आजकल हर बच्चा अपनी पढ़ाई/ करियर को लेकर जागरूक है। कुछ बच्चों ने डॉक्टर, Income Tax Officer, इंजीनियरिंग ,आर्किटेक्ट आदि कोर्स सोच रखे होते हैं तो कुछ बच्चे कौन सा करियर का चुनाव करें ? ऐसी असमंजता में भी रहते है।

बहुत से अभ्यार्थियों का सपना होता है इनकम टैक्स ऑफिसर बने और देश की सेवा में सहयोग दें। वैसे तो छात्रो की पहली पसंद IAS बनना और दूसरी पसंद ITO बनना।

Income Tax Officer

कितनी ही बार Income Tax Officer बनने का सपना पूरा नही हो पाता।इसका कारण है-अधूरी तैयारी,सही मार्गदर्शन का न मिलना आदि ।इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए कठिन परिश्रम के साथ सही मार्गदर्शन की भी बहुत आवश्यकता होती है। चूँकि इनकम टैक्स ऑफिसर की नौकरी को लोग रौबदार नौकरी के रूप मे भी देखते है।

इस आर्टिकल में आप “इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने “के बारे में विस्तृत जानकारी पढ़ेंगे ,जो आपके कैरियर के चयन में सहायता प्रदान करेगी।

सबसे पहले हम जानेंगे –

Income Tax (इनकम टैक्स) क्या होता है?

इनकम टैक्स भारत सरकार का एक प्रमुख रेवेन्यू सोर्स है ।जो उम्मीदवार इनकम टैक्स ऑफिसर बनना चाहते हैं वह मानसिक(mentally) और शारीरिक (physically)फिट होना चाहिए, साथ ही उनकी तार्किक क्षमता(logical ability)काफी अच्छी होनी चाहिए ।

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने का इच्छुक भारत का नागरिक होना चाहिए।

इनकम टैक्स मतलब आपकी आय पर लगने वाला कर।

जो हर आदमी के लिए भुगतान करना अनिवार्य है ।यह भारतीय केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा  रहे डिपार्टमेंट सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस(CBDT) के इनकम टैक्स संबंधित मामलों से जुड़ा हुआ है।

इनकम टैक्स ऑफिसर(ITO) यानी आयकर अधिकारी। इनकम टैक्स ऑफिसर एक आधिकारिक पद है। इनकम टैक्स ऑफिसर की जिम्मेदारी है

👉वास्तविक आय के अनुसार  जमा किए गए टैक्स की जांच करना।

👉 यदि कोई बकायेदार /डिफाल्टर है तो उन्हें टैक्स भरने के लिए विवश करना।

👉 इनकम टैक्स ऑफिसर प्रत्यक्ष करो (Direct tax) के कलेक्शन और प्रोसेसिंग को देखने का काम भी करते हैं।

👉 सीमा शुल्क और एक्साइज (excise) अधिकारियों के साथ गुड्स एंड सर्विस टैक्स अधिकारी सरकार के अन्य इनडायरेक्ट ( indirect tax) टैक्स के अर्जन का ध्यान रखता है । उनके पास कर कानूनों को लागू करने और कानूनों के उल्लंघन की जांच करने की शक्ति होती है।

इनकम टैक्स विभाग-

इनकम टैक्स ऑफिसर की नौकरी में डेस्क और फील्ड दोनों तरह के काम होते हैं। इनकम टैक्स विभाग में नौकरी के लिए दो अलग -अलग विभाग है ।

1- ASSESSMENT DEPARTMENT:

ASSESSMENT DEPARTMENT में काम करने वाले ऑफिसर इनकम टैक्स से संबंधित डेस्क जॉब को देखते हैं। इसके अलावा टैक्स रिफंड के दावे ,टीडीएस (TDS), इनकम टैक्स की चोरी आदि शिकायतों को देखना होता है।

2- NON ASSESSMENT DEPARTMENT:

NON ASSESSMENT DEPARTMENT में छापेमारी वाली टीम होती है ।इसका काम पूरी तरह से फील्ड वर्क है। जिसके कारण इस टीम में शामिल ऑफिसर को अतिरिक्त घंटो तक काम करने के लिए तैयार रहना पड़ता है।

Income Tax Officer कैसे बने ?

एक इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए कोन सी परीक्षा देनी होती है ? कौन से विषयों का चयन करना होता है? एग्जाम पैटर्न कैसे होती है? सैलरी क्या होती है? आदि प्रश्नों का जवाब निम्नलिखित है-

भारत सरकार 5 लाख से अधिक वार्षिक आय प्राप्त करने वालों से इनकम टैक्स लेती है। टैक्स रेट के हिसाब से टैक्स का भुगतान करना पड़ता है।

👉किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएशन की डिग्री लेना अनिवार्य है चाहे पासिंग मार्क्स ही आए हो ।

वाणिज्य(commerce), विज्ञान (science)या कला (arts) किसी भी स्ट्रीम में आप ग्रेजुएशन कर सकते हैं अर्थात किसी भी विषय को चुन सकते है।

👉आयकर विभाग में ऑफिसर बनने के लिए एसएससी सीजीएल (SSC CGL) COMBINED GRADUATION LEVEL Exam पास करना होता है ।

एग्जाम में बैठने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरना पड़ता है जो प्रतिवर्ष इनकम टैक्स ऑफिसर की भर्ती के लिए एसएससी सीजीएल एक्जामिनेशन द्वारा वितरित होता है।

एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद एग्जाम होती है।

Exam चार चरणो  में होती है। यह तीन चरण TIER-I ,II ,III Iv के नाम से जानी जाती है।

पहले चरण –  TIER 1 में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और हर एक प्रश्न के सही होने पर 2 अंक मिलते है यानि 200 अंक का प्रश्न पेपर होता हैं |

Income Tax Officer Exam में कितने Subject होते है ? 

