नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि आज के समय में हम इंसानों की शारीरिक स्थिति पहले से ज्यादा कमजोर हो चुकी है। ऐसी स्थिति में हमें खुद के शारिरीक महत्व को समझना होगा। आपने गौर किया होगा कि जब भी हमारे साथ कोई दुर्घटना हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में हमारे अंगों को नुकसान होता है और उन अंगों को नुकसान से बचाने के लिए ऑपरेशन का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में किसी भी ऑपरेशन से जुड़े हुए टेक्निशियन कोर्स को करने में नियमित रूप से ही आपकी आमदनी अच्छी होती है और आप एक अच्छे मुकाम पर खड़े होते हैं ।

Operation Theatre Technician कोर्स क्या है?

यह एक मेडिकल संबंधी कोर्स है, जो नियमित रूप से इस बात की जानकारी देता है कि ऑपरेशन थिएटर में ऑपरेशन के पूर्व किस प्रकार की उपकरणों का उपयोग किया जाता है साथ ही साथ उन सभी उपकरणों की देखभाल हेतु ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन कोर्स में जानकारी दी जाती है।

Operation Theatre Technician Course

इसके अतिरिक्त ऑपरेशन थिएटर कोर्स में ऑपरेशन के बाद होने वाली सावधानियों को भी समझाया जाता है ताकि मरीज को किसी प्रकार का नुकसान ना हो और वह सही होकर जल्द से जल्द अपने घर जा सके।

Operation Theatre Technicianकोर्स करने का उद्देश्य:

सामान्य रूप से इस कोर्स को करने का मुख्य उद्देश्य उचित जानकारी के साथ सावधानी रखना है। कई बार ऐसी स्थिति होती है कि मरीज के घरवालों को सही जानकारी नहीं होती यहां तक की लापरवाही होने का भी अंदेशा होता है। अगर नियमित रूप से रहकर ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन का कोर्स किया जाता है तो फिर ऑपरेशन के पहले और बाद में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती और सही तरीके से सावधानियां रखकर अपने काम को किया जा सकता है।

Operation Theatre Technicianकोर्स के लिए विशेष योग्यता :

अगर आप भी यह कोर्स को करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ मुख्य विशेषताओं को ध्यान में रखना होगा जो मुख्य हैं

  1. इस कोर्स को करने के लिए आप अपनी पढ़ाई विज्ञान विषय से करना होगा जहां 12वीं में आपके 50% से ज्यादा अंक होना आवश्यक है।
  2. इस कोर्स को करने के लिए कम से कम 18 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है। अगर आप किसी कारणवश इस से कम आयु के होते हैं तो आपका प्रवेश निरस्त हो सकता है।
  3. अगर आप सच्चे मन से ही इस कोर्स को करना चाहते हैं, ऐसी स्थिति में ही आपको आगे बढ़कर इस कोर्स तो करना होगा।
  4. इसके अलावा अगर आप अपने आसपास के क्षेत्र से कोर्स करना चाहते हैं, तो भी पूरी जानकारी होनी चाहिए। कई बार ऐसा भी देखा गया है कि मेरिट लिस्ट के आधार पर भी एडमिशन होने लगते हैं तब आपको पूरी जानकारी लेकर ही इस कोर्स  में दाखिला लेना चाहिए।

Operation Theatre Technician कोर्स करने में लगने वाला समय :

अगर आपने ऑपरेशन थिएटर  कोर्स के बारे में सोच रखा है, तो ऐसी स्थिति में हम आपको बताना चाहेंगे कि यह पोस्ट डिप्लोमा और डिग्री दोनों तरीकों से हो सकता है। अगर आप इस कोर्स को डिप्लोमा के जरिए करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको 2 साल का समय देना होगा और अगर आप इस कोर्स को डिग्री के रूप में करना चाहते हैं, तब ऐसी स्थिति में 3 वर्ष का समय लग जाता है जिसमें सेमेस्टर के अनुसार परीक्षा आयोजित की जाती है। ऐसे में आप उस कॉलेज का चुनाव कर सकते हैं जहां पर आप के अनुसार कोर्स को कराया जाता है।

Operation Theatre Technician degree कोर्स के लिए मुख्य सिलेबस :

अगर आप ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन कोर्स करते हैं तो इसमें मुख्य रूप सिलेबस होता है जो कि अपने कार्य को आगे बढ़ाने के लिए सहयोगी होता है।

First year syllabus

  1. Physiology
  2. एनाटॉमी
  3. बायोकेमेस्ट्री
  4. पैथोलॉजी
  5. प्रिंसिपल ऑफ मैनेजमेंट
  6. बेसिक्स ऑफ कंप्यूटर

सेकंड ईयर सिलेबस

  1. क्लिनिकल माइक्रोबायोलॉजी
  2. अप्लाइड एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी
  3. Medicine outline
  4. मेडिकल एथिक्स
  5. Clinical Pharmacology
  6. प्रिंसिपल ऑफ एनेस्थीसिया

