दोस्तों Gnm Course एक ऐसा कोर्स है जिसे करने से बहुत अधिक फ़ायदा होता है। इस कोर्स को वो Students करते है जो Students मेडिकल के क्षेत्र में जाना चाहते है। इस कोर्स में मरीज़ों की देखभाल के बारे में बताया जाता है।
इस कोर्स को करने के बाद Students आधा Doctors बन जाता है और किसी भी मरीज़ की Emergency में आसानी से देखभाल कर सकता है। और इस कोर्स को करने से कई फ़ायदे है।
इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी गर्भवती महिला के हेल्थ के बारे में पूरी जानकारी आसानी से बता सकती है। और जो Students ये Course कर लेता है। उसे कभी किसी भी जॉब की कोई परेशानी नही होती है।
Contents
- 1 What is GNM Course? (GNM कोर्स क्या है?)
- 2 What is Full Form of GNM? (GNM फ़ुल फ़ॉर्म क्या है?)
- 3 GNM Course Subject (GNM कोर्स के लिए विषय)
- 4 How many years is the GNM course? (GNM कोर्स कितने साल का होता है?)
- 5 GNM Course Fees (GNM कोर्स की फ़ीस)
- 6 GNM Course Eligibility (GNM कोर्स के लिए योग्यता)
- 7 Salary After Doing GNM Course (GNM कोर्स करने के बाद वेतन)
What is GNM Course? (GNM कोर्स क्या है?)
GNM का मतलब होता है General Nursing and Midwifery मतलब जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी होता है। GNM एक Medical लाइन का का कोर्स है।
जिसे करने के बाद मेडिकल के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाते है और इस कोर्स को जो Students करता है। उसे किस भी Private या Government Hospital में आसानी से जॉब मिल जाती है।
What is Full Form of GNM? (GNM फ़ुल फ़ॉर्म क्या है?)
Full Form of GNM:- GNM को इंग्लिश में General Nursing and Midwifery के नाम से जाना जाता है।
इसमें G for General होता है और इसे हिंदी में जनरल कहते है। और इसका मतलब साधारण होता है। और N for Nursing होता है और इसको हिंदी में नर्सिंग के नाम से जाना जाता है।
M for Midwifery होता है और इसे हम हिंदी में मिडवाइफरी भी कहते है और इसका मुख्य कार्य गर्भवती महिला के साथ साथ शिशु की देखभाल करना होता है।
GNM Course Subject (GNM कोर्स के लिए विषय)
GNM Course के लिए हर Collage के Subjects लगभग समान रहते है।
How many years is the GNM course? (GNM कोर्स कितने साल का होता है?)
GNM Course कुल तीन साल 6 महीने का होता है जिसमें तीन साल में तीन सेमेस्टर होते है और ये सभी सेमेस्टर एक एक साल करके होते है।
जिनमे पढ़ाई से लेकर प्रैक्टिकल भी होता है। और इसमें प्रथम वर्ष में एक तिहाई पढ़ाई होती है और उसके साथ साथ Exam और Practicle भी होते है।
और अंतिम 6 महीने की इंटर्नशिप करनी होती है जो सभी Students को करना अनिवार्य है। और इसके बिना कोर्स पूरा नही होता है।
GNM Course Fees (GNM कोर्स की फ़ीस)
GNM Course कराने के लिए अलग अलग महाविद्यालय का अलग अलग फ़ीस है जिसमें सरकारी महाविद्यालय की फ़ीस लगभग एक लाख से लेकर एक लाख 50 हज़ार में पूरा Course हो जाता है।
वही Private महाविद्यालय का फ़ीस एक लाख से लेकर एक लाख 50 हज़ार एक साल का लेते है। फिर भी Private महाविद्यालय के Certificate की इतनी Value नही होती है।
GNM Course Eligibility (GNM कोर्स के लिए योग्यता)
GNM Course मेडिकल के क्षेत्र में सबसे अच्छा कोर्स है जिसे करने के बाद जॉब के बहुत सारे रास्ते खुल जाते है
और इस कोर्स को करने के लिए काम से कम योग्यता 10+2 होना बहुत ज़रूरी है। और उस Students के पास विज्ञान विषय होना बहुत ज़रूरी है।
और 10+2 में काम से 45% होना बहुत ज़रूरी है। और आयु सीमा भी लगभग 17 साल से लेकर 35 साल तक होना चाहिए।
और इस कोर्स के लिए अंग्रेज़ी के क्षात्र को अधिक प्राथमिकता अधिक दी जाती है। और यदि विदेश से कोर्स करना है तो अधिकतम देश सबसे पहले लोकल भाषा सिखाते है। तभी इस कोर्स में भाग ले पाते है।
Salary After Doing GNM Course (GNM कोर्स करने के बाद वेतन)
GNM कोर्स करने के बाद भारत में कम से कम वेतन 15 हज़ार से लेकर 20 हज़ार कोई भी हॉस्पिटल आसानी से दे देता है।
और यदि सरकारी नौकरी लग जाती है तो लगभग 50 हज़ार से लेकर 70 हज़ार तक आसानी से मिल जाते है।
और जड़ी इस कोर्स को करने के विदेश में नौकरी पाते है तो कम से कम 1000 हज़ार Doller से लेकर 5000 हज़ार Doller आसानी से मिल जाते है।
Hospital | सालाना वेतन INR |
Private Hospitals | 15 हज़ार से लेकर 20 हज़ार तक महीने मिलते है। और यदि जिस नर्स को अच्छा अनुभव तो उसे 25 हज़ार से लेकर 30 हज़ार तक आसानी से मिल जाते है। |
VIP Hospitals | इन Hospitals में नर्स को काम से काम 30 हज़ार और अधिक से अधिक 50 हज़ार आसानी से मिल जाते है। |
कॉलेज के टीचर | इसमें कॉलेज के ऊपर निर्भर करता है की कॉलेज कैसी है यदि किसी सरकारी कॉलेज का टीचर बनती है तो उसको कम से कम 90 हज़ार से लेकर 1 lakh वेतन हर महीना आसानी से मिल जाता है और यदि Private कॉलेज का टीचर को 40 हज़ार से 50 हज़ार महीना आसानी से मिल जाता है। |
सरकारी Hospitals | भारत में सरकारी Hospitals में नर्स का वेतन काम से काम 60 हज़ार और अधिक से अधिक 80 हज़ार तक आसानी से मिल जाता है। |
Home नर्स | Home नर्स अपने अनुभव के अनुसार अपनी फ़ीस लेती है कम से कम 70 हज़ार से लेकर 80 हज़ार आसानी से कमा लेती है। |
ये भी पढ़े
क्या GNM कोर्स सही है
जी हाँ GNM Course औरतों के लिए बहुत अच्छा है क्यों कि इस कोर्स को करने के बाद आसानी से कही पर भी नर्स का जॉब कर सकती है।
GNM नर्सिंग कौन कर सकता है?
किसी भी School से कक्षा 12 में विज्ञान विषय के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास की हो जो Students आसानी से ये Course कर सकता है।
जीएनएम से क्या बनते हैं?
इस कोर्स को करने के बाद नर्स बन सकते है और यदि आगे पढ़ाई करनी है तो मास्टर्स की Degree के लिए भी Apply कर सकते हैं।