Drug Inspector कैसे बने?, Drug Inspector क्या है? – हिंदी में पूरी जानकारी।

कैसे हो दोस्तो ! इस आर्टिकल में हम Drug Inspector क्या है वो जानेंगे और इसे बनने के लिए हमारे पास क्या Qualification होनी चाहिए।

आज के समय पर हर कोई जॉब पाना चाहता है और अधिक से अधिक पैसा कमाना चाहता है Drug Inspector की जॉब भी अच्छी है

और पैसा भी अच्छा मिलता है। और इस जॉब में इंसान की Value भी बहुत अच्छी होती है। लेकिन आज के समय में सरकारी नौकरी मिलना बहुत मुश्किल है।

What is Drug inspector? (Drug Inspector क्या होता है?)

Drug Inspector का मतलब होता है Drug निरीक्षक अधिकारी जो हर जगह पर Drug से रिलेटेड जो भी काम होता है। इसका निरीक्षण करता है और इस नौकरी में बहुत अधिक कम रहता है

ये नौकरी Central Drugs Standard Control Organisation के अंदर आती है और Central Drugs Standard Control Organisation को हम CDSCO भी कहते है।

ड्रग इन्स्पेक्टर को हिंदी में औषधि निरीक्षक कहा जाता है

What is the job of a drug inspector? (ड्रग इन्स्पेक्टर का क्या काम होता है?)

यह एक ऐसी जॉब है जिस में औषधि यानि मेडिसिन की जांच करना , कोई भी Drug (दवाई) बनाने वाली कंपनी पे देखरेख रखना, कोई कंपनी अपने यूनिट में जो दवाई बना रही है उसकी जांच करना होता है

ऐसे बहुत सारे कार्य होते है। यह एक फील्ड वर्क जॉब है। इस काम में बहुत ख़तरा होता है लेकिन ख़तरा तो सभी कम में होता है लेकिन फिर भी करते है। उसी प्रकार इस कम को भी लोग अच्छे तरीक़े से करते है।

What is the qualification required to become a Drug Inspector? (ड्रग इन्स्पेक्टर बनाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?)

औषधि निरीक्षक बनाने के लिए आपके पास BPharm की डिग्री होना आवश्यक है। और B Pharm करना ने के लिए 12वी कक्षा Physics, Biology और Chemistry  से उत्तीर्ण होना जरूरी है।

BPharm कोर्स की अवधि 4 साल होती है | Bpharm का कोर्स करने के लिए आपको एंटेरन्स Exam देना जरुरी होता है | इस Exam के आधार अपर आपको नामांकित कॉलेज या यूनिवर्सिटी में Admission मिलता है|

बी फार्म के आलावा आपने फार्मेसी और मेडिसिन में बैचलर डिग्री हासिल की है तो आप Drug Inspector बन सकते है |

यदि अपने माइक्रोबायोलॉजी में कोई स्पेशल डिग्री हासिल की है तो आप औषधि निरीक्षक बन सकते है।

What is age Limit For Drug Inspector? (Drug Inspector बनाने के लिए उम्र सीम क्या है ?)

औषधि निरीक्षक बनाने के लिए कम से कम उम्र लगभग 21 होनी चाहिए और अधिक से अधिक उम्र 30 साल की होनी चाहिए। इस अम के बीच आप कभी भी आप अपना Form Apply कर सकते है।

Drug Inspector बनाने के लिए कोनसी Exam देनी होती है?

औषधि निरीक्षक का exam UPSC और SPCL यानी STATE PUBLIC SERVICE COMMISSION दोनो द्वारा आयोजित की जाती है।

SPCL में हर कोई राज्य अपने प्रदेश में औषधि निरीक्षक की नियुक्ति के लिए EXAM आयोजित करता है ।

Drug Inspector कैसे बने?, Drug Inspector क्या है? - हिंदी में पूरी जानकारी।

औषधि निरीक्षक के लिए UPSC और SPSC यानि विभिन्न राज्य द्वारा आयोजित लोकायुक्त एग्जाम |

What is Drug inspector salary in India? (India में औषधि निरीक्षक कि सैलरी कितनी होती है ?)

India में class 1&2 ऑफिसर की सैलरी बहुत अच्छी होती है । नियुक्ति के वक्त 50,000 हज़ार से शुरू होती है और बाद में 1,50,000 महीना हो सकती है और अतरिक्त लाभ भी मिलते है ।

Is Drug Inspector Exam is tough? (क्या औषधि निरीक्षक परीक्षा कठिन है?)

वैसे तो सभी exam tough यानि मुश्किल होते है , पर आप सही मार्गदर्शन से तैयारी करते है तो आप निसंदेह कोई भी Exam में रैंक हासिल कर सकते है।

ड्रग इंस्पेक्टर एग्जाम की Preparation के लिए बेस्ट Books आप इन Links पर जाकर ख़रीद सकते है।

औषधि निरीक्षक बनाने के बाद आपको किन पदों पर नियुक्ति मिल सकती है ?

औषधि निरीक्षक बनाने के बाद आपको

  • Medical Reviewer
  • Drug Safety Officer
  • Drug Safety Associate

ये भी पढ़े

Which Degree best for औषधि निरीक्षक?

औषधि निरीक्षक बनाने के लिया आपके पास BPharm या Medicine science की डिग्री होनी अनिवार्य है ।

Leave a Comment