 12वीं में कम से कम 50% अंक लाना आवश्यक है।
  3. BDS की पढ़ाई करने के लिए यह भी देखा जाता है कि नीट एंटरेंस एक्जाम लिया जाता है साथ ही साथ और भी कई प्रकार के एंट्रेंस एग्जाम होते हैं जिनको भी पास करना अनिवार्य माना गया है।
  4. इसके अलावा आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक है तो ऐसी स्थिति में ही आप BDS Course करने के लिए पात्र होते हैं।

BDS Course के दौरान पढ़ाया जाने वाला विषय

अगर आपने भी BDS Course करने के बारे में सोच रखा है, तो ऐसे में आप कुछ मुख्य विषयों की जानकारी  प्राप्त कर सकते है

  1. Orthodontics
  2. Oral pathology and oral microbiology
  3. Oral and maxillofacial
  4. Human oral anatomy, physiology,histology and tooth morphology
  5. Materials used in dentistry
  6. Human physiology

कैसे किया जा सकता है BDS Course ?

अगर आप भी ऐसा कोर्स करना चाहते हैं लेकिन आपको इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है, तो ऐसी स्थिति में हम आपको पूरी जानकारी देने को बिल्कुल तैयार है

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको 12वीं सी कक्षा में फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी के साथ पढ़ाई पूरी करनी होगी साथ ही साथ  अंग्रेजी होना भी आवश्यक माना गया है।
  2. जब आप 12वीं की परीक्षा उत्तरण कर लेंगे उसके बाद आपको बीडीएस कोर्स में प्रवेश करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। एंट्रेंस एग्जाम अलग अलग राज्य में होता है जहां पर आप उचित नंबर हासिल करके एक अच्छा कॉलेज भी प्राप्त कर सकते हैं।
  3. आपको कोशिश करनी होगी कि एग्जाम के पहले आप कड़ी मेहनत करते हुए सही तरीके से एग्जाम दे और सरकारी सीट प्राप्त करें।
  4. अगर किसी स्थिति में आपको सरकारी सीट प्राप्त नहीं होती है तो आपको प्राइवेट सीट से काम चलाना पड़ेगा और आप प्राइवेट कॉलेज से भी पढ़ाई करके अपने लिए बेहतर भविष्य का चुनाव कर सकते हैं।

BDS Course की फीस :

आज के समय में हर कोर्स काफी महंगा माना जाता है क्योंकि इसके पीछे कई तरह के इक्विपमेंट का भी रखरखाव होता है। ऐसे में अगर आप भी इस कोर्स को करते हैं, तो आपको कॉलेज के हिसाब से ही फीस अदा करना होता है

क्योंकि इसके लिए हर कॉलेज में अलग-अलग फीस निर्धारित होती है। अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से BDS Course करना चाहे तो ऐसी स्थिति में कम फीस होती है और अगर आप प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो आपकी फीस कुछ हद तक ज्यादा होती है।

लेकिन फिर भी अगर हम मोटे तौर पर बात करें तो बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स मतलब बीडीएस की फीस लगभग ₹300000 से लेकर ₹500000 सालाना होती है लेकिन अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से यह कोर्स करते हैं तो आपकी फीस कुछ हद तक कम हो सकती है।

BDS Course करने के कुछ विशेष फायदे :

अगर आप बीडीएस जैसा कोर्स करना चाहते हैं, तो निश्चित रूप से ही आपके लिए फायदेमंद होगा क्योंकि इससे आप लोगों को भी फायदा दे सकेंगे।

  1. BDS Course करने के बाद आप आत्मनिर्भर होकर खुद का क्लीनिक खोल सकते हैं या फिर किसी सरकारी कॉलेज में भी नौकरी कर सकते हैं।
  2. BDS Course करने के बाद आप अपने आगे की पढ़ाई को भी जारी रख सकते हैं जिसके बाद आपको अच्छी नौकरी मिल जाती है।
  3. जब भी आप बीडीएस का कोर्स  करते हैं, तो आपके सामने भविष्य की कई और संभावनाएं खुल जाती हैं।
  4. बीडीएस डॉक्टर बनना कई लोगों का सपना होता है। ऐसे में आप इस कोर्स को कर के सपने को पूरा कर सकते हैं।

BDS Course करने के बाद मिलने वाली जॉब की अवसर :

अगर आप बीडीएस का कोर्स करते हैं, तो इसके बाद आपको कुछ मुख्य चुनाव के अवसर प्राप्त होते हैं जिसके बाद आप खुद को स्थापित कर सकते हैं