थर्ड ईयर सिलेबस

  1. Anaesthesia for specially surgeries
  2. बेसिक्स ऑफ सर्जरी
  3. Reasonal anaesthetic techniques
  4. सीएसएसडी प्रोसीजर

Operation Theatre Technician डिप्लोमा कोर्स के लिए मुख्य सिलेबस

फर्स्ट ईयर डिप्लोमा सिलेबस

  1. पैथोलॉजी
  2. एनाटॉमी
  3. फार्मोकोलॉजी
  4. Biochemistry
  5. फिजियोलॉजी
  6. प्रिंसिपल्स एंड प्रैक्टिस ऑफ सर्जरी
  7. माइक्रोबायोलॉजी
  8. स्टरलाइजेशन बेसिक डिसइन्फेक्शन एंड वेस्ट डिस्पोजल
  9. बेसिक ऑफ एनेस्थीसिया
  10. कंप्यूटर एंड डाटा प्रोसेसिंग

सेकंड ईयर डिप्लोमा  सिलेबस

  1. Equipment no how and maintenance
  2. गानोंकोलॉजी एंड ऑब्सटेट्रिक्स
  3. ऑर्थोपेडिक सर्जरी
  4. Paediatric surgery
  5. स्पेशल सर्जरी कॉमन ऑपरेशन एंड लाइंग ऑफ इंस्ट्रूमेंट
  6. प्लास्टिक सर्जरी
  7. यूरोलॉजी
  8. न्यूरो सर्जरी
  9. आप्थाल्मालॉजी
  10. ईएंटी

Operation Theatre Technician की कोर्स फीस

अगर आप यह कोर्स करना चाहते हैं तो इसके बारे में आपको जानकारी रखना आवश्यक है जिसमें टेक्निशियन कोर्स के डिप्लोमा फीस लगभग ₹5000 से लेकर ढाई लाख रुपए तक होती है जबकि अगर आप बैचलर डिग्री करते हैं, तो इसकी फीस कुछ ज्यादा मतलब ₹10000 से लेकर लगभग ₹6000 तक हो सकती है।

Operation Theatre Technician कोर्स करने के बाद मिलने वाले विकल्प :

अगर आप आॅपरेशन थियेटर टेक्निशियन का कोर्स कर चुके हैं और ऐसे में आपको समझ में नहीं आता कि आप किस दिशा की ओर जाएं तो ऐसे में कुछ मुख्य अवसर आपके पास उपलब्ध हैं जो मुख्य हैं

  1. ओटी टेक्निशियन
  2. सहयोगी सलाहकार
  3. Lab technician
  4. एनेस्थेटिक सलाहकार
  5. लेक्चरर

यह सभी विकल्प आपको मुख्य रूप से बेहतरीन हॉस्पिटल में प्राप्त हो सकते हैं साथ ही साथ अगर आप लेक्चरर के लिए जाना चाहते हैं, तो आपको कई सारे कॉलेज में जा सकते है, जहां आप अपने काम को आगे बढ़ा सकते हैं।

Operation Theatre Technician का कोर्स करने के लिए प्रसिद्ध कॉलेज :

अगर आप यह कोर्स करना चाहते हैं, तो इसके हम आपको भारत के कुछ मुख्य कॉलेज के बारे में जानकारी देने वाले हैं

  1. llMT University
  2. सिंबायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज पुणे
  3. महरिशी मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी मुल्लाना
  4. Jaipur National University
  5. King George Medical University
  6. East Point Group of Institutions
  7. मणिपाल कॉलेज ऑफ़ हेल्थ प्रोफैशंस मणिपाल
  8. महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंसेज

Operation Theatre Technicianके बाद मिलने वाली सैलरी :

अगर आप इस मुख्य कोर्स को करते हैं, तो यहां पर आपको शुरुआत में लगभग ₹15000 महीने से लेकर ₹30000 महीने आसानी से प्राप्त होते हैं लेकिन धीरे-धीरे करके यह सैलरी बढ़ भी सकती है।

FAQ

  1. ऑपरेशन थिएटर कोर्स क्या है?

जब भी किसी प्रकार का ऑपरेशन किया जाता है तो उससे पहले कई प्रकार की तैयारियां की जाती है। इस तैयारी को पूरा करने में काफी मेहनत और समय लगता है जिसके लिए ऑपरेशन थिएटर को उपलब्ध कराया जाता है ताकि किसी प्रकार की लापरवाही ना हो सके और कहीं तरीके से इलाज किया जा सके।

  • क्या यह कोर्स करने से जॉब की गारंटी मिलती है?

जी हां अगर आपने ऑपरेशन थिएटर technician कोर्स किया है, तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो जाता है क्योंकि हर हॉस्पिटल या क्लीनिक में ऐसे प्रोफेशनल की आवश्यकता होती है।

  • इस कोर्स को करने के लिए आवश्यक आयु सीमा क्या है?

अगर आप यह कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तभी आप कोर्स को कर पाएंगे।

ये भी पढ़े

educationaim.in