1. General Intelligence and Reasoning (सामान्य बुद्धि और तर्क)

2. General Awareness (सामान्य जागरूकता)

3. Quantitative Aptitude (मात्रात्मक योग्यता)

4. English Comprehension (अंग्रेजी कॉम्प्रिहेंशन)।

दूसरा चरण –  TIER 2 में 2 पेपर हल करने होते हैं और प्रत्येक पेपर के लिए 2 घण्टे का  निर्धारित समय मिलता हैं। इन 2 पेपरों में

1. Quantative Aptitude

2. English language and Comprehension .

प्रत्येक पेपर 200 अंक का होता है। यह परीक्षा CBT मोड़ यानि कंप्यूटर आधारित होती है।

तीसरा चरण – TIER 3 में 1 पेपर होता हैं जिसे Descriptive paper

कहते हैैं ये परीक्षा लिखित(written exam)में होती है यानि की यह  ऑफलाइन (offline)माध्यम से होती है |

चौथे चरण – TIER 4 में CPT और DEST टेस्ट होते हैं जो की Qualifying Nature होते हैं मतलब इसे सिर्फ पास करना होता है इसके अंक नही जोड़े जातें।

DEST-उम्मीदवार को ENGLISH मे कम्प्यूटर पर 15 मिनट मे 2000 शब्द टाइप करना आवश्यक है।यह परीक्षा एक उम्मीदवार के लेखन कौशल की जांच करने के लिए होती है।

CPT- इस टेस्ट मे वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट और स्लाइड को बनाने मे उम्मीदवार की निपुणता की जांच होती है।

यह चारो चरणों को पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DOCUMENT VERIFICATION)होता है। मेरिट लिस्ट में आए हुए नाम को इनकम टैक्स ऑफिसर के लिए चुना जाता है।

इन चार परीक्षा में से दो परीक्षा ऑनलाइन होती है और तीसरी परीक्षा पेन पेपर मोड में होती है। और चौथी परीक्षा में कंप्यूटर संबंधित सवाल होते हैं।

Income Tax Officer की निर्धारित आयु (Age ) क्या होती है ?

SSC CGL के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 27 वर्ष तक होनी चाहिए ।भारत सरकार के नियमानुसार SC/ST उम्मीदवारों को 5 साल की छूट,OBC उम्मीदवारो को 3 साल की छूट व PWD उम्मीदवार के लिए 10 वर्ष की आयु छूट दी गई है।

Income Tax Officer की शारीरिक योग्यता क्या होती है ?

👉 पुरुष उम्मीदवार की हाइट(height)157.5 सेंटीमीटर होनी अनिवार्य है व उम्मीदवार की छाती फुलाई हुई 81 सेंटीमीटर होनी अनिवार्य है।

पुरुष उम्मीदवार को पैदल चलकर 15 मिनट में 1600 मीटर की दूरी तय करने तथा साइकिलिंग करते हुए 30 मिनट में 8 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है।

👉 महिला उम्मीदवार के लिए लंबाई (height) 152 सेंटीमीटर, वजन (weight) 48 किलोग्राम होना चाहिए।

महिला उम्मीदवार को पैदल चलकर 20 मिनट में 1 किलोमीटर की दूरी तय करने तथा साइकिलिंग करते हुए 20 मिनट में 3 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है।

👉 इनकम टैक्स ऑफिसर बनने का दूसरा तरीका है- यूपीएससी (UPSC) सिविल एग्जाम के माध्यम से IRS पद प्राप्त करना होता है ।UPSC एग्जाम साल में एक बार होती है। वैसे तो UPSC परिक्षा में बहुत ही कंपटीशन है और यूपीएससी एग्जाम पास करने के लिए मेहनत भी अधिक करनी होती है।

“कठिन है पर नामुमकिन नहीं”

💥 ऊपर दिए गए शारीरिक व शैक्षणिक योग्यता होने पर ही आप इस परीक्षा (SSC CGL) में भाग ले सकते हैं।

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए आपको CGL या  UPSC परीक्षा को पास करना ही होगा और वह तभी संभव है जब आप सही दिशा में परिश्रम कर रहे होते हैं।

उम्मीदवार को एग्जाम का पैटर्न और सिलेबस की पूरी जानकारी करनी चाहिए ताकि तैयारी अच्छे से हो सके। इसके अलावा आपको पिछले साल के पेपर भी हल करने चाहिए जिससे किस तरह से प्रश्न पूछे जाते हैं ,कितना समय हर एक प्रश्न को देना होता है- आदि की जानकारी हो जाए और पेपर निर्धारित समय में पूरा हो पाए।

इनकम टैक्स ऑफिसर की सैलरी क्या होती है ?

भारत सरकार द्वारा आयकर विभाग के सभी पदाधिकारियों की पोस्ट के लिए अलग-अलग सैलरी निर्धारित की गई है उसमें इनकम टैक्स ऑफिसर के लिए 9300₹ से 35000₹ प्रतिमाह तक है।

इसके साथ ही मेडिकल भत्ता,घर का किराया,ट्रांसपोर्ट बिल,फोन का बिल, बिजली का बिल भी दिया जाता है दूसरी सुविधाएं पोस्टिंग पर निर्भर करती है।

दोस्तो इस पोस्ट मे इनकम टैक्स ऑफिसर बनने से जुडी सारी जानकारी दी गई है।आप इस आर्टिकल को पढे और इनकम टैक्स ऑफिसर बनने की राह को आसान करे।मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन मे इनकम टैक्स ऑफिसर बनने की तैयारी शुरू करे और कामयाब बने।

यहाँ पढ़े

educationaim.in