  1. डेंटल सर्जन
  2. मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर
  3. पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट
  4. डेंटल असिस्टेंट
  5. प्राइवेट प्रैक्टिशनर
  6. सेल्स रिप्रेजेंटेटिव
  7. मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव
  8. कंसलटेंट
  9. पैथोलॉजिस्ट

बीडीएस कोर्स के बाद मिलने वाली सैलरी :

अगर आप किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से बीडीएस का कोर्स करते हैं तो ऐसी स्थिति में आपकी सैलरी भी काफी हद तक अच्छी ही मानी आती है,

जहां पर आप को शुरुआती समय में लगभग ₹25000 से लेकर ₹30000 प्राप्त होते हैं वही धीरे-धीरे अनुभव बढ़ने पर यह लगभग ₹50000 महीना हो सकता है।

12वीं के बाद डेंटल संबंधित कोर्स :

अगर आप 12वीं के बाद कोई डेंटल कोर्स करना चाहे तो यह भी आपके लिए आसान प्रक्रिया है जिसमें आपको कोर्स के माध्यम से आगे बढ़ सकते हैं।

  1. बैचलर ऑफ डेंटल साइंस
  2. बैचलर ऑफ ओरल हेल्थ
  3. बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी
  4. बीडीएस ऑनर्स डेंटिस्ट्री

बीडीएस में स्नातक के बाद के मुख्य सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स

  1. मास्टर आफ डेंटल साइंस
  2. एमएससी इन डेंटल टेक्नोलॉजी
  3. एमएससी इन क्लिनिकल डेंटिस्ट्री
  4. पेडोडोंटिक्स फॉर प्रीवेंटिंग डेंटिस्ट्री
  5. डिप्लोमा इन डेंटल मैकेनिक
  6. डिप्लोमा इन डेंटल ऑपरेटिंग रूम असिस्टेंट
  7. Diploma in dentist technician
  8. डिप्लोमा इन डेंटल टेक्नोलॉजी

भारत में बीडीएस कोर्स के लिए मुख्य कालेज

ऐसे तो आप बीडीएस कोर्स को किसी भी कॉलेज से कर सकते हैं लेकिन अगर आप चाहे तो भारत के शीर्ष कॉलेजों से करके आप कहीं ज्यादा भविष्य को सुरक्षित रख सकते हैं जो मुख्य हैं

  1. एसआरएस डेंटल कॉलेज चेन्नई
  2. सविता इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्नोलॉजी साइंसेज चेन्नई
  3. Absm Institute of Dental Sciences Mangaluru
  4. Shri Ramchandra Institute of Higher Education and Research Chennai
  5. डॉ डी वाय पाटील विद्यापीठ पुणे
  6. मौलाना आजाद आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली
  7. श्री रामचंद्र स्टेट्यूट आफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च चेन्नई
  8. जामिया मिलिया इस्लामिया
  9. नायर हॉस्पिटल डेंटल कॉलेज मुंबई
  10. Manipal College of Dental Sciences Udupi

भारत में बढ़ता हुआ बीडीएस कोर्स के लिए युवाओं का रुझान

आज के समय में हमारे देश के युवाओं के लिए कई साधन उपलब्ध है जहां से वे अपनी राह भटक सकते हैं लेकिन अगर आप गौर करेंगे तो युवा जिम्मेदार होते हुए भी आगे बढ़ रहे हैं और आने वाली किसी भी मुसीबत को दूर करने में सक्षम है।

ऐसे में हम ध्यान देंगे कि पिछले कुछ दशकों में अब युवाओं का रुझान बीडीएस कोर्स की तरफ काफी हद तक बढ़ चुका है। ऐसे में अब किसी पर डेंटल कॉलेज में सीट खाली नहीं रहती है और युवाओं को भी इस दिशा की ओर अग्रसर देखा जाता है जहां पर भी आगे बढ़कर अपने भविष्य को संभालते हुए बीडीएस की राह पर चलते नजर आते हैं।

अंतिम शब्द

इस प्रकार से आज हमने आपको बीडीएस कोर्स से संबंधित जानकारी दी है जो कहीं ना कहीं आपके लिए भी फायदेमंद हो सकती है और आप उसे शेयर कर सकते हैं। बीडीएस  ऐसा कोर्स है जो आपके राह में आने वाली मुसीबतों को दूर करते हुए आपकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करता है

साथ-साथ बहुत जल्द ही आपको भी स्थापित करता है। ऐसे में यह देखा जाता है कि बीडीएस कोर्स निश्चित रूप से ही भविष्य को संवारने हेतु आवश्यक और महत्वपूर्ण माना गया है।

यह भी पढ़े 

educationaim.in